Revenue दो गुना और खर्चा चार गुना, फिर भी बिज़नेस को मिला Google का सहयोग।

WhatsApp Channel Join Now

गूगल के सहयोग को पानेवाले बिज़नेस Adda247 एक एडटेक (EdTech) कंपनी है। अनिल नागर और सौरभ बंसल ने Adda247 की स्थापना की है, जिसका मकसद इस वक़्त यूपीएससी और वर्नाक्यूलर सेगमेंट में अपने टेस्ट प्रेप और स्किलिंग सेगमेंट (test prep and skilling segment) में गुणवत समाधान प्रदान करे।

फाउंडर्स ने बताया कि उन्हें मुनाफे तक आने के लिए फाइनेंसियल ईयर 2025 तक का इंतज़ार लगेगा। सारे आयोजन में कंपनी का उद्देश्य शिक्षा में बेहतर सलूशन को दिलाने के साथ एक बिज़नेस की संरचना को नए तरह से प्रस्तुत करने का है।

इस कंपनी को गूगल का सहयोग उपलब्ध होने की वजह को समझने हम बिज़नेस की वर्तमान परिस्तिथि और योजना को जान्ने का प्रयास करते हैं।

WhatsApp Channel Join Now

एडटेक Adda247 बिज़नेस को गूगल का सहयोग प्राप्त है, क्योंकि वे tier 2 और lower tier शहरों की जरुरत समझकर विविध कोर्स के प्रेप टेस्ट और तैयारियों के माध्यम से पब्लिक सेक्टर बैंक, गवर्नमेंट डिपार्टमेंट और दी इंडियन रेलवेज जैसी परीक्षाओं के लिए तैयार करने में सहायक सलूशन को प्रस्तुत करते हैं।

उन्होंने UPSC और vernacular क्षेत्र में भी रूचि प्रस्तुत की है, जिससे भारत के प्रदेशों से लोग शिक्षा प्राप्त कर सकें। आगामी काल में NEET, JEE and skilling में भी व्यवसाय के कार्यक्रम को आयोजित करने फाउंडर्स का लक्ष्य बना हुआ है।

2X Revenue and 4X Expense EdTech Business Adda247 gets Google Support

EdTech Adda247 बिज़नेस के आकड़े और कार्यक्रम

एडटेक Adda247 बिज़नेस के पास 50 मिलियन मासिक एक्टिव यूजर और लगभग 2 मिलियन पेड यूजर हैं। इंटरनेट पर प्रस्तुत वित्तीय विवरण के अनुसार, एडटेक कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2022 में 28.33 करोड़ रुपये घाटा दर्ज किया था और वित्त वर्ष 2023 में 109.72 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है।

दोनों वर्ष की तुलना में लगभग 3.8 गुना अधिक नुक्सान इस वर्ष में पाया गया है। इस बीच, पिछले वित्त वर्ष में 64 करोड़ रुपये का रेवेन्यू रहा था जो इस वर्ष दो गुना होकर वित्त वर्ष 2023 में 129.65 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज हुआ है।

एडटेक Adda247 बिज़नेस में लगभग 60 से 70 प्रतिशत ह्यूमन रिसोर्स पर व्यय है जिसमें शिक्षकगण, तकनीक, एनीमेशन, और कॉर्पोरेट और सब कुछ शामिल है। कम मिलकर उनका खर्च ₹239.37 करोड़ को रिपोर्ट में प्रस्तुत किया गया है। फाइनेंसियल इंस्ट्रूमेंट के फेयर वैल्यूएशन के कारण notional expense रिपोर्ट में दिख रहे हैं।

उसके कारण बिज़नेस का मौजूदा खर्च ₹92.33 करोड़ से बढ़कर दिख रहा है। आगामी विचार पर चलते हुए बिज़नेस एक सच्चा समाधान प्रदान करने बाद बिज़नेस के अवसरों से बड़े मुनाफे बनेंगे और शिक्षा क्षेत्र में छात्रों की जरूरत पूरी करते हुए, उन्हें बेहतर भविषा का समाधान भी प्राप्त होगा।

WhatsApp Channel Join Now

Must Read:

Mukesh Ambani भारतीय Credit Card 133000 Crore के मार्केट में एंट्री लें SBI के साथ।

iPhone Search: Microsoft की 15 Billion Dollar की ऑफर, Google के साथ हुआ सौदा।

Mamaearth कंपनी IPO में Snapdeal Founders को होगा 100 गुना मुनाफा।

Conclusion

एडटेक Adda247 बिज़नेस में केवल कोविद के वाट गवर्नमेंट परीक्षाओं की कमी कारण कमी रही है। इसके अलावा बिज़नेस रेवेन्यू में हमेशा बढ़ौती रही है। एडटेक Adda247 ने यूट्यूब पर संकल्प नामक एक नया प्लेटफॉर्म शुरू करने वेस्टब्रिज कैपिटल समर्थित एक अन्य कंपनी फिजिक्सवल्लाह के पांच शिक्षकों को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

गुणवत टेक्नॉलजी और ह्यूमन रिसोर्स के साथ विलक्षण व्यवसाय की स्थापना में बिज़नेस ने काफी काम करते हुए नींव बनाई है। इस ही गतिविधियों को देखते हुए गूगल का सर्थन व्यवसाय के कार्यों को मिला है और आनेवाले २-३ कर्ष में वे IPO भी निकाल पाएंगे।

Loading poll ...

Leave a Comment

Top 6 Indian Cities With Highest Number of Billionaires List: All 6 New Judges of Shark Tank India Season 3 Shark Tank India New Judge: Who is Radhika Gupta? 10 Startups Backed By Ranveer Singh And Deepika Padukone Honasa Consumer’s IPO – Highlights, Offer Size, Objects