Elon Musk की स्टरलिंक जैसी सेवा Akash Ambani भारत में प्रस्तुत करेंगे।

WhatsApp Channel Join Now

आकाश अम्बानी ने रिलायंस जिओ की तरफ से इंडिया मोबाइल कांग्रेस में इंटरनेट सर्विस डेमो देते हुए भारत में इंटरनेट की क्षमताओं के विकास को प्रदर्शित किया है। रिलायंस जिओफिबेर के माध्यम से भारत के सबसे आमिर उद्योगपति मुकेश अम्बानी भारत के हर कोने में गुणवत नेटवर्क कनेक्शन दिलाया है।

अब तकनीक को आगे बढ़ाते हुए, भारत का पहली सॅटॅलाइट बेस्ड गीगा फाइबर सेवा (India’s first satellite-based giga fiber service) के तौर पर जिओस्पेसफाइबर (JioSpaceFiber) लांच करेंगे, जो एलोन मस्क की स्टरलिंक जैसी सेवा को प्रसारित करेगा।

Akash Ambani Satellite Based Internet Service Demo At India Mobile Congress

रिलायंस जिओ इंफोकॉम लिमिटेड की नई जिओ स्पेस फाइबर टेक्नोलॉजी

रिलायंस जिओ इंफोकॉम लिमिटेड की नई जिओ स्पेस फाइबर को प्रस्तुत करने SES के साथ साझेदारी की है। इस नए कोलैबोरेशन के कारण कंपनी को दुनिया की सबसे आधुनिक medium earth orbit (MEO) satellite technology की उपलभ्दी मिलेगी।

WhatsApp Channel Join Now

यह टेक्निक सबसे विविध प्रकार की फाइबर जैसे इंटरनेट सेवा को स्पेस के माध्यम से पहुंचाने की क्षमता रखती है। इसके अतिरेक कंपनी को SES’s O3b and new O3b mPOWER satellites उपलब्धि मिलेगी।

इस नयी बदलती टेक्नोलॉजी से कंपनी को किफायती और विस्तृत इंटरनेट को गुणवत मानकों पर प्रदान करने की प्रतिष्ठा को बरकरार रखने मदद मिलेगी। यह भारत के लोगों के लिए हर क्षत्र की उन्नति में सहयोग करेगा और विकास के कई रास्ते बनाएगा।

Must Read:

OYO Hotels IPO आने के पहले पोसिटिव न्यूज़ की रिपोर्ट्स चर्चे में !

अंकुर जैन, भारतपे के चीफ प्रोडक्ट अफसर और नए इंटरप्रेन्योर सफर !

Finluencer Md Nasir Baap of Chart’s Golden Syndicate Banned

WhatsApp Channel Join Now

Conclusion

एलोन मस्क की स्टरलिंक जैसी सेवा मुकेश अम्बानी भारत में प्रस्तुत करेंगे, इसलिए प्राइम मॉनिटर ने भी इस नए विकास के व्यवसाय को India Mobile Congress में निरीक्षण किया।

एक डिजिटल इंडिया के समर्थन में रिलायंस जिओ इंफोकॉम लिमिटेड के रिलायंस जिओ फाइबर ने भी अपने लांच के समय में भारत को इंटरनेट जैसी सुविधा से विकास का ईंधन प्रस्तुत किया था।

आगामी पीढ़ी के आकाश अम्बानी के साथ रिलायंस नए ज़माने के नयी पीढ़ी के लिए नई प्रस्तुति दिलाकर नवाचारों का स्वागत किया है।

इस नए बदलाव की पूरी जानकारियों पर अपनी नजर रखते हुए, बिज़नेस में टेक्नोलॉजी अपडेट के महत्त्व और नवाचार से सफलता की उपलभ्दी को केस स्टडी से समझने का प्रयास करें। बिना कोई सीमा के व्यवसाय अपने व्यवहार में उन्नति कर सकते हैं।

Loading poll ...

Leave a Comment

Top 6 Indian Cities With Highest Number of Billionaires List: All 6 New Judges of Shark Tank India Season 3 Shark Tank India New Judge: Who is Radhika Gupta? 10 Startups Backed By Ranveer Singh And Deepika Padukone Honasa Consumer’s IPO – Highlights, Offer Size, Objects