Amitabh Bachchan’s Ad Kalyan Jeweller Founder Is Richest In India

WhatsApp Channel Join Now

Richest Jeweller TS Kalyanaraman is ₹17,000 crore company को रुपये 50 लाख के लोन से शुरू किया गया था। वर्ष 1993 से शुरू किया गया ज्वेलरी का यह व्यवसाय फेमस एक्टर अमिबताबह बच्चन के विज्ञापन के वजह से बखूबी पता होगा। लेकिन इस बिज़नेस की सफलता की कहानी आपको न पता हो।

Amitabh Bachchan’s Ad Kalyan Jewellar Founder TS Kalyanaraman की सम्पति को Forbes ने आंकलन करते हुए बताया है कि इस फाउंडर के पास USD 2 बिलियन कि नेटवर्थ है। Kalyan Jewellers कि मार्किट कैपिटलाइजेशन कि किम्मत कि बात करे तो वह ₹17,000 करोड़ अनुमानित होती है।

Amitabh Bachchan's Ad Kalyan Jeweller Founder Is Richest In India

India’s Richest Jewellar Kalyanaraman Background Story

India’s Richest Jewellar Kalyanaraman South India के leading textile businessman के बेटे थे। उन्होंने अपने ₹25 लाख रुपयों के साथ ₹50 लाख का लोन जोड़कर गोल्ड के व्यवसाय में व्यावसायिक मौकों को समझकर अपने व्यवसाय को शुरू किया। थ्रिस्सूर में उनके पिता का व्यवसाय के नेटवर्क और विश्वास पर काफी ग्राहक उनके बिज़नेस से खरीदने आते थे। Kalyanaraman ने उस ही विश्वास को बनाये रखा और बिज़नेस कि ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

WhatsApp Channel Join Now

India’s Richest Jewellar Kalyanaraman Goal उस वक़्त इतना बड़ा नहीं था कि वे खुदको भारत का सबसे बड़ा सोनार मान सके। शुरुवात में उन्होंने सिर्फ केरला में बढ़ाने के लिए था। आगे चलकर उन्होंने भारत के अन्य क्षत्रे के बारे में सोचा। इस सोच का विस्तार आज उन्हें अकल्पनीय सफलता पर लाते हुए ५ देशों में ला चूका हैए।
जहाँ 32 स्टोर केवल दक्षिण भारत में हैं।

Amitabh Bachchan’s Ad Kalyan Jewellar Founder TS Kalyanaraman इतने बै एक्टर को अपने विज्ञापन के लिए नियुक्त कर पाए हैं, लेकिन उस वक़्त वे अपने दोनों बेटों के लिए एक एक दूकान बनाएं चाहते थे। वर्ष 1993 से आगे बढ़कर आज 72 वर्ष कि उम्र में TS Kalyanaraman भारत के सबसे आमिर सोनार बन गए हैं।

Must Read:

रणवीर सिंह बने Zomato के ब्रांड एंबेसडर

भारतीय लड़की ने AI कंपनी 16 वर्ष कि उम्र में 3 करोड़ राउंड रेज किया।

Deepinder Goyal: Know Your New Judge of Shark Tank India

WhatsApp Channel Join Now

Ritesh Agarwal Parenthood Warm Wishes For Wife’s Pregnancy

Conclusion

Richest Jeweller TS Kalyanaraman India’s Richest Jewellar का सलीखा बहुत ही स्थानीय सोनार और जोहरी से प्रभावित रहा है। इस तरह से वे आम और पारम्परिक पद्धतियों में निपुण और गुणवत बिज़नेस के शोलों को जमाकर काम करने में मानते हैं।

इस तरह के व्यावसायिक पुरातन प्रणालियों में गूढ़ ज्ञान से बिज़नेस को बनानेवाले अन्य बिज़नेस के नाम को इस पोस्ट में जरूर जोड़ना। इस तरह हम बिज़नेस के लिए फायदेमंद ज्ञान को समेटकर मार्किट में इस्तेमाल कर सके।

Loading poll ...

Leave a Comment

Top 6 Indian Cities With Highest Number of Billionaires List: All 6 New Judges of Shark Tank India Season 3 Shark Tank India New Judge: Who is Radhika Gupta? 10 Startups Backed By Ranveer Singh And Deepika Padukone Honasa Consumer’s IPO – Highlights, Offer Size, Objects