अंकुर जैन, भारतपे जैसे फिनटेक कंपनी और यूनिकॉर्न बिज़नेस के चीफ प्रोडक्ट अफसर की भूमिका में साढ़े ३ वर्ष तक काम किया। इससे पहले वे वालमार्ट लैब्स एग्जीक्यूटिव (Walmart Labs executive) रह चुके हैं।
वहाँ से आगे बढ़ते हुए, वे ट्रेवल टेक स्टार्टअप इन्स्टालोकेट (travel tech startup Instalocate) नामक व्यवसाय में सह संस्थापक रहे, जिसमे बिज़नेस का उद्देश्य आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की सहायता से ट्रेवल के अनुभव को सुधारना था।
भारतपे सीपीओ अंकुर जैन और स्टार्टअप बिजनेस के लिए सीरियल एग्जिट
भारतपे, मैनेजिंग डायरेक्टर,अश्नीर ग्रोवर (BharatPe, Managing Director, Ashneer Grover) ने क्रिकपे की शुरुवात जब की थी, तब इसकी खबर शार्क टैंक इंडिया के साथ काफी वायरल हो गयी थी।
हालांकि बिज़नेस इ कई हाई प्रोफाइल एक्सिटस (High Profile Exits) पायें हैं। इसके सामने उन जगहों पर आयुक्त ह्यूमन रिसोर्स की जानकारी भारतपे के आगामी संचालन को समझने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

भारतपे सीपीओ अंकुर जैन और अन्य हाई प्रोफाइल सीरियल एग्जिट लिस्ट
- ध्रुव धनराज बहल, भारतपे के मर्चेंट लेंडिंग के चीफ बिजनेस ऑफिसर (Dhruv Dhanraj Bahl, BharatPe’s chief business officer of merchant lending) ने भी अपने व्यावसायिक सफर के लिए अपने इस पद से रिजाइन किया था ।अब अंकुर जैन और फॉर्मर भारतपे एग्जीक्यूटिव्स (former BharatPe executives) के साथ मिलकर नए बिज़नेस पर काम करेंगे ।
- यूनिकॉर्न कंपनी भारतपे के पूर्व अधिकारियों ने हाल ही में अपने नए स्टार्टअप जेनवाइज के लिए पैसे जुटाए हैं। इन एग्जीक्यूटिव में भारतपे के रजत जैन, गीतांशु सिंगला और नेहुल मल्होत्रा नाम शामिल रहे ।
- यूनिकॉर्न कंपनी भारतपे के एक अन्य सह-संस्थापक भाविक कोलाडिया सीईओ के रूप में ओटीपीलेस,एसएएएस स्टार्टअप (OTPless, SaaS startup) में शामिल हो गए हैं। और भारतपे के पूर्व सीईओ सुहैल समीर अपनी वेंचर कैपिटल फर्म शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
भारतपे सीपीओ अंकुर जैन और अन्य हाई प्रोफाइल एग्जिट और अपॉइंटमेंट
भारतपे सीपीओ अंकुर जैन और अन्य हाई प्रोफाइल एग्जिट के साथ कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर को जल्द ही आयुक्त किया जायेगा। हालांकि 2023 में कई हायरिंग की अनाउंसमेंट की जाएगी।
- जुलाई में, यूनिकॉर्न कंपनी भारतपे ने सात महीने के अंतराल के बाद पंकज गोयल को अपना मुख्य तकनीकी अधिकारी (चीफ टेक्निकल अफसर) नियुक्त किया।
- यूनिकॉर्न कंपनी भारतपे ने के चीफ फाइनेंसियल अफसर,नलिन नेगी जनवरी से लेकर अबतक इंटरिम चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर के तौर पर काम कर रहे हैं।
Must Read:
Mamaearth Parent Company Honasa Consumer Limited IPO News
Namita Thapar Shared 5X Frowth of This Season 2 Startup
Shark Tank India Business Bird of Paradyes Marketing Social Post
Conclusion
अंकुर जैन, भारतपे के चीफ प्रोडक्ट अफसर (Ankur Jain, BharatPe, Chief Product Officer) ने यह XV Partners द्वारा समर्थनवाले यूनिकॉर्न बिज़नेस में जून 2020 में शामिल हुए थे। वे कंपनी के नवाचार और सपूर्ण प्रोडक्ट लाइफ साइकिल (Product Life Cycle) का संचालन करते थे।
अंकुर जैन अभी नोटिस पीरियड पर हैं और इस बारे में ऑफिसियल अपडेट जल्द रिलीज़ किया जायेगा। इन्होंने AI and ML क्षेत्र में स्टार्टअप बिज़नेस बनाने के मकसद से इस भूमिका और उच्च पद से आगे बढ़ने का निर्णय लिया है।