Startup Virgio: ऐसा क्या हुआ कि संस्थापक ने खुद स्टार्टअप बंद कर दिया?

WhatsApp Channel Join Now

Amar Nagaram Former Founder of Myntra Shuts Virgio ने अपने LinkedIn Profile के माध्यम से अपने बिज़नेस को बंद करने की बात प्रस्तुत की है। अभीतक किसी भी ओफ्फिसाइल माध्यम से इस बिज़नेस को बंद करने की वजह को प्रस्तुत नहीं किया गया है।

अपने इस सन्देश में फाउंडर ने अपने व्यसाय से जुड़े लोगों और कम्युनिटी को धन्यवाद व्यक्त किया है और उनके साथ बिठाये वक़्त की सराहना की है। इस बड़े फैसले पर बिज़नेस के मुकाम को भूलते हुए, इंटरप्रेन्योर ने व्यवसाय के सफर की तारीफ़ की है , जिसमे सफर की बातों को अपने शब्दों में जताया है।

Business Startup Virgio Shut Down - No Reason Revealed

Business Startup Virgio Shut Down In less Than 1 Year

Bengaluru-based fashion tech startup Virgio को एक साल बी नहीं हुआ था और उन्हें व्यवसाय को बंद करना पड़ा है। कंपनी का फंडिंग के बारे भी समाचार आना शुरू ही हुए थे और फाउंडर ने खुद इस बिज़नेस के बंद होने के बारे में अपने सोशल मीडिया लिंक्ड इन पर इसके बारे में बात बतायी है।

WhatsApp Channel Join Now

बिजनेस स्टार्टअप वर्जियो को कब बनाया गया था ?

फेब्रुअरी 2022 में Fashion Tech Startup Virgio का निर्माण किया गया था।

बिजनेस स्टार्टअप वर्जियो क्या करता है ?

Business Startup Virgio Fashion Entire LifeCycle को प्रस्तुत करना चाहती थी, जिसमें फैशन की हर प्रक्रिया जैसे की डिज़ाइनिंग, उत्पादन और खरीदारी के लिए एक नया Gen Z और late millennials के लिए tech-led network का इस्तेमाल करके एक नवीन अनुभव को प्रदान करना था।

उन्होंने अपने एप्लीकेशन को एंड्राइड और IOS के लिए उपलब्ध करवाकर उसमें ट्रेंड और स्टाइल ले प्रोटो टाइप को प्रस्तुत करने की सुविधा को जोड़ने के लिए विचार रखे थे। ग्राहकों के फीडबैक और स्केल ऑफ़ प्रोड्कशन और अन्य बिज़नेस ऑपरेशन के लिए टेक्नोलॉजी के साथ सुविधाएं जोड़ी थी।

बिजनेस स्टार्टअप वर्जियोने कितनी फंडीं ली थी ?

Fashion Tech Startup Business Virgio को दिसंबर 2022 में Series A funding round द्वारा $37 मिलियन प्राप्त हुए थे। इस सीरीज में Prosus Ventures, Accel, और Alpha Wave जुड़े थे।

इस फंडिंग से टेक्नोलॉजी और नए रिसोर्स हायरिंग करने की युक्ति जोड़ी गयी थी। इस बिज़नेस को सहयोग देने Mukesh Bansal, Kunal Shah, Binny Bansal, Bhavesh Agarwal, Vidit Aatrey, Saif Ali Khan, Sriharsha Majety, Mekin Maheswari, Sameer Nigam, Reddy Ventures, and Viko Ventures जैसे एंजेल इन्वेस्टर्स भी जुड़े थे।

Must Read:

WhatsApp Channel Join Now

जानिये Shark Tank India Season 3 के Judges कौन है।

कौन हैं Ritesh Agarwal? जानिए OYO की सफलता की कहानी।

क्या Zomato के Founder बनेंगे शार्क टैंक के नए जज?

Loading poll ...

Leave a Comment

Top 6 Indian Cities With Highest Number of Billionaires List: All 6 New Judges of Shark Tank India Season 3 Shark Tank India New Judge: Who is Radhika Gupta? 10 Startups Backed By Ranveer Singh And Deepika Padukone Honasa Consumer’s IPO – Highlights, Offer Size, Objects