Zomato Founder New Shark Deepinder Goyal in Shark Tank India Season 3 में आनेवाले है। आज भी देश में टॉप २-३ Restaurtant Aggregator में से इस ही का नाम है। अधिकतर टेक्नोलॉजी और बड़े निवेश से चलनेवाले आईडिया पर कोई बिज़नेस खुद सम्भल नहीं पाते हैं।
उसे कॉपी करनेवाले ही रिसर्च और पैसों की लागत को आईडिया बनानेवाले की गलतियों से सिखने मिलती है, जिससे वे आगे बढ़ जाते है।
जीवन में हर क्षत्र में टेक्नोलॉजी आप्लिकेशन को जोड़कर सलूशन दिया जाता है, लेकिन ग्राहक के सलूशन को समझते हुए इसपर हर कठिनाइयों को सुलझाकर बिज़नेस बनाये रखने की सिख इस बिज़नेस इंटरप्रेन्योर से हर बिज़नेस पिचर को पूछने का मौका मिलेगा।

Zomato Favourite Food Delivery Partner की तरह काम करते हुए, बाहर से खाना खाने के अनुभव को एक बेहतर और नई सेवाओं को रेस्टोरेंट से जोड़ती है। इससे पहले कभी टेक्नोलॉजी और मैनपावर को इस तरह किसी ने मैनेज नहीं किया था।
लोगों की बदलती लाइफस्टाइल में घर के किचन में काम करने के लिए मौजूदगियों में बदलाव आ गया, लेकिन भूक के लिए लोगों के अपनी अपनी जरूरतें बनी रही। इस नई जरूरत पर टेक्नोलॉजी और ह्यूमन रिसोर्स को सही तरह से मिलकर, लोगों को सलूशन देने प्रस्तुत किया।
Knowing Zomato Founder New Shark Deepinder Goyal
दीपिंदर गोयल का जन्म कब हुआ था?
दीपिंदर गोयल का जन्म 26 जनवरी 1983 में हुआ था।
Zomato Founder New Shark Deepinder Goyal का जन्म कहाँ हुआ था?
दीपिंदर गोयल का जन्म गृहनगर मुक्तसर, पंजाब (Muktsar, Punjab) में हुआ था।
Zomato Founder New Shark Deepinder Goyal की पत्नी का नाम क्या है?
दीपिंदर गोयल की पत्नी का नाम कंचन जोशी (Kanchan Joshi) है। वे अपनी पत्नी को कॉलेज में मिले थे, जिन्होंने MSc in mathematics की पढाई की है।
दीपिंदर गोयल की शादी कब हुई थी?
2007 में दीपिंदर गोयल की शादी कंचन जोशी से हुई थी । 2013 में उनकी बेटी हुई, जिसका नाम सिआरा गोयल (Siara Goyal) है।
दीपिंदर गोयल का धर्म क्या है?
दीपिंदर गोयल का धर्म हिन्दू हैं।
Zomato Founder New Shark Deepinder Goyal ने पढाई कहा से की है ?
Shark Deepinder Goyal ने Indian Institute Of Technology, Delhi से अपनी पढ़ाई पूरी की है।
दीपिंदर गोयल ने जोमाटो की शुरुआत कब की थी?
2008 दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने जोमाटो की शुरुआत की थी।
Must Read:
Ritesh Agarwal: Know Your New Youngest Judge of Shark Tank India Season 3
क्या आप Ritesh Agatwal के ये Achievements के बार में जानते हैं?
जानिये Shark Tank India Season 3 के Judges कौन है।
Ritesh Agarwal Parenthood Warm Wishes For Wife’s Pregnancy
Conclusion
Zomato Founder New Shark Deepinder Goyal in Shark Tank India Season 3 में जब आएंगे, तो कई टेक्नॉलजी से जुड़े बिज़नेस को सवाल जवाब करने मिलेंगे। एक बिज़नेस मार्किट में बने रहने के लिए जोमतो के न्यूज़ में हमनें बड़ावों को देखा है।
इस बिज़नेस ने कई नुक्सान की स्तिथी में भी अपने एप्लीकेशन की सेवाओं को बेहतर बनाने के लक्ष्य पर हमेशा काम किया है। एक Android Application से अधिक अपने साथ रेस्टोरेंट्स और डिलीवरी कर्मचारियों को जोड़के रखने के लिए इस बिज़नेस के हर दृष्टिकोण पर एक नए प्रयास दिखते हैं। ऐसे सब्र और एंट्रेप्रेनेरू की गुणों निपुण शार्क जज से सिखने के लिए सभी दर्शक उत्सुक हैं।