भारतीय लड़की ने AI कंपनी 16 वर्ष कि उम्र में 3 करोड़ राउंड रेज किया।

WhatsApp Channel Join Now

16 वर्ष कि उम्र में 3 करोड़ राउंड रेज करनेवाली प्रांजलि अवस्थी (Pranjali Awasthi), टेक दुनिया कि सीमाओं को हिला दिया है और वह कम उम्र में एक बड़ा बिज़नेस बनाने के सफर में अपना कदम लेकर सभी को प्रेरित कर रही हैं।

Miami Tech Week event इस छोटी उम्र कि फाउंडर ने अपनी कंपनी को पिछले वर्ष जनवरी 2022 में बनाने के बारे में बताया। इस कमपनी में 10 लोग काम कर रहे हैं और इसे व्यवसाय को ₹3 करोड़ कि फंडिंग भी मिल गयी है।

भारतीय लड़की ने AI कंपनी 16 वर्ष कि उम्र में 3 करोड़ राउंड रेज किया।

16 वर्ष कि उम्र में 3 करोड़ राउंड रेज करनेवाली AI कंपनी Delv.AI

16 वर्ष कि उम्र में 3 करोड़ राउंड रेज करनेवाली कंपनी Delv.AI आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस कि मदद से बेहतर रिसर्च डाटा प्राप्त करने में गुणवत आउटपुट देने का काम कर सकता है।

WhatsApp Channel Join Now

बढ़ते हुए ऑनलाइन कंटेंट कि प्रक्रिया को देखते हुए, इस तरह के प्लेटफार्म लोगों को कुशलता से काम करने योग्य संसाधन साबित होंगे।

16 वर्ष की उम्र में बनाये प्रांजलि अवस्थी (Pranjali Awasthi) के इस Delv.AI बिज़नेस Compliant AI की सहायता से search workflows को ऑप्टिमाइज़ करने का काम करता है।

आप किसी भी टेक्स्ट को क्वेरी कर सकते है, सम्माराइज़ कर सकते हैं और Unlimited Insights एक्सट्रेक्ट कर सकते हैं।

प्रांजलि अवस्थी (Pranjali Awasthi) के Delv.AI Personal AI Search Agent पर ऐसा काम किया गया है कि इससे आप Automatic Document Summaries को आसानी से साझा कर सकते हैं।

आर्टिफीसियल एजेंट कि नवीन टेक्नॉलजी पर काम करते हुए इस प्लेटफार्म पर Q&A Chat Sessions और Fast Lit Reviews बनाने कि सुविधाएं भी जोड़ी हैं। आप Delv.AI Clustering Engine की सहायता से AI-Generated नॉलेज ग्राफ, पाई चार्ट, हीट मैप और ट्री मैप बना सकते हैं

3 करोड़ राउंड फंडिंग बिज़नेस Delv.AI फाउंडर प्रांजलि अवस्थी

Delv.AI फाउंडर प्रांजलि अवस्थी ने 16 वर्ष की उम्र में बनाये इस बिज़नेस तक आने की कहानी को देखते हैं । इस फाउंडर ने 7 वर्ष की उम्र में ही कोडन सीखना शुरू कर दिया था और 13 वर्ष की उम्र में machine learning सिखने शुरू किया था।

WhatsApp Channel Join Now

Upsilon Pi Epsilon में प्रांजलि ने वर्कशॉप लीड के तौर पर “Image Recognition with Tensorflow” नमक वर्कशॉप को प्रस्तुत किया , जिसमें वह Google Developer Student Clubs को दर्शाने Florida’s Largest Hackathon में शरीक हुई थी।

उसके बाद वे Research Intern के तौर पर Swartz Center for Computational Neuroscience और Florida International University के तहत काम कर चुकी थी।

Must Read:

Ritesh Agarwal: Know Your New Youngest Judge of Shark Tank India Season 3

क्या है Deepinder Goyal के बिज़नेस Zomato की सफ़लता का कारण?

स्टार्टअप अवार्ड्स में शार्क पीयूष और शार्क ग़ज़ल रहे नॉमिनी।

Ritesh Agarwal Parenthood Warm Wishes For Wife’s Pregnancy

Conclusion

16 वर्ष कि उम्र में 3 करोड़ राउंड रेज करनेवाली प्रांजलि अवस्थी (Pranjali Awasthi) के कारण बिसनेस की दुनिया को सीमाओं के पार बिज़नेस के सपनों को साकर करने की हिम्मत और प्रेरणा दी है।

इस बिज़नेस को लेकर आपके मन में कोई कम उम्र में टेक्नॉलजी से सफल होनेवाले उदाहरण मन में आ रहे हो, तो इस पोस्ट के साथ उनके बारे चर्चा कर सकते हैं।

बिज़नेस आईडिया की सीमाओं को टेक्नॉलजी से आगे बढ़ाने के महत्व को इस पोस्ट से सिखने का प्रयास करेंगे और हर बिज़नेस आईडिया में टेक्नॉलजी को जोड़कर बदलाव लेन के बारे सोचने का प्रयास करेंगे।

Loading poll ...

Leave a Comment

Top 6 Indian Cities With Highest Number of Billionaires List: All 6 New Judges of Shark Tank India Season 3 Shark Tank India New Judge: Who is Radhika Gupta? 10 Startups Backed By Ranveer Singh And Deepika Padukone Honasa Consumer’s IPO – Highlights, Offer Size, Objects