iPhone Search: Microsoft की 15 Billion Dollar की ऑफर, Google के साथ हुआ सौदा।

WhatsApp Channel Join Now

Google के सामने Microsoft ने $15 बिलियन Apple आईफोन सर्च बनने ऑफर किया, लेकिन Google ने सैमसंग और Apple दोनों बड़ी कंपनी को अपनी ओर से पैसों की बड़ी रक्कम देकर हर साल अपने डिफॉल्ट सर्च इंजिन बनाएं रखने पर कामयाबी हासिल कर रखी है।

Microsoft को Google के सामने बिंग सर्च को Apple डिफॉल्ट सर्च का अफसोस

Microsoft ने Google के सामने बिंग सर्च को Apple डिफॉल्ट सर्च इंजिन बनाने के लिए कोशिश की है, और Microsoft फाउंडर को इस बात का अफसोस रहा है कि Apple ने इसपर कभी सकारात्मक डील नहीं की है। हालांकि Microsoft फाउंडर और सभी को Google द्वारा Apple को जानेवाली रक्कम पर दिलचस्पी जरूर रहेगी।

Microsoft offered $15 billion to Apple for iPhone search, Google said we would pay more and got the deal

Google के सामने Microsoft ने $15 बिलियन Apple आईफोन सर्च बनने ऑफर ठुकराया गया है, लेकिन कुचबजांच अनुसार Google भी $15 बिलियन से लेकर $20 बिलियन की रककम Apple आईफोन को देने की संभावना बाहर आई है।

WhatsApp Channel Join Now

2021 में Google ने $18 बिलियन Apple को दिए हैं, esi baat सूत्रों से नजर आई है। लेकिन यह सारी बातें सिर्फ इंटरनेट pr मिली हैं, जिसमें कोई पुख्ता पुष्टिकृण करने सूत्रों का उल्लेक्ख नहीं है।

Google के सामने Microsoft को Apple आईफोन सर्च न बनने देने के ऑफर के प्रभाव

✓ Google तकड़ी रक्कम से सर्च मार्केट में मोनोपॉली खरीदे हुए है, जिससे अन्य किसी भी बिजनेस की एंट्री ना मुमकिन रहेगी।

✓ Apple जैसे कंपनी को भी आगे चलकर Google उनके साथ काम न करने के दबाव लगते हैं, इसलिए वह Microsoft जितनी बड़ी कंपनी के साथ भी नए प्रयोग को मौका नहीं दे रही है।

✓ मार्केट में Google क्रोम ने सफारी के पर्याय के Apple पर बदलाव लाने के प्रयासों की चर्चा हो रही है।

Must Read:

Mamaearth कंपनी IPO में Snapdeal Founders को होगा 100 गुना मुनाफा।

WhatsApp Channel Join Now

अंकुर जैन, भारतपे के चीफ प्रोडक्ट अफसर और नए इंटरप्रेन्योर सफर !

OYO Hotels IPO आने के पहले पोसिटिव न्यूज़ की रिपोर्ट्स चर्चे में !

Conclusion

Google के सामने Microsoft को Apple आईफोन सर्च न बनने देने के ऑफर के प्रभाव के बारे में देखने के बाद ये विषय केवल कंपनी के लिए नहीं रहता है।

कई संघठन और लोगों पीआर प्रभाव देखते हुए, नवाचार के अमल और प्रयोग को आयोजित करने के लिए भी चर्चा की आवश्यकता लग रही है। बिजनेस के साथ सामाजिक दृष्टि से भी लोगों के कमेंट को हम इस पोस्ट पर देखना चाहते हैं, जो निडर एंटरप्रेन्योर की निशानी है।

Loading poll ...

Leave a Comment

Top 6 Indian Cities With Highest Number of Billionaires List: All 6 New Judges of Shark Tank India Season 3 Shark Tank India New Judge: Who is Radhika Gupta? 10 Startups Backed By Ranveer Singh And Deepika Padukone Honasa Consumer’s IPO – Highlights, Offer Size, Objects