Mamaearth IPO Price Band and Equity Distribution Band कि तैयारियाँ हो चुकी है। यह IPO अक्टूबर 31 से शुरू होकर नवंबर 2 तक जारी रहेगा। हालांकि अलॉटमेंट के फ़िनलाईज़ेशन को नवंबर 7 तक पूरा करने के बाद यह स्टॉक NSE और BSE पर नवंबर 10 को लिस्ट होंगे।
आज कि इस पोस्ट में प्राइस बेंड और अन्य आकड़ो को साझा करेंगे। इससे सभी को निवेश और बिज़नेस मार्केटिंग के बारे में जान्ने मिलेगा।

Mamaearth IPO Price Band Announcement and Listing Details
- Mamaearth IPO Price Band announcement and Book-running के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल (Kotak Mahindra Capital), सिटीग्रुप (Citigroup), जे एम फाइनेंसियल (JM Financial) और जे पी मॉर्गन (JP Morgan) लीड मैनेजर रहेंगे।
- Mamaearth Honasa Consumer Limited IPO proceeds को ब्रांड एडवेर्टिसमेन्ट, नए EBO सेटअप और सैलून Bhabani Blunt Hairdressing के अंतरगत सब्सिडियरी में लगाया जायेगा। कंपनी के संचालन के साथ अज्ञात एकविज़ीशन पर इस्तेमाल किया जायेगा।
- Mamaearth Honasa Consumer Limited IPO Subscription Price Band अक्टूबर ३१ से ₹308 – ₹324 प्रति शेयर रहेगा । इस IPO में फ्रेश इस्सुएन्स (fresh issuance) ₹365 करोड़ तक रहेगा और OFS Offer लगभग 4.12 करोड़ शेयर्स का होगा।
- Mamaearth IPO Subscription Price Band को अपने एम्प्लोयी के लिए डिस्काउंट दरों पर दिया जायेगा। इसमें एम्प्लोयी को ₹30 प्रति शेयर दिलाया जायेगा और reservation of equity shares ₹10 करोड़ तक रखा जायेगा।
- Mamaearth’s Parent Company Honasa Consumer Limited IPO Subscription में promoter Varun Alagh अपने 3,186,300 शेयर्स बेचेंगे और उनकी पत्नी Ghazal Alagh अपने 100,000 शेयर्स बेचेंगी।
- Honasa Consumer Limited IPO Subscription जारी करने से पहले Pre-IPO shareholding pattern के मुताबिक बिज़नेस के दोनों प्रोमोटर्स कंपनी का 37.41% स्टेक के हक़दार रहे हैं।
- Mamaearth Honasa Consumer Limited IPO संचालन में bid lot size को 46 shares per lot पर निर्धारित किया गया है। इसके अनुसार retail category में minimum bid lot की रक्क्म ₹14,904 रहेगी।
- Honasa Consumer Limited IPO Price Band की upper limit के लक्ष्य से ₹1,701 करोड़ रेज करने का प्रोजेक्शन है, जिसमें इसकी वैल्यू ₹10,425 करोड़ गणित की गयी है।
Must Read:
Mamaearth IPO के पहले ही 54.7% Shares Anchor Investors ने ले लिए!
Shark Ghazal Alagh Mamaearth IPO Launch Preceding Season 3
Nishchay Bahl Senior Vice President of Mamaearth Parent Company Honasa Consumer
iStart Event Rajasthan Startup Confluence Ignite, Innovate, Inspire 2023
Conclusion
Mamaearth’s Parent Company Honasa Consumer Limited IPO Subscription में प्रमोटर्स के साथ अन्य शेयर होल्डर भी अपने स्टेक बेचेंगे। इसमें कुणाल बहल (Kunal Bahl), शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra), रोहित कुमार बंसल (Rohit Kumar Bansal), ऋषभ हर्ष मारीवाला (Rishabh Harsh Mariwala), फायरसाइड वेंचर्स फंड (Fireside Ventures Fund), सोफिना (Sofina), स्टेल्लारिस (Stellaris) शामिल हैं।
Mamaearth’s Parent Company Honasa Consumer Limited IPO Subscription में रिटेल इन्वेस्टर्स (retail investors) के लिए 10 प्रतिशत रखा जायेगा और 15 प्रतिशत को High Net Worth Individual को एलोकेट किये जायेंगे। बाकी के 75% qualified institutional buyers (QIB) के लिए रिज़र्व रहेंगे।
प्राइस बंद के साथ इन जानकारियों को समझकर ही निवेश के बारे में विचार करें। हमनें बिज़नेस की हाई रेट वेबसाइट और इंटरनेट से ही जानकारियों को प्रस्तुत किया है। किसी भी तरह से निवेश के लिए रिसर्च को अपनी और से किये बीने निवेश करना अयोग्य है।