मुकेश अम्बानी के ऑनलाइन रिटेल और फाइनेंसियल सेक्टर को रिलायंस एस बी आई कार्ड्स जोड़ेगा। रिलायंस इंडिया लिमिटेड के अपने ऑफरिंग जैसे जिओमार्ट, आजिओ, अर्बन लैडर और ट्रेंड्स जैसे जगहों पर इस क्रेडिट कार्ड से मिलेगी ख़ास छूट।
भारत और एशिया के सबसे बड़े आमिर व्यक्ति मुकेश अम्बानी ने भारत के बड़े आर्थिक मार्किट में आकर भी अपने व्यवसायों की खरीदी को प्रोत्साहन देने के लिए पूरी व्यवस्था का आयोजन किया है।
जिओ फाइनेंसियल सर्विसेज बैंक के साथ मिलकर लाएगी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड
जिओ फाइनेंसियल सर्विसेज डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बैंकिंग ट्रांसेक्शन में अपना प्रवेश करेगी। आंकलन के मुताबिक इंडियन क्रेडिट कार्ड मार्किट ₹1,33,000 की है और डेबिट कार्ड मार्किट ₹53,000 करोड़ की है।
रिलायंस ने अपने वेबसाइट पर इस कार्ड की जानकारी को प्रस्तुत की भी थी, लेकिन अब इसे हटा दिया था। इंटरनेट के रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस पहले क्रेडिट कार्ड मार्किट में पवेश करेंगे और फिर आगे चलकर डेबिट कार्ड के लिए बैंकिंग सेक्टर के साथ अपने बिज़नेस को शामिल करेंगे ।
Must Read:
iPhone Search: Microsoft की 15 Billion Dollar की ऑफर, Google के साथ हुआ सौदा।
Mamaearth कंपनी IPO में Snapdeal Founders को होगा 100 गुना मुनाफा।
Elon Musk की स्टरलिंक जैसी सेवा Akash Ambani भारत में प्रस्तुत करेंगे।
Conclusion
रिलायंस एस बी आई कार्ड्स भारतीय स्वदेशी रुपे नेटवर्क के माध्यम अपने फाइनेंसियल सेक्टर पर बड़ी पकड़ बनाने के साथ इस विभाग में क्रांतिकारी प्रभाव डालगी । यह एक इन्शुरन्स सेवा के साथ फिनांशल सेक्टर को अपने नेटवर्क की और ध्यान करने में बड़ी भूमिका रखेगा। ग्राहकों को हर स्वाइप के साथ आर्थिक रूप से अपने बिज़नेस से जोड़ने का यह एक और बड़ा कदम साबित होगा।
इंडियन मार्किट के डायरेक्ट तो कंस्यूमरवाले क्षत्र में आकर हर व्यक्ति के साथ कंपनी ने बिज़नेस करते हुए अपने पहचान बनाकर, इस नए ऑफर की चर्चा से ही लोगों में उत्साह बना दिया है।