OYO Hotels IPO आने के पहले पोसिटिव न्यूज़ की रिपोर्ट्स चर्चे में !

WhatsApp Channel Join Now

ओयो होटल IPO डेट आनेवाली है और ओयो होटल फाउंडर रितेश अग्रवाल शार्क टैंक इंडिया सीजन ३ में भी प्रस्तुत होंगे। सारे व्यवहार में बिज़नेस की रिपोर्ट पर हर किसी की नजर हैं। बिज़नेस के कंसोलिडेटेड फाइनेंसियल स्टेटमेंट्स को काफी बिज़नेस वेबसाइट पर चर्चे में लिया गया है।

सारे आकड़ों को बिज़नेस की बढ़ौती और आनेवाले प्लान के साथ बताया गया है। हमनें इन बातों को सरलता से इस पोस्ट में समावेश किया है। हालांकि जानकारियों के आधार पर कोई महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले पूरी जांच कर लें।

ओयो होटल बिज़नेस न्यूज़ और अपडेटेड Financial Report 2023

रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज से प्राप्त कंसोलिडेटेड वित्तीय विवरणों के अनुसार, ओयो (ओरावेल स्टेज) का परिचालन से वित्त वर्ष 2022 में ₹4,871 करोड़ रुपये रेवेन्यू से बढ़कर ₹5,464 करोड़ रुपये हो गया। इस वर्ष का विकास दर 14.3% रहा था, जो की बढ़ौती पर है, लेकिन पिछले वित्त वर्ष की तुलना में वित्त वर्ष 2023 में विकास दर कम रहा है।

WhatsApp Channel Join Now

ओयो ने चालू वित्त वर्ष 2024 की पहले क्वार्टर में 175 करोड़ रुपये का adjusted EBITDA दर्ज करने का दावा किया है। कंपनी ने यह भी कहा कि वह चालू वित्त वर्ष की दूसरे क्वार्टर में 16 करोड़ रुपये का अपना पहला मुनाफा दर्ज करेगी।

OYO Hotels IPO News

ओयो ने कई दौर में कुल मिलाकर 3.4 अरब डॉलर तक निवेश रक्क्म जुटाई है और अपने चरम पर इसका मूल्य 9.6 अरब डॉलर रह चूका है। स्टार्टअप डेटा इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म दक्रेडिबल के अनुसार, सॉफ्टबैंक 42.62% के साथ सबसे बड़ा बाह्य निवेशजनक (external stakeholder) है, इसके बाद Peak XV (Sequoia) और लाइटस्पीड ने भी बिज़नेस को पूरा सहयोग किया है।

ओयो होटल बिज़नेस के घाटे में आई 34% की कमी !

ओयो होटल बिज़नेस न्यूज़ और अपडेटेड रिपोर्ट 2023 के अनुसार कसान 34% घटा इसलिए घाटे में कमी आई। यह नुक्सान में घटौती effective cost management के कारण दिखाई दिया है। साथ में बिज़नेस स्केल में बढ़ौती के कारण पूरे नुक्सान में कमी दिखा है।

वित्त वर्ष 2022 में 1,941 करोड़ रुपये से घटकर वित्त वर्ष 2023 में 1,287 करोड़ रुपये हो गया। बिज़नेस का ROCE और EBITDA margin क्रमशः -8.6% और -4.23% था।

Must Read:

अंकुर जैन, भारतपे के चीफ प्रोडक्ट अफसर और नए इंटरप्रेन्योर सफर !

WhatsApp Channel Join Now

Mamaearth Parent Company Honasa Consumer Limited IPO News

Mamaearth To Launch IPO on Oct 31 at Rs 10,700 Cr Valuation: Listing Date, Price Band, Other Details

Conclusion

ओयो होटल IPO डेट जारी होनेवाली है और ओयो होटल फाउंडर रितेश अग्रवाल शार्क टैंक इंडिया सीजन ३ में भी जज बनेंगे। इस बिज़नेस को सॉफ्टबैंक से आर्थिक सहकार और निवेश प्राप्त रहा, जिसके साथ बिज़नेस को उठाया गया है।

ओयो ने रहने की व्यवस्था के सेवा और बुकिंग के कमीशन से मुख्य आय कमाई है। बिज़नेस में रेंट और सब्सक्रिप्शन से भी पैसे बनाये हैं।

Loading poll ...

Leave a Comment

Top 6 Indian Cities With Highest Number of Billionaires List: All 6 New Judges of Shark Tank India Season 3 Shark Tank India New Judge: Who is Radhika Gupta? 10 Startups Backed By Ranveer Singh And Deepika Padukone Honasa Consumer’s IPO – Highlights, Offer Size, Objects