OYO Hotels Raised Funds: After Shark Tank India Announced Ritesh Agarwal As Judge

WhatsApp Channel Join Now

Ritesh Agarwal OYO Hotels Fund Raise in News Media में बातचीत हो रही है। अभी सिर्फ १ हफ्ता हुआ है कि इस शार्क जज को शार्क टैंक इंडिया सीजन ३ के शार्क जज के रूप में कार्यक्रम के ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रस्तुत किया गया है।

बिज़नेस प्रोग्राम और उनके बिज़नेस मार्केटिंग के बारे में हमनें इस कार्यक्रम से सीखा है।

Ritesh Agarwal OYO Hotels IPO Delay कि बातचीत के साथ ही फंड रेज होने की संभावनाएं बिज़नेस मीडिया सोर्स में गभीर चर्चाएं की जा रही है। इस बात के प्रस्तावों के साथ ही फाउंडर रितेश ने मीडिया में जताया है कि उनके मुनाफों को स्टडी करते हुए, उन्हें कई फाइनेंस ऑप्शन मिलते हैं। यकीन बोर्ड ने अभी तक इस मामले में कुछ निर्धारित नहीं किया है।

WhatsApp Channel Join Now
OYO Hotels Raised Funds: After Shark Tank India Announced Ritesh Agarwal As Judge

Ritesh Agarwal OYO Hotels Fund Raise News Updates

  • Ritesh Agarwal OYO Hotels Fund Raise Amount हाल्फ मिलियन डॉलर तक क बताया जा रही है। इस शेयर सेल में $300 मिलियन Primary Fund Raising और $200 मिलियन Secondary Fund Raising के विभागों में बताया जा रहा है।
  • अबतक के कंपनी OYO Hotels Share Stake में मुख्य भागीदारी Ritesh Agarwal (RA Hospitality) और Softbank मिलाकर 80% है।
  • Ritesh Agarwal OYO Hotels Fund Raise को $६ बिलियन वैल्यूएशन कि अपेक्षा बता रहे हैं। कंपनी के संस्थापक रितेश अग्रवाल एक साल आगे (वित्त वर्ष 2025) के अनुमानित पीएटी मूल्यांकन पर 45 से 50 गुना गुणक पर $7 बिलियन के मूल्यांकन पर जोर दे सकते हैं।
  • Ritesh Agarwal OYO Hotels Fund Raise को मुख्य दो जरूरतों के लिए लिया जा रहा है;

1) 600 मिलियन डॉलर के कर्ज का भुगतान करने (pay $600 million debt )
2) विकास पूंजी में जोड़ने (infuse growth capital )

  • Ritesh Agarwal OYO Hotels Fund Raise Hires Investment Bank की चर्चा में इस तरह के रसिए की जरूरत को मान्यता की जायेगी और इसके बाद सामान्य के प्रॉफिट के दरों को और जरूरतों के दोनों मुद्दों के अनुसार निर्णय लिया जायेगा।
  • Ritesh Agarwal OYO Hotels Fund Raise investment में वे इसे निवेशक कैप टेबल देख रहे हैं, जो growth stage तक नवेश का लाभ ले और साथ रहे। इंटरेस्ट और डिमांड को पहुँचने वे Private Equity Players की हिस्सेदारी इस फंड रेज से अपेक्षा कर रहे हैं।

Must Read:

Ritesh Agarwal: Know Your New Youngest Judge of Shark Tank India Season 3

क्या आप Ritesh Agatwal के ये Achievements के बार में जानते हैं?

Shark Tank India में सबसे कम उम्र के शार्क कौन हैं जानते हो?

Ritesh Agarwal Parenthood Warm Wishes For Wife’s Pregnancy

WhatsApp Channel Join Now

Conclusion

Ritesh Agarwal OYO Hotels Fund Raise in News Media इंटरनेट सोर्स और बातचीत में पुषितकरण किया गया है, लेकिन कंपनी और फाउंडर ने जताया है की बोर्ड ने कोई अंतिम निर्णय नहीं दिया है। कंपनी ऐसे में अपने परिफ्त और ने नम्बरों पर स्टडी करके ही आगे निर्णय लेती है। कमपनी के कमिटमेंट और वलुएशन की गेजरी चर्चा के बाद इसपर फाइनल अपडेट दिए जायेगा।

Ritesh Agarwal OYO Hotels Fund Raise की खबर से पहले इसके IPO को खारिज करने की बात को शार्क टैंक इंडिया सीजन ३ के मार्केटिंग से काफी सहारा रहेगा। फाउंडर की बातों पर ऑडियंस की नजर रहेगी और आनेवाले निर्णय में सभी शरीक हो सकेंगे। इस नए शार्क की कहानी सभी सिखने के लिए उत्सुक है और इन नए शार्क की न्यूज़ पर सभी बिज़नेस के बारे में सिखने के लिए उत्सुक है।

Loading poll ...

Leave a Comment

Top 6 Indian Cities With Highest Number of Billionaires List: All 6 New Judges of Shark Tank India Season 3 Shark Tank India New Judge: Who is Radhika Gupta? 10 Startups Backed By Ranveer Singh And Deepika Padukone Honasa Consumer’s IPO – Highlights, Offer Size, Objects