Oyo founder Ritesh Agarwal Shares Fatherhood Excitement की इस बात को उनके अपने सोशल मीडिया से पता चली है। अपनी पत्नी गीतांशा 10 वर्ष से उनके साथ रहते हुए, उनका साथ निभाया और इस वर्ष इस साथ से उनकी शादी और बच्चे के आने की ख़ुशी को सभी के सामने सोशल मीडिया द्वारा व्यक्त किया है।
उन्होंने इस पोस्ट में अपनी पत्नी को “one constant” का विशेषण देते हुए, उनके बिज़नेस और जीवन के अच्छे बुरे समय में साथ रहने के मामले में धन्यवाद व्यक्त किया।
Oyo Founder Ritesh Agarwal Wife Geetansha’s Pregnancy Photo को X (formerly Twitter) पर पोस्ट किया और इस ख़ास लम्हें को सबतक जाहिर किया।

इतने लम्बे समय तक उनके साथ के बाद इस वर्ष उनकी शादी हुई और अब tobeparent के इस खुशाल क्षण को उन्होंने प्रस्तुत करते हुए एक अच्छे पिता होने की कोशिश के साथ अपने बच्चे क ध्यान रखने के लिए सुझावों का आह्वान किया।
Oyo Founder Ritesh Agarwal Wife Geetansha’s Pregnancy की यह खबर उनकी शादी और शार्क टैंक इंडिया सीजन पर शार्क होने की बातचीत के साथ ही प्रस्तुत हुई है। इस सब बात के साथ रितेश ने कैप्शन में लिखा है कि इस लम्हे को ख़ास बनाने के लिए कोई भी स्टार्टअप बिज़नेस उनको पिता होने के लिए कोई तैयारियां करने सुझाव देना चाहे तो दे सकते हैं।
Must Read:
रणवीर सिंह बने Zomato के ब्रांड एंबेसडर
Shark Tank India Season 3: Who is Azhar Iqubal and InShorts?
जानिये Shark Tank India Season 3 New Judge Azhar Iqubal के बारे में।
Amitabh Bachchan’s Ad Kalyan Jeweller Founder Is Richest In India
Conclusion
Oyo Founder Ritesh Agarwal Wife Geetansha’s Pregnancy Photo की पोस्ट के साथ शार्क जज ने अपने बिज़नेस के संघर्ष और उसमें उनकी पत्नी के साथ दोनों को व्यक्त करते हुए, अपने पारिवारिक और बिज़नेस के सफल मुकाम की ख़ुशी व्यक्त की है।
सारी बातों से बिज़नेस और इंसान के सालों के विश्वास को समझाने का प्रयत्न भी किया गया है। अपनी निजी जीवन की बातें करते हुए शार्क जज अपने कहानी के साथ अन्य इंटरप्रेन्योर की परिस्तिथियों में शार्क टैंक इंडिया के मंच पर व्यवहारिक सलाहों को साझा कर सकेंगे।