Bird of Paradyes Marketing with Social Offline on Social Media को हालही में देखा गया है। शार्क टैंक इंडिया सीजन ३ आते हुए सभी शार्क बिज़नेस और बिज़नेस पिचेर्स ने अपने बिज़नेस की मार्केटिंग और अन्य तैयारियों पर ख़ास ध्यान दिया है।
युवा के लिए क्लब जैसे अनुभव प्रदान करते हुए दी सोशल नाम से प्रख्यात फ़ूड एंड बेवरीज चैन के साथ बिज़नेस फाउंडर्स ने मार्केटिंग का अनोखा आईडिया जोड़ा है।
Bird of Paradyes Marketing Collaboration with Social Offline के इस आईडिया के अनुसार नए Genz Millenials को दोनों बिज़नेस के लिए आकर्षित करने, उन्हें Social Offline के ६ आउटलेट पर मुफ्त में हेयर मकीवर दिया जायेगा।
दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम , चंडीगढ़, बंगलौर, और पुणे Social Offline के यह ६ लोकेशन शहरी इलाके हैं, जहाँ यह ऑफर दिया जायेगा । इंस्टाग्राम पोस्ट पर इन सभी जगहों के एड्रेस में साझा किये गए हैं।

Bird of Paradyes Marketing Collaboration with Social Offline Offer इस ही महीने 28 अक्टूबर को रात के 9 बजे से उपलब्ध कराया जायेगा।
ऑफर को रोचक बनाने ग्राहकों को बिज़नेस टैग करने पर 20 प्रतिशत तक का Paradyes Product पर डिस्काउंट दिया जायेगा और 1000 SOCIAL Reward Points दिए जायेंगे।
Must Read:
iStart Event Rajasthan Startup Confluence Ignite, Innovate, Inspire 2023
ISTART’S EVENT Rajasthan Startup Confluence and LetsVenture Workshop Mixer
Actor Kareena Kapoor Invests in Shark Vineeta Singh’s Quench Botanics
Conclusion
Bird of Paradyes Marketing Collaboration with Social Offline Free Hair Makeover की इस मार्केटिंग को देखकर आप बिज़नेस प्रेरित लोगों को बिज़नेस की मेहनत और तैयारियों पर गौर करना चाहिए।
मंच के बाद भी निवेश, उत्पाद और मार्केटिंग पर हर दिन काम करनेवाले बिज़नेस किस तरह आगे आते जा रहे हैं और कार्येकर्म के बाद, जो बिज़नेस कुछ नहीं कर रहे वो बंद होते हुए भी नजर आते हैं।
Shark Tank India Business Bird of Paradyes Marketing Social Post की आईडिया को देख कर आपको कुछ अपना अनुभव बताना हो, तो जरूर जोड़ सकते हैं।
हमारा लक्ष्य है कि हर दृष्टिकोण से बिज़नेस प्रेरित व्यक्ति इस मंच से कोई नयी जानकारी लेने मिले और वह कोई नया प्रयोग करके बिज़नेस के बारे में सीख सके।