Mamaearth कंपनी IPO में Snapdeal Founders को होगा 100 गुना मुनाफा।

WhatsApp Channel Join Now

Snapdeal फाउंडर को Mamaearth निवेश से 100 गुना मुनाफा प्रदर्शित होने से कंपनी की क्षमता का एहसास सभी बिज़नेस प्रेरित लोगों को नजर आ रहा होगा। Mamaearth कंपनी होनासा कंस्यूमर ने अबतक 9 राउंड में फंडिंग उपलब्ध कराई है, जिसमें $160.3 मिलियन जुटाए गए। इसके आखरी फंडिंग में $7 मिलियन सितम्बर 2022 को क्या गया था।

Mamaearth कंपनी होनासा में Snapdeal फाउंडर मुनाफे के साथ अन्य आकड़े

Mamaearth कंपनी होनासा कंस्यूमर ने वित्त वर्ष 2020 में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू ₹1,097.84 मिलियन से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में ₹9,434.65 मिलियन हुआ थ। इस प्रमाण में 193.15% का सीएजीआर को दर्शाता है।

कंपनी का एबिटडा वित्त वर्ष 2020 में (₹4,317.14 मिलियन) से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 114.59 मिलियन हो गया।

WhatsApp Channel Join Now

पीएटी (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स )वित्त वर्ष 2020 में (4,280.26 मिलियन रुपये) से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 144.43 मिलियन हो गया। वित्त वर्ष 2020 और 2021 में हुए नुकसान के मुकाबले वित्त वर्ष 2022 में पॉजिटिव ईबीआईटीडीए और पीएटी दर्ज किया गया था।

Mamaearth कंपनी IPO में Snapdeal Founders को होगा 100 गुना मुनाफा।

Mamaearth कंपनी होनासा कंस्यूमर के बढ़ते आकड़ों के कारण Snapdeal फाउंडर का मुनाफा 100 गुना से अधिक हो गया।

पीछक्ले कुछ आकड़ों को आपको प्रस्तुत किये हैं , लेकिन Snapdeal फाउंडर के आकड़ों को संक्षिप्त में बताकर आपको Mamaearth शेयर के लेन देन से अन्य निवेश पर होनेवाले प्रभावों को समझने की सोच प्रस्तुत कर रहे हैं।

इसकी सहायता से आपको कंपनी के विकास के साथ इन्वेस्टर की सोच को भी जांचने के प्रमाण देखने मिलेंगे।

Mamaearth कंपनी होनासा में Snapdeal फाउंडर कुणाल बहल और रोहित कुमार बंसल न Mamaearth कंपनी होनासा कंस्यूमर लिमिटेड के शेयर्स को 2018 में खरीदा था। उस वक़्त इन शेयर्स की किम्मत ₹3.21 के एवरेज पर थी।

अभी अक्टूबर २०२३ में जो Mamaearth कंपनी होनासा IPO Price Band तय हुआ है, उसमें प्राइस रेंज ₹308 – ₹324 प्रस्तुत की गयी है। यदि हम इस प्राइस रेंज में उच्च किम्मत को गिनते हुए तोलने का प्रयास करें, तो इन शेयर पर 101 गुना वृद्धि फाउंडर्स को प्राप्त होगी। किम्मत ₹3.21 पर 100X गिने तो ₹321 बनता है।

WhatsApp Channel Join Now

दोनों फाउंडर्स मिलकर 11,93,250 शेयर्स बेचनेवाले हैं। इस गणित से दोनों फाउंडर्स को ₹36.54 करोड़ का फायदा होगा।

Must Read:

Mamaearth IPO के पहले ही 54.7% Shares Anchor Investors ने ले लिए!

Elon Musk की स्टरलिंक जैसी सेवा Akash Ambani भारत में प्रस्तुत करेंगे।

OYO Hotels IPO आने के पहले पोसिटिव न्यूज़ की रिपोर्ट्स चर्चे में !

अंकुर जैन, भारतपे के चीफ प्रोडक्ट अफसर और नए इंटरप्रेन्योर सफर !

Conclusion

Mamaearth कंपनी होनासा में Snapdeal फाउंडर मुनाफे के साथ आप कंपनी के पुराने आकड़ों को लेकर मार्किट की समझ पर आंकलन करें। उस परिस्तिथित में इन फाउंडर्स ने जो विज़न रखकर निवेश किया होगा, उस दृष्टिकोण से रिपोर्ट और बिज़नेस प्रोजेक्शन को समझने का प्रयास करें।

आनेवाले स्टार्टअप में इस तरह की सफलता की समझ आपके इन्वेस्टमेंट की बढ़ौती करने में मदद करेगा और अगर आप खुद बिज़नेस कर रहे हैं, तो सफल बिज़नेस के आकड़ों के सफर को समझ पाएंगे।

Loading poll ...

Leave a Comment

Top 6 Indian Cities With Highest Number of Billionaires List: All 6 New Judges of Shark Tank India Season 3 Shark Tank India New Judge: Who is Radhika Gupta? 10 Startups Backed By Ranveer Singh And Deepika Padukone Honasa Consumer’s IPO – Highlights, Offer Size, Objects