Anupam Mittal Biography

जानिए Anupam Mittal Biography के बारे मे। अनुपम मित्तल की उम्र, उनके निवेश [Invrstment] और उनकी कुछ व्यक्तिगत जानकारी। Shark Tank India In Hindi की वेबसाइट पर आपको Shark Tank India Updates देती हैं और अनुपम मित्तल shark tank india के judge [न्यायाधीश] हैं।

Arrow

अनुपम मित्तल कौन हैं? | Who is Anupam Mittal?

अनुपम मित्तल , शादी डोट कॉम (shaadi.com) के फाउंडर और चीफ एग्जेक्युटिव ऑफिसर (सी. ई. ओ) हैं। सोनी लिव एंटरटेनमेंट चैनल पे आगामी प्रोग्राम शार्क टैंक इंडिया में अनुपम मित्तल एक शार्क्स जुरीज़ ऑफ बिज़नेस रियलिटी शो के तौर पे आयेंगे।

Arrow

Shark Tank India Judge 'Anupam Mittal"

Shark Tank India Judges मे एक Judge [न्यायाधीश] Anupam Mittal भी हैं। जहा वोह shark tank india के शो पर बिजनेस आइडिया या बिजनेस मे इनवेस्ट [निवेश] करेंगे।

Arrow

अनुपम मित्तल के कौनसे बिज़नेस हैं?

अनुपम मित्तल ने "माइक्रो स्ट्रेटेजी | MicroStrategy " में प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पे काम किया था । यूनाइटेड स्टेट्स में काम करते हुए , इंडिया में वो उनके फादर के ओफिस आते थे। शुरू में भारत में वो सिर्फ घूमने आते थे। उनकी दिलचस्पी इंटरनेट, वेब डेवलपमेंट और पीपल्स ग्रुप (peoples group) बनाने में थी।

Arrow

अपने आईडिया चलने तक उसको अलग अलग मोड़ देना ही एक बिज़नेस कॉन्फिडेंस का उदाहरण हैं। साल 2000 के बाद से ही उन्होंने इसपर फोकस से काम किया, और shaadi.com पे विश्वास रखा। फ्यूचर आईडिया, ट्रेंडिंग टेक्नोलॉजी और बेसिक प्रोडक्ट को एकदम न्यू प्रोडक्ट फ़ीचर के साथ अपना अपंग कंसुमर बेस बनाया।

Arrow

अनुपम मित्तल का एडुकेशन और फैमिली बैकग्राउंड क्या है?

एक मारवाड़ी फैमिली से होते हुए, उनके खून में बिज़नेस है, जिसमें उन्होंने अपनी सोच, मेहनत और पूरा जुनून लगाया। उनके माता का नाम श्रीमती भगवती देवी गोपाल कृष्ण मित्तल (Mrs. Bhagawatidevi Gopal Krishna Mittal) है। और पिता का नाम श्री गोपाल कृष्ण मित्तल (Mr. Gopal Krishna Mittal) है। 

Arrow

Anupam Mittal Biography

अनुपम मित्तल ने बोस्टन विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर किया है, और उन्होंने शैक्षणिक वर्ष 1994-97 में संचालन और सामरिक प्रबंधन में एमबीए किया है। जैसा कि मैंने ऊपर उल्लेख किया है कि वह पीपल ग्रुप के संस्थापक और सीईओ हैं, इसके अलावा वह सोनी टीवी के शार्क टैंक इंडिया रियलिटी शो में एक निवेशक भी हैं।

Arrow

Anupam Mittal Biography

अनुपम मित्तल ने आंचल कुमार से शादी की है, जो एक मॉडल हैं। यह जोड़ी 4 जुलाई 2013 को राजस्थान जयपुर में शादी के बंधन में बंधी। दंपति को एक बच्चे का आशीर्वाद प्राप्त है। उनके पिता का नाम गोपाल कृष्ण मित्तल और माता का नाम भगवती देवी मित्तल है।

Arrow

Read Complete post Anupam Mittal Biography