अश्नीर ग्रोवर कौन है? | Who Is Ashneer Grover ?
अश्नीर ग्रोवर, भारतपे के सीईओ और को-फाउंडर हैं। पहले पीसीजे न्यू बिजनेस के हेड रह चुके हैं। आईआईएम-अहमदाबाद से कैंपस प्लेसमेंट ने उन्हें कोटक में उतारा, जहां वे 2013 में एमेक्स में शामिल होने से पहले विभिन्न आईपीओ सौदों का हिस्सा थे। अश्नीर ने मुंबई में कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग से अपनी यात्रा शुरू की, जो उनकी पहली नौकरी थी।