Elcare Shark Tank India Complete Review

Shark Tank India Episode 35 Elcare Business Shark comment के बारे में सारी जानकारी जमाते हुए,

एपिसोड में बताया गया की बिज़नेस पिचेर्स में 21.7 प्रतिशत लोग 25 साल की उम्र के कम थे।

ऐसी ही एक बिज़नेस पिचर आशना मुटनेजा ने बड़ी अच्छी मुस्कान और विश्वास के साथ बिज़नेस की लीड लेते हुए शार्क टैंक इंडिया प्लेटफार्म (Shark Tank India Platform) पर अपना व्यापार प्रस्तुत किया।

भारत में २० करोड़ + जनता है, जो ५० साल की उम्र से ऊपर है और जिन्हे रोजमर्रा की ज़िंदगी के लिए मदद चाहिए होती है। लेकिन आजकल Nuclear Family हो गयी है,

जिससे घरवालों का हर वक़्त मदद के लिए मौजूद हो पाना मुश्किल हो गया है। इस ही Market Gap को भरने एलकेयर (Elcare) carenting for elders को शुरू किया गया है।

Business Pitcher Aashna Elcare Business Application का प्रदर्शन देती हैं , जिसमें वह सब सुविधा कि पूरी जानकारी देती हैं।

पहले वह family login for booking करते हुए बताती हैं। इस लॉगिन में सभी सेवा के बारे में बटन बताये गए हैं।

कार्यक्रम में उन्होंने मेडिकल सेवा के बारे में पेश किया। पहले स्क्रीन में - Health care, convenience, safety and security 4 केटेगरी बतायी गयी।