‘सिर मुड़ाते ही ओले पड़े’ कहावत तो बहुत पुरानी है लेकिन आजकल Electric Scooters पर एकदम सही बैठती है. Electric Scooters का बाजार नया नवेला है हमारे देश में. अभी ढंग से शुभारंभ हुआ भी नहीं था कि आग लगने की खबरें आने लगी हैं.

पिछले हफ्ते दस दिन के अंदर चार ऐसे केस सामने आए जहां इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लग गई. Ola S1 Pro, Pure EV, Okinawa के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने के वीडियो न्यूज से लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

दुखद तो ये रहा कि तमिलनाडु के वैल्लोर में ओकिनवा के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने से एक पिता और पुत्री की मौत भी हो गई. कंपनियों के तरफ से इसकी जांच करने की बात भी कही गई. मामले पर केंद्र सरकार का भी ध्यान गया.

साफ समझ आता है कि मामला गंभीर है. अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबरें आपके प्लान पर पानी फेरने के लिए काफी हैं. ऐसे में ये जानना ज़रूरी हो जाता है कि EV स्कूटर्स में आग लगने के संभावित कारण क्या हो सकते हैं. कहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल हुए वायर और बैटरी जैसे प्रोडक्टस में कोई दिक्कत तो नहीं है. कुछ ऐसा तो इस्तेमाल नहीं हो रहा जो ज्वलनशील हो.

आगे जाने से पहले ये जान लेना ज़रूरी है कि इन घटनाओं पर स्कूटर्स बनाने वाली कंपनियों ने क्या प्रतिक्रिया दी. Ola electric ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ‘पुणे में हमारे एक स्कूटर के साथ हुई घटना से हम अवगत हैं. हम हादसे की जांच कर घटना के कारण को समझने की कोशिश कर रहे हैं. जल्द ही हम कुछ दिनों में इससे जुड़े अपडेट शेयर करेंगे’.

Read More On Given Link