ट्विटर में एलन मस्क की कितनी हिस्सेदारी है ?

एलोन मस्क ने ट्विटर में 3 Billion की 9.2% हिस्सेदारी खरीदी !

पराग अग्रवाल के पास कितनी हिस्सेदारी है ?

Only 2.26%

यानी एलन मस्क बने ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक !

9.2% > 2.26%

ये सब कैसे हुआ?

एलोन मस्क और उनके प्रभावशाली ट्वीट्स के बारे में तो सब ही जाने हैं.. स्टॉक और क्रिप्टो मार्केट्स हिल जाते हैं उनके बस एक ट्वीट की वजह से!

एलोन मस्क ने ट्विटर में 9.2% हिस्सेदारी हासिल कर ली है और कैसे?

ट्विटर पर एक पोल चलाकर !

ट्विटर में 9.2% हिस्सेदारी इसके वर्तमान सीईओ और कंपनी में इसके पूर्व सीईओ की हिस्सेदारी से भी अधिक है

इसके बाद प्री मार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर के शेयर की कीमत पहले ही 25% बढ़ चुकी है !