How To Think Big For Business Growth ?

Shark Tank India Business Lesson of the Day में हमने देखा की सभी शार्क जजस ने बिज़नेस के मुख्य विषयों को समावेश करते हुए, आसान वाक्य में भारत की जनता को व्यावसायिक वातावरण में लाने का योगदान किया है।

बिज़नेस की प्रक्रिया पर कई ऐसे मार्किट में प्रयोग होनेवाले शब्द सिखाये तो कभी किताबों में आनेवाले आर्थिक शब्दों से हमें ज्ञात कराया।

हम अगर सभी शार्क लेसन पर गौर करेंगे तो हमें पता चलेगा के Business Shark Judges और Business Pitcher में अगर आप सामान कुछ पायेंगे तो वह है व्यापारी दृष्टिकोण (Entrepreneur Mindset)।

बड़ा सोचो, छोटे गेम और बड़े गेम में मेहनत उतनी ही लगती है। आज इंटरनेट के माध्यम से आपको सारी इनफार्मेशन अवेलेबल है।

तो नौजवानों को यही कहूंगा, स्पीड को पकड़के रखें, स्केल का सोचे और दुनिया की बेहतरीन कंपनी बनाने का सोचे, छोटा न सोचे। "

हम और भी ऐसे सफल लोगों के दी हुई बातें देखेंगे, तो ऐसी ही झलक उसमें भी नजर आएगी । यह सब विचार और सोच पर जब शार्क एपिसोड के अंत में बता रहे थे तो एक ही झलक में यह व्याख्यांश निकल जा रहे थे।

जूनून के साथ जब सिखने और समझने हम व्यापारी भूत के साथ यह सब देखते हैं, पढ़ते हैं, तो हर सफल और बिज़नेस की बातें मेल खाते हुए ख्यालों में वह सब एक साथ घूमता रहता है।

Read Complete Post  On Our Website