Jain Shikanji Modi Nagarwale Business Pitch शुरू होने के पहले ही सभी शार्क ने जोरो शोरो से उत्साह जताया।
शार्क अश्नीर ने तो निवेश करने की पूरी तैयारी जताई और शार्क पीयूष ने तो कहा की करोड़ रुपयेवाली बड़ी निवेश की मांग अब आनेवाली होगी।
अभीतक सिर्फ Instant Premix Jain Shikanji भारत में प्रख्यात है। असली शिकंजी का स्वाद मुंबई (Mumbai), गुजरात (Gujarat) और बैंगलोर (Bangalore) में लोगों को पत्ता नहीं है।
Shark Tank India Episode 35 Business Jain Shikanji Vision
बिज़नेस पिचर अनुभव ने बताया की वह जैन शिकंजी को कीओस्क सेंटर (Kiosk centre) में लाना चाहते हैं और PAN india में विस्तार करना चाहते हैं।
अनुभव जैन (Anubhav Jain)
Shark Tank India Episode 35 Business Jain Shikanji Business Pitcher
बिज़नेस पिचर अनुभव जैन (Business Pitcher Anubhav Jain) बिज़नेस में २५ प्रतिशत के ओनर हैं। उनके पिता का पवन जैन (Pawan Jain) का ५० प्रतिशत और भाई हनी जैन का २५ प्रतिशत की इक्विटी है।
Shark Tank India Episode 35 Business Jain Shikanji Equity Structure
बिज़नेस मैनेजमेंट की पढाई में कई स्तर पर SWOT Analysis के बारे में पढ़ाते हैं। हम यह आम विषय को इस बिज़नेस द्वारा पेश करने का मौका ले रहे हैं।
Shark Tank India Episode 35 Jain Shikanji SWOT Analysis
आम शब्द में कहे तो SWOT माने Strength, Weakness, Opportunity और Threat होता है। अपनी निजी ताकत और खामी को Strength और Weakness में वर्गीकरण किया जाता है।
बाह्य और बाजारी मौके और कठिनाइयों को Opportunity और Threat में वर्गीकरण किया जाता है। इससे बिज़नेस को अपने और बाजार के बारे में समझने में आसानी होती है और अपने आगे के काम के लिए नियोजन करने में मदद रहती है।