Shark Tank India Season 3
Shark Namita Thapar Cloudworx 5X Sales Growth की खबर को शार्क ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर स्टार्टअप बिज़नेस फाउंडर के साथ तस्वीर डालते हुए प्रस्तुत की है।
Business News
शार्क जज ने इस तरह बातचीत को प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम में हो रही डील के बाद बिज़नेस के मुकाम को अन्य बिज़नेस पिचर के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है।
Business News
पोस्ट में शार्क जज ने अपने शार्क टैंक इंडिया सीजन २ के बिज़नेस Cloudworx.ai के आकड़ों को जाहिर करते हुए, निवेश का बाद बिज़नेस की परिस्तिथि के साथ टेक्निकल बिज़नेस की क्षमता के बारे में सन्देश प्रस्तुत किया है।
Business News
Shark Namita Thapar Cloudworx 5X Sales Growth के बारे X (Formerly known as Twitter) पर लिखा था। उन्होंने अपने सन्देश में बताया की केवल एक वर्ष में उन्होंने अपने सेल्स रेवेन्यू को ₹1.5 करोड़ से ₹7.5 करोड़ हासिल कर लिया।
Business News
इस बिज़नेस की डील को ₹12.5 करोड़ की वैल्यूएशन दी गयी थी और Cloudworx founder Yuvraj Tomar ने अपने बिज़नेस के लिए बहुत अधिक मूल्यांकन पर एक बड़ा धन जुटाया है।
Business News
Shark Namita Thapar Cloudworx 5X Sales Growth के बारे अपने अकाउंट से बताया कि सीजन 2 के Cloudworx.ai (बिजनेस के लिए 3 डी ऐप्स) के लिए फाउंडर,
Business News
युवराज ने एक Business Strategy Discussion के लिए उनसे मुलाकात की और इस तरह के बिज़नेस में बढ़ौती की खबर सुनते हुए, वे बहुत ही खुश थी।
Business News
एक बयान में शार्क जज ने इस बिज़नेस के साथ अपनी कंपनी एमक्योर के मैन्युफैक्चरिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, एंड मार्केटिंग टीम के साथ काम करने के बारे में बताया है।
Business News
उन्हें शार्क टैंक इंडिया सीजन २ के दरमियान डेमो भी दिलाया गया था, इसलिए शकर जज तब ही उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित थी।
Business News
इसलिए उन्होंने बिज़नेस के साथ ₹40 लाख फॉर 3.2 परसेंट इक्विटी ₹12.18 करोड़ वैल्यूएशन पर शार्क अनुपम मित्तल के साथ फाइनल की थी।
Business News