Parul Gulati Girls Hostel Actress आयी शार्क टैंक इंडिया में!
Girls Hostel की फेमस एक्ट्रेस आयी शार्क टैंक इंडिया सीजन २ में अपने बिज़नेस के साथ।
पारुल गुलाटी जो फेमस TVF Websieres Girls Hostel की एक्ट्रेस रह चुकी हैं वोह अपने बिज़नेस निष् हेयर (Nish Hair) के लिए Funding लेने आये शार्क टैंक इंडिया में।
निष् हेयर एक ऐसा स्टार्टअप्स हैं १००% ह्यूमन हेयर एक्सटेंशन प्रोवाइड करता है।
शार्क टैंक इंडिया सीजन २ के प्रोमो में पारुल गुलाटी शार्क अनुपम मित्तल के हेयर के साथ अपने हेयर एक्सटेक्शन्स को लगत नज़र आ रही हैं और साथ थोड़े फिल्मी अंदाज़ में बिज़नेस पिच दे रही है।
पारुल गुलाटी के प्रोफेशन में एक्ट्रेस के साथवोह जानीमानी मॉडल और बिज़नेस वुमन भी हैं।
पारुल गुलाटी ने अपने एक्ट्रेस करियर की शुरुआत एक टीवी सीरियल से की थी जिसका नाम "यह प्यार न होगा कम" था।
फिर उनको इंडिया सिनेमा में भी मौका मिला जिसमे उन्होंने पंजाबी और तेलुगु मूवीज की है।
हाल ही में पारुल गुलाटी की लोकप्रियता गर्ल्स हॉस्टल नामक वेब सीरीज के बाद बढ़ी है।
Blog post
Read
Vsnapu Shark Tank India Season 2 Episode 46 Complete Review