PowerTree Shark Tank India Unseen Pitch 

Arrow

Shark Tank India Unseen Pitch

Imagine Powertree Shark Tank India Unseen Pitches में आए हुए पहले स्टार्टअप हैं जो गांधीनगर गुजरात से हैं। Shark Tank India In Hindi कि यह लेटेस्ट पोस्ट में अब जानेंगे Powertree Founder, Powertree Solar Tree, Powertree Shark Tank Deal के बारे में। 

Arrow

Shark Tank India Unseen Pitch

Shark Tank India In Hindi की वेबसाइट पर Shark Tank India में आए हुए सारे बिजनेस को रिव्यू कर के आसन भाषा में लिखा जाता है, जिससे वह बिजनेस टर्म्स (Business Terms) और बिजनेस सबक (Business Lessons) को आप समज कर अपने बिजनेस मे अप्लाई कर सकते हैं।

Arrow

Shark Tank India Unseen Pitch

About Powertree | Shark Tank India Unseen Pitches

Arrow

पॉवरट्री एक गांधीनगर स्थित सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी इनोवेशन कंपनी है जिसे पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में इनक्यूबेट किया गया है और स्टार्ट-अप / इनोवेशन स्कीम के तहत उद्योग आयुक्तालय (आईसी) विभाग, गुजरात सरकार द्वारा समर्थित है।

Arrow

पॉवरट्री सोलर ट्री का आविष्कार, डिजाइन, इंजीनियर और निर्माण करती है, जिसमें सुंदर (beautiful), कुशल सौर पैनलों (Efficient Solar Panel) को मूर्तिकला रूपों में शामिल किया गया है, जो विशाल अंतरिक्ष खपत की समस्या को बचाने के साथ-साथ बिजली उत्पन्न करने के लिए प्रेरित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Arrow

पॉवरट्री के पास 16 तरह के पेटेंट इनोवेटिव सोलर ट्री हैं। पॉवरट्री को कई अवार्ड्स मिले हैं देश विदेश से जीसमे Unites Nations top 100 Startup of the world, Top 10 Startups of India by Bombay Stock Exchange शामिल हैं।

Arrow

पॉवरट्री के फाउंडर Shark Tank India Unseen Pitch में बोलते हैं कि सोलर एनर्जी (Solar Energy) अब हम सब की एक जरूरत है तो हमें उसका सॉल्यूशन निकालना था। और उन्हें सबसे बड़ा प्रॉब्लम यह दिखा कि सोलर पैनल इंस्टॉल करने के लिए जमीन नहीं मिल रही थी तो उनहोने ने इन्वेंट किया सोलर ट्री।(Solar Tree)

Arrow

अब सोलर ट्री की वजह से जो सोलर पैनल सिटी एरिया (City Area) में नहीं लग सकती थी अब वो बड़ी आसनी से लग सकती है। हाल ही में पावरट्री ने दुनिया का पहला सबसे बड़ा सोलर पावर ट्री स्थापित किया है।

Stories

More

Imagine PowerTree Shark Tank India Unseen Pitch Complete Review