Shark Tank India Guest Shark: 20 बार असफलता के बाद भी घबराए नहीं!
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 कुछ नया करना चाहता है अपने पहले सीजन से।
शार्क टैंक इंडिया सीजन २ में आएंगे कुछ नए इन्वेस्टर गेस्ट शार्क के रूप मे, जिसमे पहला नाम आ रहा हैं Vikas D Nahar जो हैप्लीो (Happilo) के Co-Founder है।
Vikas D Nahar ने अपने शार्क टैंक प्रोमो वाले वीडियो में बताया था की उन्हें २० बार असफलता मिली हैं उनके यह बिज़नेस में, और बताते हैं की असफलता से दर के बैठे रहे तो कुछ बड़ा नहीं कर सकोगे।
(Happilo) हॅप्पिलो एक पोस्टिक स्नैक्स के बिज़नेस से जुडी हुई हैं और उनका मैं प्रोडक्ट हैं पोस्टिक ड्रैफ्रूईट।
(Happilo) हॅप्पिलो की शुरुआत केवल दो लोगो द्वारा १० साल पहले १० हज़ार रुपये से हुई थी।
और आज (Happilo) हॅप्पिलो अपने मार्किट का लीडर हैं और उनका रन रेट हैं ५०० करोड़ रुपये का।
साथ थी इंडिया के सभी रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन स्टोर्स में हॅप्पिलो की मौजूदगी है।
Join WhatsApp Channel For More Latest News In Hindi