Business News
शार्क टैंक इंडिया के ऑफिशियल पेज पर अभी हाल ही में एक नए जज की घोषणा हुई है।
Shark Tank India News
और वो जज का नाम राधिका गुप्ता है जिसके बारे में अभी आगे पूरी जानकारी दी गई है।
Shark Tank India News
राधिका गुप्ता एडलवाइज ग्लोबल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ हैं।
Shark Tank India News
राधिका भारत की सबसे युवा सीईओ में भी शुमार हैं। महज 33 साल की उम्र में उन्होंने ये उपलब्धि अपना नाम की।
Shark Tank India News
इतनी उम्र में राधिका ने सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचकर हर किसी के लिए उदाहरण पेश किया।
Shark Tank India News
लेकिन सफलता की यह राह आसान नहीं थी। राधिका को अपने जीवन में काफी संघर्ष करना पड़ा।
Shark Tank India News
उनके जीवन में बदलाव आना शुरू हुआ। तीन साल बाद जब वह 25 साल की थीं, तो स्वदेश लौट आईं और पति व दोस्त के साथ मिलकर एसेट मैनेजमेंट फर्म की शुरुआत की।
Shark Tank India News
इसे बाद में एडलवाइस एमएफ ने अधिग्रहित कर लिया। बाद में राधिका ने एडलवाइज में सीईओ पद के लिए अप्लाई किया और महज 6 महीनों में उन्हें एडलवाइज का सीईओ चुन लिया गया।
Shark Tank India News