Shark Tank India Season 2 Registration Started

Arrow

Shark Tank India Season 2 Registration Update

Arrow

"Shark Tank India Season 2 registration started " इस प्रकार के काफी सवाल जवाब इंटरनेट पर घूम रहे है । शार्क टैंक इंडिया के पहले कार्यक्रम खत्म होते ही इस तरह के सवालों की चर्चा और फर्जी बातें हम ने सब जगह देखी । हालांकि असल में इस तरह का ओफ़फिशिअल अपडेट शार्क टैंक इंडिया या SonyTV द्वारा अब अपने पेज पर बताया है बाकी सब इंटरनेट की बातों की जानकारी में भी कोई ठोस या अत पता नहीं था।

Shark Tank India Season 2 Audition Procedure

Arrow

Audition Procedure Shark Tank India Season 2 की प्रक्रिया को ३ भाग में बांटा गया है। ये ३ भाग असल में ३ स्तर की तरह काम करेंगे। पहले चरण में चुने जाने पर ही आपको दूसरे चरण के लिए तैयारी करनी होगी। वैसे ही दूसरे चरण में चुने जानेपर ३ चरण की तैयारी करनी होगी। यह प्रक्रिया हर स्तर पे थोड़ा समय लेगी।

Shark Tank India Season 2 Audition Phase 2

Arrow

पहले पढ़ाव में इतने सारे व्यापारी स्पर्धी अपनी जानकारी देंगे । उसमे से Shark Tank India Team योग्य प्रतिस्पर्धी की सूची बनाएंगे। आप इस स्तर पर आने खुदको अभिनंदन करे और मौके के दूसरे पढ़ाव में "Shark Tank India Season 2 Audition Stage 2" में अपनी और अपने बिज़नेस की जानकारी विस्तार में भेजें।

Shark Tank India Season 2 Audition Phase 3

Arrow

Shark Tank India Season 2 Audition Stage 3 फाइनल स्टेज होगा। आप इस स्तर पर आपको शार्क टैंक इंडिया स्टूडियो (Shark Tank India Studio) बुलाया जायेगा । यह Shark Tank India Season 2 Audition की अंतिम प्रक्रिया होगी। आपको आपके यहां कि नजदीकी शहर में बुलाकर विस्तार में बातचीत की जायेगी।

Shark Tank India Season 2 Audition Official Notification

Arrow

अपनी बातें साझा करते वक़्त Official Shark Tank India Website links पर ही अपलोड करें। यह कार्यक्रम बहुत प्रचलित होने क़े वजह से अन्य वेबसाइट पर काफी समय से फॉर्म और अन्य बातें दाल दी गयी हैं। Shark Tank India और SonyTV की ऑफिशिअल बातें बहुत ही स्पष्ट तरीके से दी गयी है।

Conclusion

Arrow

Shark Tank India Season 2 Reistration का इंतज़ार आखिरकार समाप्त हुआ। इंटरनेट पर मची धूम और पहले सीजन से ही प्रेरित व्यवसाय को अब नए मौके मिलेंगे। युवा पीढ़ी जो ऐसे अनुभव की चर्चाये और सीख लेना चाहते है वो नए शार्क टैंक इंडिया सीजन २ बिज़नेस पिचर (Shark Tank India Season 2 Business Pitcher) और भी नयी बातें जान पाएंगे।

Watch video for how to register in shark tank india

Arrow