जानीये: Shark Tank India Season 2 Registration Steps

"Shark Tank India Season 2 registration started " इस प्रकार के काफी सवाल जवाब इंटरनेट पर घूम रहे है । शार्क टैंक इंडिया के पहले कार्यक्रम खत्म होते ही इस तरह के सवालों की चर्चा और फर्जी बातें हम ने सब जगह देखी ।

Arrow

Shark Tank India Official Instagram Page Story में बताया गया है की ये तीन स्तर में आपको कौनसी जानकारी पेश करनी चाहिए। सर्व प्रथम आपके व्यापार के सफर की कहानी बतानी है (Start Your Business Journey )।

Arrow

Shark Tank India Season 2 Audition Step 1 में भाग लेते हुए

1. सबसे पहले प्रोफाइल बनानी है (Create a Profile) 2. अपनी प्रोफाइल की साड़ी जानकर भरे ( Fill in Your Details) 3. अपनी भाषा चुनें (Select Preferred Language) 4. साझा करनी होगी और इस प्रक्रिया में पहला कदम पार करेंगे। 

Arrow

Shark Tank India Season 2 Audition Step 1 में भाग लेते हुए

1. आपके बिज़नेस की अवधारणा (concept)

Arrow

Shark Tank India Season 2 Audition Step 2  में भाग लेते हुए

Pre business Idea का वो समय है जहाँ आपके पास Unique Business Idea है।  अनोखा आईडिया ही  आपका बिज़नेस कांसेप्ट है, जिसके दम पर आप अपना बुसिनेस शुरू करना चाहते हैं।

2. आपके उत्पाद के उदाहरण (Prototype)

Arrow

Shark Tank India Season 2 Audition Step 2  में भाग लेते हुए

यह वो स्तर है जहाँ आपके पास Prototype मौजूद है और Pre Revenue Stage है।  जैसे की शब्द कह रहा है की आमदनी शुरू नहीं है । लेकिन न्यूनतम सूझ बुझ से एक नमूना बनाया गया है , जिससे व्यवहारिक उत्पाद जानकारी और गणित लगाया जा सके।  इसे मिनिमम वाइयबल प्रोडक्ट Minimum Viable product (MVP) भी कहते हैं।  

3. आपके आय (Revenue)

Arrow

Shark Tank India Season 2 Audition Step 2  में भाग लेते हुए

इस स्तर पर आप ने आय के व्यवहार शुरू कर दिए होते हैं । बिज़नेस में ट्रेडिंग इनकम  (Trading Income) हो चुकी होती है और उसके अंको को समझने की जानकारी भी जमा हो चुकी होती है । उत्पाद और सेवा बाजार में कितनी बिक रही है उसकी सूझ बुझ और गणित लेना और भी आसान होता है।  बाकी सब स्तर से एक कदम आगे अगर आपका व्यवसाय हो तो आपको को विस्तार में समझाकर अपने व्यवसाय को काबिल  पेश करना चाहिए।

Arrow

कदम कदम आगे बढे हुए बिज़नेस के बारे में और भी गहराई से बातें करनी है।  सिर्फ युति से काम नहीं होते इसलिए और भी जानकारी लेकर सूझ बूझ ली जाएगी।  आपको और अप्पके व्यापार को समझने के बाद, आपके व्यवसाय कि प्रक्रियाओं को समझा जायेगा।  Shark Tank India Season 2 Audition Step 3 में बिज़नेस आईडिया और आय से भी आगे के विषय पर जानकारी ली जायेंगी। 

Arrow

Shark Tank India Season 2 Audition Step 3 में भाग लेते हुए

1. आपके और भी आर्थिक जानकारी (Financial Details) 2. आपके बिज़नेस को प्रमाणित करने कानूनी जानकारी (Legal Details) 3. आपके व्यवसाय कि प्रशासनिक जानकारी (Administrative Details)

Arrow

Shark Tank India Season 2 Audition Step 3 में भाग लेते हुए

कि बातें जोड़े हुए , बिज़नेस को हर दृष्टिकोण से जांचने के लिए पेश करनी है।  पूरे विस्तार में देखा जायेगा कि किस विभाग में बिज़नेस में अव्वल है और शार्क्स के जुड़ती कड़ी से क्या आपके बिज़नेस में सुधार होगा।  आप जो शार्क्स से ढूंढ रहे है अगर वो व्यापारी दृष्टिकोण से असफल होनेवाला हो तो उसे जांचकर स्पर्धी चुनें जायेंगे।  

Arrow

Shark Tank India Season 2 Audition Step 3 में भाग लेते हुए

 Shark Tank India Official Instagram Page Story में अंत में यह भी मौका जोड़ा गया है, जहाँ व्यवसाय कि अनोखी बातें पेश कि जायेंगी। यहाँ आपको अपने बारे में अपने हिसाब से बातें जोड़नी है।  (Tell us more about yourself )

Arrow

Shark Tank India Season 2 Audition Step 3 में भाग लेते हुए

1. यहाँ आपको सहज बस आप जो हैं वही बताना है (Just be who you are)   2. आपके व्यावसायिक अपेक्षाओं को व्यक्त करें (Share your Expectation)   3. आपकी वास्तविक जानकारी ही आपके सच्चाई बनकर आपको सफल बनानेका काम करेगी।

Arrow

How to Fill Shark Tank India Season 2 Registration Form ?