What is Bootstrap Startups, Advantages & Disadvantages ?

Arrow

Shark Lesson of the Day Bootstrap के अर्थ को हम आज गहराई से जानेंगे।  साथ ही यह दृष्टकोण पर भी चर्चा करेंगे , जिस वजह से ये विषय पर ऐसे व्यवसायिक शब्द और परिभाषाओं का शिक्षण प्रचलित हुआ।  शब्दार्थ तो पीछे से आनेवाले स्तर है।  व्यापार की व्यवहारिकता अपनेआप विषयों की उत्पती और सूची तैयार करता रहता है।  हम शार्क टैंक इंडिया के संदर्भ के साथ किताबों के संदर्भ भी लाते रहते है।

Arrow

Shark Tank India Episode 7 Shark Lesson of the Day Bootstrap

Bootstrap कंपनी फाउंडर के पैसे से और जो प्रॉफिट कमाती है बिज़नेस से , उस ही से अपने आप को ग्रो (Grow) करती है।  

Arrow

Shark Lesson of The Day Bootstrap By  Shark Ashneer Grover

Shark Ashneer Grover Shark Lesson of the Day Bootstrap पर सीख को देखने के बाद यह स्पष्ट है की - बिज़नेस में निवेश हो या मुनाफा या नुकसानी , हर व्यवहार में दाव और हार जीत फाउंडर की ही होगी।  यह तो एक रूप रेखा है , जो बताता है जो व्यवसाय पूर्णता से फाउंडर द्वारा बनाया गया होता है और उस ही का स्वामित्व रहता है।

Arrow

Shark Lesson of The Day Bootstrap By  Shark Ashneer Grover

Arrow

Advantages of  Bootstrap 

1. स्वामित्व (Ownership) 2. तेज कार्य क्षमता (Faster Action) 3. आसान प्रबंधन (Easy Management) 4. एकमात्र और स्व-स्वतंत्र (Sole and Self Independent) 5. विशेष प्रतिभा Specialised and Mono Player

Arrow

Disadvantages of  Bootstrap 

1. ज्ञान की कमी (Lack of Knowledge) 2. विलंबित कार्य (Work Lag) 3. विशेषज्ञों की कमी (Lack of experts) 4. निर्णय प्रक्रिया में नवीनता का अस्वीकार (Less Open To New Decision Making) 5. बटी हुई मेहनत (Less Interlinking and Scatter effort)

Arrow

Conclusion

Shark Lesson of the Day Bootstrap को व्यावसायिक दृष्टिकोण से चर्चा करने यह लिखा हुआ है।  यह कोई किताबी ज्ञान की तरह हमने पेश नहीं किया है।  बिज़नेस के अंतराल में व्यवसाय कई बिज़नेस के प्रकार से गुजरता है।  मगर पहली बार व्यवसाय में जाने वाले बिज़नेस Bootstrap Business से शुरू होता है । आगे बढ़ते हुए निवेश के मौके प्राप्त करने पर वो partnership business, HUF, Company अन्य व्यवसाय जैसे बनता है।  

Arrow

एक से अधिक काम होने के कारण या बहुत संपत्ति होने से लोगों को निवेश के अवसर और अनुभव काम आता है।  Bootstrap Business इन लोगों के लिए महत्वपूर्ण नहीं।  लेकिन खुदसे कुछ शुरू करने के सफर में कही न कही  Bootstrap Shark Lesson of the Day के ये साड़ी जानकारी उपयोगी है।  बिज़नेस और बाजार तय करेगा की यह व्यापार सिर्फ Bootstrap ही बना रहेगा या अगले स्तर पर हिस्सेदारी करके कोई अन्य Business Owner जोड़ने अन्य बिज़नेस प्रकार के ढांचे को अपनाते हैं।

Arrow

Read Complete Post On Bootstrap Startups

Click Here To Read !