What is Bootstrap Startups, Advantages & Disadvantages ?
Shark Lesson of the Day Bootstrap के अर्थ को हम आज गहराई से जानेंगे। साथ ही यह दृष्टकोण पर भी चर्चा करेंगे , जिस वजह से ये विषय पर ऐसे व्यवसायिक शब्द और परिभाषाओं का शिक्षण प्रचलित हुआ। शब्दार्थ तो पीछे से आनेवाले स्तर है। व्यापार की व्यवहारिकता अपनेआप विषयों की उत्पती और सूची तैयार करता रहता है। हम शार्क टैंक इंडिया के संदर्भ के साथ किताबों के संदर्भ भी लाते रहते है।
Bootstrap कंपनी फाउंडर के पैसे से और जो प्रॉफिट कमाती है बिज़नेस से , उस ही से अपने आप को ग्रो (Grow) करती है।
Shark Ashneer Grover Shark Lesson of the Day Bootstrap पर सीख को देखने के बाद यह स्पष्ट है की - बिज़नेस में निवेश हो या मुनाफा या नुकसानी , हर व्यवहार में दाव और हार जीत फाउंडर की ही होगी। यह तो एक रूप रेखा है , जो बताता है जो व्यवसाय पूर्णता से फाउंडर द्वारा बनाया गया होता है और उस ही का स्वामित्व रहता है।