शब्द इतना बहुचर्चित होने के बाद सबके मन में यह सवाल है की - Business PAN India ले जाना चाहते है , इसका क्या अर्थ है ?
इस शब्द का इस्तेमाल करते वक़्त क्या सब विस्तार होना चाहिए ? क्या PAN India और Permanent Account Number (PAN Number) का कोई संबंध है?
भारत में हर बिज़नेस शब्द के लिए क़ानूनी परिभाषा है। शार्क टैंक इंडिया पर आये हुए PAN India Business असल में कितने विस्तार में काम कर रहे हैं ?
आनेवाले Shark Tank India Season 2 के सभी स्पर्धी, जिन्हें भारत का बिज़नेस बनना है , वे इस शब्द का प्रयोग कब कर सकते है और उनका कितना विस्तार है ये ह सब जानकारी हम जुटायेंगे।
कब एक बिज़नेस PAN India Business कहलायेग, वो सब बातें हम आसान भाषा में करेंगे।
कंप्यूटर, मार्केटिंग और नेटवर्किंग जगत में PAN India का फुल फॉर्म Presence Across Nation होता है।
हमनें जिस मकसद से आज यह जानकारी जमाई है, उस दृष्टिकोण में PAN India का मतलब पूरे भारत में उपलब्ध होना या कराना है।
PAN को सादाहरण तौर पे क़ानूनी और आयकर सन्दर्भ में अपनी पहचान को सरकार और अन्य दस्तावेज में पेश करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
इस वजह से PAN सुनते ही पैन फुल फॉर्म को भारत के पहचान पत्र के रूप में Permanent Account Number (PAN) के लिए ही जाना जाता है।
आप यूँ ही PAN के बारे में ढूंढेंगे या पूछेंगे तोह हर कोई PAN Full Form pancard के लिए ही समझेंगे।
लेकिन आप PAN India पूछेंगे तो PAN India भारत के क्षेत्र में व्याप्त बिज़नेस, सेवा या अन्य कोई ऐसी चीज़ के सन्दर्भ है, जो भारत में या कहे संपूर्ण राष्ट्र में लागू हो सके।
Blog post
Read
Watchout Wearables Shark Tank India Season 2 Business Review