रणवीर सिंह बने Zomato के ब्रांड एंबेसडर

WhatsApp Channel Join Now

New Shark Judge Zomato Founder Deepinder Goyal Marketing शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 आने के पहले शुरू होते हुए नजर आ रही है। हाल ही में शार्क टैंक इंडिया प्रोग्राम के ओफ्फिकल सोशल मीडिया इंस्टांग्रम पेज पर जोमाटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल को शार्क घोषित किया गया है।

इस अपडेट के आते ही टेलीविज़न और इंटरनेट पर आ रही जोमाटो की की एडवरटीसमेन्ट में रणवीर सिंह को क्रिस गेइल के साथ दिख रही है।

Shark Deepinder Goyal Zomato Advertisement Ranveer Singh and Chris Gayle की पर्सनल मार्केटिन स्ट्रेटेजी के साथ जुड़ रही है। सभी शार्क्स ने शार्क टैंक इंडिया के कारण आपने मार्केटिंग पर अलग तरह से काम किया है।

WhatsApp Channel Join Now

शार्क विनीता सिंह ने शुक्र है शुगर है के विज्ञापन को रणवीर सिंह के साथ प्रस्तुत किया, जहां वे खुद भी उस विज्ञापन में नजर आ रही हैं। शार्क पीयूष बंसल ने Sonyliv App में शुरू में ही विज्ञापन किये और Karan Johar के साथ टेलीविज़न पर भी विज्ञापन कर रहे हैं।

Shark Deepinder Goyal Zomato Ranveer Singh Advertisement अभी नए शार्क जज होने के कारण चर्चे में है। शार्क अमन ने भी अपने बयान में बताया था कि शार्क टैंक इंडिया के दौरान उन्हें Boat कि मार्केटिंग और विज्ञापन में बचत होती है। वे इसे पर्सनल ब्रांडिंग के साथ बिज़नेस को प्रधिनिधित्व कर लेते हैं।

Ranveer Singh named brand ambassador of Zomato

सारे अनुभवों से ये बात पक्की है कि ग्राहकों तक दिखने के मौके इस मंच से बिज़नेस पिचर के साथ शार्क को भी मिलते हैं। लेकिन इन मौकों में से सीखते रहने और बिना रुके काम करते रहनेवाले बिज़नेस ही आगे बढ़ पाते हैं।

Deepinder Goyal Zomato Brand Ambassador Ranveer Singh के साथ इस विज्ञापन में AI-generated film featuring कि गयी है। इसमें खाने मानगाने के अनुभव को प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है। इस विज्ञापन में जोमाटो के उच्चारण को लेके धायण केन्दिरत करते हुए ब्रांड नाम का विज्ञापन किया गया है।

साथ ही इसके विस्तार को लोकप्रिय बनाते हुए India-India ka time hai! इस तरह के शब्द भी जोड़े हैं। भारत के स्रिकेट के जज़्बे में खाने पहुंचाने कि सेवा को भी प्रदर्शित किया गया है।

Must Read:

WhatsApp Channel Join Now

Zomato Helped Startup Shiprocket To Raise Fund From McKinsey

क्या है Deepinder Goyal के बिज़नेस Zomato की सफ़लता का कारण?

क्या आप Ritesh Agatwal के ये Achievements के बार में जानते हैं?

Ritesh Agarwal Parenthood Warm Wishes For Wife’s Pregnancy

Conclusion

Deepinder Goyal Zomato’s New Brand Advertisement with Ranveer Singh के साथ हम शार्क टैंक इंडिया सीजन के साथ बिज़नेस तो सिख ही रहे है , साथ ही प्रैक्टिकल बिज़नेस में मार्केटिंग कि महत्वपूर्ण हिस्से को भी समझ रहे हैं।

इस ही मंच पर आये हुए कई व्यवसाय ने मार्केटिंग बखूबी से जताई लेकिन बिज़नेस की तैयारियां कम होते हुए, वे सफल नहीं हो पाये। हालाकिं इन कोश्शि और गलतियों से सभी को बिज़नेस की का बातों को सिखने को मिला है।

Loading poll ...

Leave a Comment

Top 6 Indian Cities With Highest Number of Billionaires List: All 6 New Judges of Shark Tank India Season 3 Shark Tank India New Judge: Who is Radhika Gupta? 10 Startups Backed By Ranveer Singh And Deepika Padukone Honasa Consumer’s IPO – Highlights, Offer Size, Objects