35 Shark Tank India Season 1 Business Lessons [Compilation]

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Lesson of the day at Shark Tank India Season 1 को देखने के बाद हम सब में एक नया उत्साह संचार होने लगता है। कार्यक्रम शुरू होने के पहले ही Shark tank India Shabdkosh जारी किये गए थे। बिज़नेस स्टार्टअप को लेकर भारत में ऐसे पहले शो के आने के वजह ऐसे नए नए शब्द और कहानी से असल भारत को आगे होते देख सभी को बहुत अच्छा लगा। कई लोगों ने बिज़नेस आईडिया को ऐसे मौका पाते देख इन शार्क्स के एक्सपर्टीज के साथ नया सपना जोड़ने के ख्वाब कबसे बन रखे थे।

कार्यकम के दूसरे भाग आने के पहले हम Shark Tank India Season 1 Upgrad Shark Lesson of the Day की सूची बना रहे है, ताकि आप शार्क के नजेरिये के साथ एक Business Entrepreneur की नजर के बारे में समझते हुए खुदमे तैयारी करके आ सके। बिज़नेस के शब्द देखकर अगर आप थोड़े डर गए हो तो इस सूची को जरूर देखना, क्योंकि शार्क जजस ने अपने Upgrad Shark Lesson of the Day बिज़नेस के शब्दों से ज्यादा व्यापारी दृष्टिकोण (Business Perspective) की बातें की हैं। इस कार्यक्रम में अलग अलग कोने से आये हुए बिज़नेस इंटरप्रेन्योर के उदाहरण लिए भी आप बड़ा करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं। कार्यक्रम की सीख में ये भी पनपकर आपको ज्ञान मिलेगा की, आपकी तैयारी और होंसले कैसे होने चाहिए।

List of All Upgrad Shark Lesson of the Day at Shark Tank India Season 1 को अच्छे से स्टडी करें और शार्क जजस के ज्ञान को अपने अंदर उतारें। इस ज्ञान से आपको शार्क के नजरिये, बिज़नेस इंटरप्रेन्योर के नजरिये और आनेवाले कार्यक्रम के दूसरे भाग में बिज़नेस पिचर के नजरिये क्या होने चाहिए, इन सब दृष्टिकोण से सोचने का मौका मिलेगा।

Episode 1 Shark Lesson of the Day

शार्क नमिता थापर (Business Lesson of the day -Shark Namita Thappar)

हर एपिसोड में आनेवाले व्यावसायिक विषय पर शार्क सीख देते हैं। आम और आसान भाषा में शार्क नमिता थापर सकैलीबिलिटी (Scaleability ) का मतलब बताती हैं – “सकैलीबिलिटी (Scaleability ) का मतलब है कि आप आपके कस्टमर (Customer), आपके सेल्स (Sales), ओवर ओल बिज़नेस (Overall Business) को कितना बड़ा बना सकते हैं।”

Episode 2 Shark Lesson of the Day

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal)

“वैल्यूएशन आपके कंपनी का मूल्य होता है। उसका अनुमान लगाया जाता है। आपके भविष्य के प्रॉफिट मार्जिन (Profit margin) और Sales growth से इसलिए ये हमेशा नेगोशिएशन होता है।”

Episode 3 Shark Lesson of the Day

शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh ) ब्रांडिंग और पैकेजिंग को बहुत सरल शब्दों में समझाती हैं;

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

“मेरा advice on Branding and Packaging ये रहेगा – keep it very simple, बहुत लोग जो Name and packaging को इतना cluttered और complicated कर देते हैं , मुझे लगता है future is डिजिटल। आपका प्रोडक्ट डिजिटल पे stand out करना चाहिए। तो clean simple designs and distinctive packaging जो बाकी brands का कॉपी पेस्ट किया हुआ मिक्स न लगे। और एक बहुत easy memorable नाम रहे।”

Episode 4 Shark Lesson of the Day

Customer Acquisition Cost by Shark Vineeta Singh

शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) – ” CAC – का मतलब है – Customer Acquisition Cost, ये उसका abbreviation है, तो इसका मतलब है की कोई भी नए customer को आपका product खरीदने के लिए आपको sales and marketing पे total कितना खरचना पड़ा …मतलब अगर एक महीने में आपसे 100 customer ने खरीदा और आपने आपके sales and marketing पे total 5000 खरचे, तो आपकी cac हो जाती है 5000 divide by 100 which is 50 रुपये per new customer acquired…”

Episode 5 Shark Lesson of the Day

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal)

“एक ऐसा एस्टीमेट (estimate) होता है जिससे कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस की सालाना सेल्स ,ओप्पोर्तुनिटी का अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं।” आसान शब्द में कहे तो ये एक जानकारी है, जिसमे व्यापारी अन्दाज़ा लगाता है की उसके उत्पाद कौन खरीदेगा। ये शब्द कोई समझता हो या न समझता हो, छोटे छोटे व्यापार शुरू करने के वक़्त पहली चीज़ व्यापारी अपने दिमाग के स्तर में जरूर देखता है के इस उत्पाद को बेचने का सामर्थ्य बाजार में कितना है। बड़े व्यापारी बनते बनते यह सब लिखित में और गहराई में सीखना पड़ता है।

Episode 6 Shark Lesson of the Day

शार्क विनीता सिंह ( Shark Vineeta SIngh)

” I think , Firstly , if you are getting into entrepreneurship be prepared to be in it for the long run ! काफी लोग shortcut समझके start करते हैं – के मैं २ साल में १०० करोड़ का बिज़नेस बनाके निकल जाऊंगा। मुझे लगता है की वो entrepreneur succeed नहीं करते हैं। तो be prepared के अगर आप कोई भी बिज़नेस में अपना १० – १५ साल का effort डालने के लिए तैयार हैं, तो आप successful business जरूर बना सकते हैं।”

Episode 7 Shark Lesson of the Day

शार्क अश्नीर ग्रोवर (Shark Ashneer Grover)

Shark Ashneer Grover Shark Lesson of the Day – “Bootstrap उस कंपनी को बोलै जाता है जिसमे फाउंडर (Founder) का ही पैसा लगा होता है और बाहर के किसी इन्वेस्टर (Investor)का पैसा नहीं लगा होता है। Bootstrap कंपनी फाउंडर के पैसे से और जो प्रॉफिट कमाती है बिज़नेस से, उस ही से अपने आप को ग्रो (Grow)करती है।

Episode 8 Shark Lesson of the Day – Failure lesson

शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar)

“भारत में आज भी ये जो शब्द है -Failure, Setback के जिसे आप हिंदी में बोलते हैं कठिनाइयाँ , मुश्किलें से लोग बहुत मायूस हो जाते हैं। और अभी भी ये एक टैबू वर्ड (Taboo Word) माना जाता हैं। इसके बारे में खुलकर बात नहीं करना चाहते हैं। और मेरा ये मानना है की failures को welcome करना चाहिए, उनका स्वागत करना चाहिए। क्योंकि सबसे ज्यादा सीख और growth आपको failures से मिलेगी।”

Episode 9 Shark Lesson of the Day

शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal)

“Entrepreneurs को टीम पे काफी फोकस करना चाहिए।

Episode 10 Shark Lesson of the Day

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal)

बड़ा सोचो, छोटे गेम और बड़े गेम में मेहनत उतनी ही लगती है। आज इंटरनेट के माध्यम से आपको सारी इनफार्मेशन अवेलेबल है। तो नौजवानों को यही कहूंगा, स्पीड को पकड़के रखें, स्केल का सोचे और दुनिया की बेहतरीन कंपनी बनाने का सोचे, छोटा न सोचे।”

Episode 11 Shark Lesson of the Day

शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta)

“कंस्यूमर ट्रेंड्स फॉलो करना बहुत इम्पोर्टेन्ट है। अगर आप कंस्यूमर के साथ चेंज नहीं करोगे ना। तो कंस्यूमर तुम्हें चेंज कर देगा। सेम वे प्रोडक्ट्स में होता है । अगर आप प्रोडक्ट को चेंज नाह करोगे ना तो नए प्रोडक्ट आपको खा जायेंगे ना। तो मई अपनी कंपनी में नए लोग लाते रहता हूँ। ताकि वो नए आइडियाज दें, फ्रेश आइडियाज दें।”

Episode 12 Shark Lesson of the Day

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal)

बड़ा सोचो , छोटे गेम और बड़े गेम में मेहनत उतनी ही लगती है। आज इंटरनेट के माध्यम से आपको सारी इनफार्मेशन अवेलेबल है। तो नौजवानों को यही कहूंगा, स्पीड को पकड़के रखें , स्केल का सोचे और दुनिया की बेहतरीन कंपनी बनाने का सोचे, छोटा न सोचे।”

Episode 13 Shark Lesson of the Day

शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal)

बड्यिंग एन्त्रेप्रेंयूर्स को सबसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए की वो क्या प्रॉब्लम सोल्वे कर रहे है, वो कितना बड़ा प्रॉब्लम है और उनका विज़न क्या है। अगर ये दो चीज़ो की अगर क्लैरिटी आ गयी तो बाकी सबकुछ जो है सॉल्व हो सकता है।

Episode 14 Shark Lesson of the Day

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal)

जब आप सीनियर लोगों को हायर करते हैं लीडरशिप टीम में, तो उनको ईवेलुऐट कैसे किया जाए ? एक हिस्सा है इसका – मई क्या करता हूँ , तीन से चार मीटिंग करता हूँ और देखता हूँ की हर मीटिंग में अगर आपका कॉन्फिडेंस और बढ़ रहा है तो आप सही रास्ते पर हो। अगर हर मीटिंग के बाद आपका कॉन्फिडेंस थोड़ा सा घट रहा है, तो आप गलत रास्ते पर हो। तो यू know exactly what to do after those 3 meetings।”

Episode 15 Shark Lesson of the Day

शार्क अश्नीर ग्रोवर (Shark Ashneer Grover)

“मेरे को तो एहि एडवाइस लगता है की एक्सेक्यूशन पे फोकस करो। बहुत अच्छी पिच करने से बहुत सक्सेसफुल नहीं बन सकते। एन्ड ऑफ़ दी डे आपके और कसटमर के बीच की गेम है। अगर कस्टमर आपका प्रोड्कट बार बार खरीद रहा है। रिपीट हो रहा है। तो आप बहुत अच्छा बिज़नेस बना सकते हो। तो सिर्फ वही एक चीज़ होती है जो आपको अपने दिमाग में रखनी है, अपने ज़हन में रखनी है। अगर वो आप सही कर रहे हो तो बाकी सक्सेस आपको ऑटोमेटिकली आ जाएगी। “

Episode 16 Shark Lesson of the Day

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal)

“तो वाइट लाबेल्लिंग उसे कहते है, जब एक मैन्युफैक्चरर कॉन्ट्रैक्ट पे प्रोडक्ट बनानके एक ब्रांड कंपनी को देते हैं। और ब्रांड कंपनी अपना ब्रांड लगाके उसे मार्किट करती है और उसे डिस्ट्रीब्यूट करके सेल्स करती है।”

Episode 17 Shark Lesson of the Day

शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal)

“जो भी बदलाव आया है, छोटी छोटी चीज़, वो ऐसे लोग नहीं लाये हैं कि जिनके पास बहुत एक्सपीरियंस था कि मैंने ये पहले किया है और मैं अब ये करके दिखाऊंगा। वो ऐसे लोग लाये हैं, जिनके अंदर एक पागलपन था, जूनून था कि मुझे कुछ बड़ा करना है। मुझे बहुत बड़ी प्रॉब्लम है जिससे मई बहुत प्रभावित हूँ और मुझे वो बदलना है, यह होता है इंटरप्रेन्योर। जिसके अंदर वो एक अपना दृष्टिकोण होता है। मैं कहता हूँ कि – इंटरप्रेन्योर को सुननी सबकी चाहिए लेकिन करनी अपनी चाहिए।”

Episode 18 Shark Lesson of the Day

शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal)

“मैं बड्यिंग इंटरप्रेन्योरस को ये एडवाइस दूंगा कि एन्त्रेप्रेंयूर्शिपया अगर आप कुछ बड़ा करना चाहते हैं, एक लंबी जर्नी हैं। और इस लंबी जर्नी में आपको टाइम टू टाइम बदलना पड़ेगा , इवॉल्व होना पड़ेगा बिज़नेस कि नीड के साथ, विज़न कि जरुरत के साथ। तो आप अगर अपआप को हम्बल रखेंगे, ओपन टू चेंज रखेंगे, ओपन तो फीडबैक रखेंगे , तो आप एक बड़ा चेंज ला सकते हैं।”

Episode 19 Shark Lesson of the Day

शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta)

“मेरा शार्क लेसन ऑफ़ दी डे यंग इंटरप्रेन्योर के लिए सिंपल है -बेटर ट्राई धेन कराई। बादमें रिग्रेट नहीं होना चाहिए, के तुमने ट्राई नहीं किया। ट्राई करोगे दस चीज़े सीखोगे, गिरोगे, आगे बढ़ोगे। क्या पत्ता कोई कंपनी आपकी अच्छी बन जाएगी, आपको कोई लेसंसअच्छे मिल जायेंगे।”

Episode 20 Shark Lesson of the Day

शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta)

“38 years तक मेरे पास कोई पैसा नहीं था। और आज मैं इन्वेस्टर बना हूँ कम्पनीज में। तो मेरेको लगता है पैसो के पीछे मत भागो। अगर तुम अच्छा करोगे तो पैसा तुम्हारे पीछे भागेगा। आज हमारे पीछे इन्वेस्टर भागते है, के बॉस हमसे पैसे ले लो अपने कंपनी में । पहले मैं उनके पीछे भागता था। अच्छा काम करोगे तो पैसा आ जायेगा।”

Episode 21 Shark Lesson of the Day

शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal)

“हम एक रियल प्रॉब्लम ढूंढे, जो है और बड़ी प्रॉब्लम है। भले ही वो प्रॉब्लम का सलूशन डिफिकल्ट है। उसपे अपना एनर्जी लगाके उस प्रॉब्लम को सॉल्व करें, ताकि इंडिया और वर्ल्ड आगे चलके अगले पाँच दस साल में एक बेहतर जगह बने।”

Episode 22 Shark Lesson of the Day

शार्क विनीता सिंह ( Shark Vineeta SIngh)

“ग्रॉस मार्जिन का मतलब है, हर एक्स्ट्रा प्रोडक्ट जब आप बेचते हैं , तो आपकि जेब में कितना बचता है। मतलब अगर आपने सौ रुपये कि एक प्रोडक्ट बेची, और आपको उसको बनाने में चालीस रुपये लगे तो मतलब साठ रुपये आपके जेब में बचे हर एक्स्ट्रा प्रोडक्ट को बेचते टाइम। इसका मतलब ये है कि आपका ग्रॉस मार्जिन हुआ सिक्सटी डिवाइडेड बाई हंड्रेड, व्हिच इस सिक्सटी परसेंट ग्रॉस मार्जिन।”

Episode 23 Shark Lesson of the Day

शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal)

EBITDA जो होता है बिज़नेस का नेट इनकम होता है, एक्सेप्ट चार की कंपोनेंट्स – इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमोरटाईसेशन, ये छोड़के जो भी आपका नेट एअर्निंग है, वो आपका EBITDA होता है।

Episode 24 Shark Lesson of the Day

शार्क ग़ज़ल अलघ (Shark Ghazal Alagh)

“एक चीज़ मैंने अपनी एन्त्रेप्रेंयूरिअल जर्नी में सीखी है – ऐटिटूड ऑफ़ नॉट गिविंग अप एंड फीगरिंग आउट, आई थिंक वो बहुत इम्पोर्टेन्ट है। क्योंकि एन्त्रेप्रेंयूरिअल जर्नी में इतनी प्रोब्लेम्स आएंगी। जबतक आप उस हरेक प्रॉब्लम को फिगर आउट न कर रहे हो कि उसको ओवर कम करना है – देट इज़ गोइंग टू बी दी की टू सक्सेस।”

Episode 25 Shark Lesson of the Day

शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta SIngh)

“मेरा शार्क लेसन है, प्रोडक्ट मार्किट फिट के बारे में – तो जब आपका प्रोडक्ट मार्किट फिट अचीव हो जाता है तो डेमॉंड इतनी ज्यादा होती है कि आप कभी स्टॉक नहीं रख पाते। तो जबतक आपको वो इंट्यूटीव फीलिंग न आये कि बिना कोई मार्केटिंग किये हमारी बहुत ज्यादा डिमांड है तब तक आप मार्केटिंग पे मत खर्चा कीजिये। बिकॉज़ मार्केटिंग करके बिज़नेस बढ़ाना बहुत आसान है, पर जेन्युइन डिमांड क्रिएट करके बिज़नेस स्केल करेंगे आप तभी आप एक लार्ज स्केल पे बिज़नेस बना सकते हैं।”

Episode 26 Shark Lesson of the Day

शार्क विनीता सिंह ( Shark Vineeta SIngh)

“ब्रांड नेम बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है – बिकॉज़ ब्रांड नेम एक इमोशन है। और ब्रांड नेम को सुनके कंस्यूमर के दिमाग में एक इंस्टेंट पिक्चर आ जाती है। और ब्रांड नेम में सारे यू इस पी कपटुए करने की जगह, इमोशन जगाना चाहिए। तो ऐसा ब्रांड नेम होना चाहिए जिससे वो इमोशन जागे ना की प्रोडक्ट की यू इस पी कन्वे करे।”

Episode 27 Shark Lesson of the Day

शार्क ग़ज़ल अलघ (Shark Ghazal Alagh)

“मेरा शार्क लेसन ऑफ़ दी डे होगा, कि आप फेलियर से मत डरिये। और इससे फर्क भी नहीं पड़ता कि आप फ़ैल हुए या आप कितनी बार फ़ैल हुए। पर इस चीज़ से बहुत फर्क पड़ता है कि आपने फ़ैल होने के बाद क्या किया। या तो आप निराशजनक हो सकते हैं और अपने आईडिया को अपने पैशन को ड्राप कर सकते हैं। या आप उससे सीख सकते हैं और आप सोच सकते हैं कि मैं इस चीज़ को नेक्स्ट टाइम और बेटर कैसे करूँगा। और वो पर्सिस्टेंसी और कंसिस्टेंसी आती है न आपमें वो आपको जो है सबसे अलग करती है।”

Episode 28 Shark Lesson of the Day

शार्क विनीता सिंह ( Shark Vineeta SIngh)

“कुछ लोग कही पे फ़ास्ट पहुंच जाते हैं, कही पे स्लो पहुंच जाते है, पर पहुंचना इम्पोर्टेन्ट होता है। तो हर साल आप जब बिज़नेस में होते हो न कुछ न कुछ ऐसा होता है, जहां कोई आपके पहले यूनिकॉर्न बन जाता है, कोई आपके पहले undeserved success पा लेता है। तो अगर आप सारा टाइम कॉम्पिटिटर्स को देखते रहो तो आपकी अपनी स्लिप जाती है। अगर आप अपने कस्टमर्स अपने बिज़नेस अपने टीम पर फोकस रखो, आप बहुत अच्छी कंपनी बना सकते हो।”

Episode 29 Shark Lesson of the Day

शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal)

“देखो क्या होता है न की लाइफ में बहुत डिस्ट्रक्शन आती रहती हैं, आपकी तरफ। इसलिए मैं कहता हूँ की आप बिज़नेस मत बनाइये, आप मीनिंग बनाइये, बिज़नेस बन जायेंगे।”

Episode 30 Shark Lesson of the Day

शार्क अश्नीर ग्रोवर (Shark Ashneer Grover)

“मेरे को ये एक चीज़ समझ आयी है। स्ट्रेटेजी कुछ नहीं होती , सिंपल चीज़ है एक्सेक्यूशन और आनेस्टी। मार्किट आपको पूरा टाइम कुछ सुना रही है, सुना रही है, सुना रही है। अगर आप नहीं सुनोगे, तो आप मर जाओगे। तो काफी लोग जिद्द पे आ जाते हैं , सुनते नहीं है मार्किट की और इसलिए एक्सेक्यूट नहीं करते है। End of the Day सब बिज़नेस पे स्ट्रेटेजी बहुत सिंपल होती है। अगर काम्प्लेक्स है तो वो स्ट्रेटेजी है ही नहीं। आपकी एक्सेक्यूशन ही डिफ्रेंशिएटर है, सिर्फ स्ट्रेटेजी से कोई नहीं जीता आज तक।”

Episode 31 Shark Lesson of the Day

शार्क विनीता सिंह ( Shark Vineeta SIngh)

“फर्स्टली रेसिलिएंस ,इट्स वेरी इम्पोर्टेन्ट की वो लोग प्रोब्लेम्स से डील कर चुके हैं और उनको फाइट कर चुके हैं विथाउट गिविंग अप, अ सेकंड इस एबिलिटी तो सेल्ल थेइर बिज़नेस, वो जो पैशन है उनकी आवाज़ में अगर वो पैशन दिखता है तो उनके लिए कस्टमर्स एंड एम्प्लाइज को रिक्रूट करना ईज़ियर होता है। एंड थर्ड ओफ़्कौर्से इनिशियल ट्रैक्शन जिसको प्रोड्कट मार्किट फिट कहते हैं। अगर उन्होंने अभी तक कुछ सेल्स किया है, तो फीडबैक कस्टमर्स का अच्छा है तो थेन आई फंड धोस बुसिनेस्सेस मोर अट्रैक्टिव।”

Episode 32 Shark Lesson of the Day

शार्क अश्नीर ग्रोवर (Shark Ashneer Grover)

“मनी मेकिंग मंत्र बहुत सिंपल है। आप धंदा बनाओ सॉलिड बिज़नेस होगा पैसा अपने आप आएगा। अगर तुम पैसे के पीछे भाग रहे हो , वैल्यूएशन के पीछे भाग रहे हो, तो बिज़नेस नहीं बननेवाला। तो सिंपल चीज़ है धंदे के पीछे वैल्यूएशन आ जाती है। वैल्यूएशन से धंदा नहीं आता। “

Episode 33 Shark Lesson of the Day

शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar)

“SKU का मतलब है, स्टॉक कीपिंग यूनिट, याने आपके प्रोडक्ट का रेंज क्या है। आपके प्रोडक्ट के कितने टाइप्स हैं। इसे हम कहते हैं , SKU।”

Episode 34 Shark Lesson of the Day

शार्क अश्नीर ग्रोवर (Shark Ashneer Grover)

“रिटेल में दो टाइप के फॉर्मेट होते हैं – एक मॉडर्न रिटेल और एक जनरल ट्रेड। मॉडर्न रिटेल में आते हैं बड़े स्टोर्स जो की सुपर स्टोर्स होते हैं, और जनरल ट्रेड में आते हैं छोटी किराने की दूकान। तो जब हम मॉडर्न रिटेल की बात करते हैं तो हम बड़ी बड़ी दुकानों की बात कर रहे हैं जैसे की डी मार्ट और बिग बाजार।”

Episode 35 Shark Lesson of the Day

शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal)

“एज़ इंटरप्रेन्योर हम लोग कभी अपने एक बॉक्स में पैक हो जाते हैं, हमें नहीं पता बाहर क्या हो रहा है। ये बहुत जरुरी है, एक इंटरप्रेन्योर के लिए की वो बाहर निकले उस बॉक्स के और देखे की बाहर क्या हो रहा है ताकि वो अपने ब्रांड को काम को रिलेवेंट कर पाए।”

Conclusion

List of All Upgrad Shark Lesson of the Day at Shark Tank India Season 1 की ये सूची बनाने के साथ साथ हमने इन सब ज्ञान को एक अलग पोस्ट द्वारा भी समझने का प्रयास किया है। हम कार्यक्रम को जूनून से देखते हैं और इन सभी बातों को जोड़ते हुए बिज़नेस की तरह सीखते हैं। और हम अपनी ओर से Business Language को आम आदमी में छिपे बिज़नेस पैशन के लिए शार्क टैंक इंडिया को माध्यम मानते हैं। या कहे हम इस कर्यक्रम के वजह से एक माध्यम बन पा रहे हैं। आप जिस भी नजर से दखें, हम चाहते हैं,आपका और हमारा जूनून इस कार्यक्रम के साथ हम सबको एक एक कदम ऊपर लाते रहे।

Shark Tank India Season 2 आने के पहले इंस्टाग्राम ऑफिसियल पेज पर “Shark Tank ki Paathshala” द्वारा बुसिनेस की बातें शुरू हो गयी हैं। Shark Tank India Shabdkosh, Shark Lesson of the Day और Shark Tank ki Paathshala के साथ जिस तरह भारत में बिज़नेस करने के मौके बनते नजरआ रहे हैं, उसके साथ इन मौकों पर डाव करने की नई सोच भी बनती जा रही है। बिज़नेस लर्निंग के साथ बिज़नेस इन्वेस्टमेंट का यह नया सिलसिला और भी मजेदार रहेगा ऐसे हम उम्मीद करते हैं।

Also Read: Shark Tank India Season 2, Episode 5 Startups

Organic Smokes Shark Tank India Complete Review

Flatheads Shark Tank India Complete Review

Winston India Shark Tank India Complete Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment