Shark Tank India In Hindi, हम शार्क टैंक इंडिया कार्यक्रम के चाहक है। शार्क टैंक इंडिया जैसे कार्यक्रम को हम पूरा क्रेडीट (credit) देते हैं कि उन्होंने हम जैसे कई आशाभरे लोगों में प्रोत्साहन किया है।
हम आम भाषा में, इस जानकारी के साथ अपनी मेहनत जोड़ते हुए, ज्ञान और प्रेरणा का माध्यम बनने का प्रयास कर रहे हैं।
शार्क टैंक इंडिया टी वी शो (Shark Tank India TV Show, Shark Tank India Season 3) द्वारा प्रसारित कार्यक्रम के लिए हम हमारी समझ और भाषा शैली को जोड़ते हुए, सभी जानकारी की समझ विविध रूपों में भारतीयों के लिए सजाने के प्रयास कर रहे हैं।
हम इस कार्यक्रम को पूरा श्रेय देते हैं और उनके विरोध में कोई गतिविधि नहीं कर रहे है। विपरीत हम इस कार्यक्रम के मुख्य प्रसारक की सराहना कर रहे हैं। इस सूचना के लिए किए जानेवाले किसी भी फरेब बचें।
स्टार्टअप कार्यक्रम को जोड़ते हुए , हम जनता की पूरी मदद करने का माध्यम बनना चाहते हैं। आपके हर सुझाव हमनें कमेंटन्स और ईमेल द्वारा देखें हैं । हम उनमें से सभी सुझाव पे सूझबूझ और क्षमता का अनुकरण करके कई मुद्दों पे सुधार करते आये हैं और करते रहेंगे।
Shark Tank India In Hindi इस वेबसाइट पर हम वर्ल्ड के सबसे बड़े बिज़नेस रियलिटी शो शार्क टैंक पर हिंदी में पूरी जानकारी और खबरे पेश करेंगे।
पहली बार युवा को नए काम मे प्रोत्साहन करते हुए – “Shark tank India” इस नाम से शुरू होनेवाला है। इस कार्यक्रम में न्यू इंटरप्रेन्योर को मौका मिलेगा, बिज़नेस एक्सपर्ट इसपर अपनी पूरी राय समजाएंगे और सभी दर्शक इससे प्रेरणा ले पायेंगे।
“Shark tank reality show” न केवल सभी में नए काम के प्रति प्रेरणा लायेगी, इस कार्यक्रम में असल में होनेवाले प्रैक्टिकल सुधार धारा और कमियों को देखने नजर बनाने कार्यक्रम से जुड़े लोगों को सिखाएगी। “Shark tank sony liv” पर दर्शाया जायेगा। इस शो की मेंटरशिप से आप, आपके सपनों के ब्लूप्रिंट पे असलियत में साकार करती फंडिंग और बिज़नेस प्लान इवैल्यूएशन के विशनरी अस्पेक्टस पे प्रक्टिकल और अनुभवी राय का महत्व समझेंगे।
Shark tank news में हम इस जोश भर प्रोग्राम की विचारधारा को हो सके उतनी संक्षिप्त और समझने लायक भाषा में भारत के हर हिस्सों के लिए हिंदी में बताना चाहते हैं। The shark tank इतना मशहूर नाम, देश विदेश में ज़िन्दगी की उड़ान और लोगों ने आती हुई परीवर्तन ऊर्जा को आव्हान करने की कुंजी बनेगी। “Shark tank tv show” के लिए होनेवाली हर कहानी और उससे जुड़े हुए प्रोग्राम स्टोरीज हम आप तक लाते रहेंगे। Shark tank show के आगामी पोस्ट पाने और अपने आप को इस तरह के प्रेरणादायक बातों से जुड़े रखने के लिए इस वेबसाइट ओर पोस्ट नोटिफिकेशन ऑन जरूर करें।
Note – एक कार्यक्रम से शुरू करते हुए, हमनें हिन्दी में बिज़नेस शब्द सिखाने की पहल की थी। लेकिन उसके बाद जिज्ञासा से और रिसर्च करने पर ऑडियंस ने उन विषय को सरल English Language से ज्ञात कराने की मांग रखी है। वे कठिन English के बजाय सरलता से Shark Tank के अन्य गतिविधि को भारतीय श्रृंखला के मद्दे नजर से अंग्रेज़ी सीखने के प्रयास शरीक करके जानकारी चाहते हैं।
Shark Tank India In Hindi अपने लक्ष्य पर हिन्दी रिव्यु के साथ विदेश के शार्क टैंक की गतिविधि को ग्लोबल स्तर की बातचीत पर Short English Post द्वारा अन्य देशों की जानकारी को पोस्ट करने का निर्णय लिया है। ऑडियंस सुझाव के साथ हमनें ग्लोबल भाषा में संक्षिप्त प्रस्तुति के साथ बड़े सरल और इंटरनेशनल बातचीत सभी को शरीक कराने के लिए पोस्ट करने के ख़याल पर काम करने शुरू किया है। बिज़नेस की प्रेरणा पर भारत के कोने सभी जुड़ सके, इसके प्रयास में यह नया सेतु आपको मदद आएगा यही उम्मीद है।