Shark Tank India Season 4 Registration की बात करते हुए, हमें अबतक के तीनों सीजन का सफर यादों में नजर आ रहा होगा। Business Entrepreneurs के सपनों को TV Program के माध्यम से एक अनोखा Startup Inspiration लोगों को इस कार्यक्रम से मिला है।
इनमें से Business Investment Deal को बड़ी Successful Business Story के रूप में आनेवाले सीजन में देखते हैं, तो Business Entrepreneurs को इस तरह काम करने की प्रेरणा मिलती है। इस बार के सोशल मीडिया वीडियो में Shark Tank India की ओर से इन ख़ास बातों का ख़याल रखने भी सूचनायें जोड़ी गयी है, जिससे Shark Tank India Season 4 Online Form भरने के लिए आसानी हो।
Shark Tank India Season 4 Registration Form में Startup Entrepreneurs को Business की क्या जानकारी देनी है?
Shark Tank India Season 4 Online Form Open होने से New Business Startup को उड़ान भरने का सफर मिलने की आस लगी है। Online Registration के लिए Business Entrepreneurs को Online Application Form के माध्यम से अपनी सारी जानकारियों को साझा करना होगा।
इस Shark Tank India Form को उनके ऑफिसियल इंस्टाग्राम पेज के बायो लिंक (Instagram Page Bio Link) में उपलब्ध हो जाएगी। इस लिंक में किस तरह आपको सब बातचीत को जोड़ना इसपर पूरी बात को पहले आसानी से समझकर ही आगे बढ़ें, क्योकि इसके माध्यम से ही आपको कार्यक्रम का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।
Shark Tank India Season 4 Registration Form में सबसे पहले Startup Business Information को जोड़ने के लिए आपके अनुकूल भाषा चुनने (Select Language) का मौका मिलेगा।
इसमें Business Entrepreneurs को Online Profile Create करनी है, जिसमें आपको भरनी होगी। अपनी और अपने Business की Details को ध्यान से साझा करें, क्योंकि इस जानकारी के अनुसार Shark Tank India Team सब बेहतर Business का चुनाव करेगी। इसलिए आप इसको पढ़कर खुद भी समझने का प्रयास करें कि आपके Entrepreneur Skill और Startup Business की मुख्य पहचान कार्यक्रम तक पहुंचने जोड़ दी गयी है या नहीं।
Shark Tank India Season 4 Online Form Submit करने से पहले सोच समझकर Double Check करके भरें क्योंकि बादमें इसे आप नहीं बदल सकते हैं। आपको Shark Tank India Season 4 Registration करने किसी भी Section में परेशानी हो तो आपको Help Tab में मदद मिल जायेगी।
आपको Online Form भरने सुविधा के लिए Tutorial Video में भी उपलब्ध कराई गयी हैं । इस Text में आपको Personal Detail जैसे नाम (Name), ईमेल (Email), कांटेक्ट (Contact) इत्यादि शामिल है । यह सब जानकारी सही और सटीक होनी चाहिए, क्योंकि Shark Tank India Team इन्हीं Detail पे संपर्क करेगी।
Shark Tank India Season 4 Form पर Online Registration करने About Business की जानकारी पे आपको Basic Business Idea देना है और ख़याल रखना है कि जरूरी detail देनी है । इसमें आपको Business Stage के बारे में, Business Market, Business Category के बारे में बताना है।
Business Executive की Summary के साथ required Investment के साथ product picture भी जोड़ने का विकल्प है, जिसके साथ आप Business Revenue की डिटेल भी जोड़ पायेंगे । आपको सूचित किया जा रहा है की जितनी ज्यादा information होगी उतना Business Select होने में मदद मिलेगी।
Must Read:
भारत में Meta Verified के लॉन्च के साथ WhatsApp Business Users को मिलेगा नया Verification Badge.
SAAS Landscape के लिए Zoho CEO Sridhar Vembu ने मार्किट और मौकों पर बातें बताई।
Conclusion
Shark Tank India Season 4 Form में more detail Section भी है, जिसमें Business की Administration, Legal और Financial जानकारी के बारे में भी बातचीत साझा करनी है।
इसमें आपको इससे पहले TV Industry अनुभव को भी बताना है। और Final Section में आपकी Personality और निजी जीवन के बारे में बातें जोड़कर आपकी Entrepreneurial Skill की समझ बनाने बातें बतानी है। सब बातों को सटीक भरने के बाद Declaration पढ़कर Form Submit करें।