Car Dekho CEO Amit Jain असल में खुद भी Engineer हैं और उन्होंने Successful Big Business का निर्माण किया है। Shark Tank India की चर्चा में हम हमेशा बिज़नेस के लिए जरुरी आयोजना के बारे में बातचीत करते हैं और उसमें Business Taboo के बारे में जुडी मान्यताओं को भी स्पष्ट किया जाता है।
इस तरह की एक बातचीत को पिछले शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के दौरान Ask The Shark की श्रृंखला में बताई गई है, जिसमें Engineer Founders द्वारा शुरू किये Business के बारे में शार्क जज से पुछा गया था।
Engineer Founder द्वारा शुरू किये गए Startup Business के बारे में Car Dekho Founder Amit Jain ने क्या बताया?
आजकल Engineer Founder ने काफी Successful Business बनायें हैं, इसपर खबर आती रहती हैं। Ask The Shark Episode 14 में मध्य प्रदेश से सार्थक सुराना (Sarthak Surana From Madhya Pradesh) ने Shark Judge Amit Jain से पुछा कि -“ऐसा क्यों है – Engineers are more successful business despite of having less knowledge about business terms and market conditions?” इस सवाल के बारे में अमित जैन खुद अपने व्यक्तिगत अनुभव से बता सकते हैं, क्योंकि वह Engineer भी हैं और उन्होंने Business भी बनाया है।
खुदके Engineer Founder Journey के बारे में Car Dekho CEO Amit Jain ने जवाब को जोड़ते हुए कहा कि – “सार्थक जी पहले तो नमस्कार। मैं कहना चाहता हूँ India में आप सारा Startup Glam सुनते हो।
मैं भी Engineer हूँ। जैसे मैंने भी Startup भी बनाई है। बहुत सारे Startup Technology वाले आये है। वो Engineers ने बनाये है। क्योंकि उनको खुदको coding आती थी, problem solving आती थी। तो आपको वो glam देख के समझ आएगा कि सारे Engineers Startup बनाते हैं।”
Car Dekho CEO Amit Jain ने इस सवाल पर लोगों की सोच को पहल बताई फिर अपनी बात रखते हुए कहा कि – “Reality कुछ और है। India में most of the Businesses Non Engineers ने बनाये हैं।
आप किसी भी Home Entrepreneur को देख लो mostly Non Engineers हैं। आप बड़े बड़े Business Owners ले लो Tata, Ambanis सब Non Engineers थे। Reality ऐसी नहीं धंधा जो है, कोई भी कर सकता है। मेरा मानना है Engineers होने से आपको केवल एक तरफ से फायदा मिलता है।”
Amit Jain ने Engineer Founders के बारे में अपनी बात भी जोड़ी और कहा कि – “Problem Solving through Technology, practically आप मुझसे पूछोगे तो ये myth है कि Engineers Better Business चलाते हैं ! हर कोई Business कर सकता है।
लगन से काम करना होता है और दिलसे लगाके मेहनत करनी होती है । उसके बाद आप देखो कुछ भी मुकाम आप प्राप्त कर सकते हो।”
Must Read:
CEO of Edelweiss Mutual Fund, Radhika Gupta ने बताये Investment Secrets!
Edtech में Billion Dollar Funding के बारे में Ronnie Screwvala ने किया खुलासा!
Conclusion
Engineer Founders के बारे में Car Dekho CEO Amit Jain ने जैसे समझाया उससे काफी लोगों की मान्यता को स्पष्टता मिली होगी। तकनीक से विकास और व्यवसाय में तरक्की जरूर मिलती है, लेकिन बड़े दृष्टिकोण में बिज़नेस सिर्फ तकनीक नहीं है।
इसलिए हमें अमित जैन के दिए गए Tata और Ambani के साथ बड़े बिज़नेस फाउंडर की सूचि बनाकर इस बारे में अपने विचार पर सही समझ बनानी चाहिए। शार्क टैंक इंडिया पर भी विभिन्न Non Engineers Deals पर गौर करें और इस विषय पर अपने संसोधन करें।