Swiggy ‘Eatlist’ Feature Launch में क्या कर सकते हैं ? जानिये अपनी खुद की ‘‘Eatlists’ ‘ कैसे बनाते है?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

‘Eatlist’ Feature से Swiggy Application में Food Order करने में काफी वक़्त बचाया जा सकता है। जैसे Bookmark Feature है या playlist होती है, उस ही तरह से इसमें Food Playlist को यूजर अपने लिए ख़ास तैयार रख सकता है।

Repeat Order और Recent Order से अधिक इसमें आपको क्या सुविधा मिलेगी और Food Order Experience को यह कैसे बेहतर बनाएगा, इसके बारे में विस्तार से जान्ने का प्रयास करते हैं। इस Food Playlist को यूजर अपने साथ साथ अपने साथ जुड़े दोस्त और रिश्तेदारों के साथ शेयर करके Food Order कर सकता है।

जानिये How can you create your Swiggy ‘Eatlists’?क्या है पूरी प्रक्रिया?

Swiggy ‘Eatlists’ ख़ास उनके लिए है, जो Meals को Share किये बिना खा नहीं सकते और New Favourite Dishes के बजाय अपनी खुश ख़ास Food Recipe के साथ जश्न मनाने में दिलचस्पी रखते हैं।

इस फीचर का उद्देश्य WhatsApp और Instagram जैसे Social Media Platform पर मिलकर Food Order करने की प्रक्रिया को रोचक बनाना है। Food Recommendations को सबके साथ जुटाकर Easy Food Order Experience को कैसे इस्तेमाल करना है, इसके बारे में देखते हैं;

  • Swiggy mobile app में new restaurant से जब आप Food Order करने जायेंगे, तब आपको रेटिंग के नीचे “Save to Eatlist” का विकल्प दिख जायेगा । इसपर Tap करने पर आपको तीन पर्याय मिलेंगे, जिसमें आप आपकी जरूरत के मुताबिक Eatlist बना सकते हैं।

इनमें आप “All time fav” की सूचि बना सकते हैं। इसके आलावा आपको “Late night cravings” और “Comfort Food” का विकल्प भी दिखेगा । इसे सेव करते ही, आपकी Eatlist तैयार हो जायेगी।

  • Swiggy Eatlist एक बार बन जाने के बाद, इसे आप कभी भी किसी के भी साथ शेयर कर सकते हैं। आपको उस लिस्ट को सेलेक्ट करके Share Option के माध्यम से social media select करके, इसे आपके दोस्त या रिश्तेदार के साथ शेयर कर सकते हैं।
  • Swiggy Eatlist को popular whatsapp और instagram के साथ शेयर करने की सुविधा को बहुत विचार करके Swiggy ने आयोजन किया है। Swiggy’s in-app insights को देखें तो 58 प्रतिशत यूजर को meals select करने में मदद लगती है और 68 प्रतिशत लोगों को अपने दोस्त और परिवार से food order recommendation लगता है।

Must Read:

Zepto CEO Aadit Palicha ने अपने Online Retail Business को DMart से बड़ा बनने की आयोजना बताई!

Viacom18 ने OTT Play पर अपने विस्तार को दोगुना कर, Disney Star Merger के आगे Tech Hires के साथ बनाई नयी Business Strategy!

Conclusion

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Swiggy ‘Eatlist’ Feature Launch के बारे में उनके प्रतिस्पर्धी के नए लांच के कारण प्रस्तुत किये जाने के बारे में इंटरनेट में चर्चा की जा रही है। Zomato Intercity Legends के launch के कारण यूजर को अपने साथ बनाने Swiggy को अपनी जगह बनाने कुछ नया प्रस्तुत करना आवश्यक रहा।

लेकिन इन दोनों ही बड़े व्यवसाय में कुछ न कुछ नयी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी को देखने मिल ही जायेगी। एक सफल इंटरप्रेन्योर बनने इन सभी खबर पर अपनी और से भी रिसर्च करें और अपने विचार को व्यावसायिक दृश्टिकोण पर तैयार करें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment