Shark Tank India PCOD cure shocking Shark Vineeta Singh की पूरी जानकारी Pitcher Ridhima Arora से हमनें इस पोस्ट में ली है। काफी लोग चौकन्ना रह गए थे कि ये उत्पाद किस तरह से सेहत को बेहतर बनाने में मदद कर सकती हैं।
Direct Conversation with Ridhima Arora for Ayurvedic Natural Product
किस Namhya Foods Product सेहत के लिए काम करता है? बाकी उत्पाद से इसमें क्या ठोस है?
बाकी जो उत्पाद है, उनसे हमारे प्रोडक्ट २-३ चीज़ो में फर्क रखते हैं।
सबसे अधिक प्राकृतिक (Most Natural Form)
हमारे जो प्रोडक्ट्स हैं, उसमें प्रोसेसिंग कम से कम (Least Processing) है । जैसे पेड़ से कोई छाल निकाली जाती है तो हम उसे सिर्फ काटने, छांटने और साफ़ करने का काम करते हैं । इससे होता ये है की उसके अंदर की जो प्राणा है वो बना रहता है। इस तरह से खाद्य पदार्थ से मिलनेवाले antioxidants आपतक ताजा रूप में आएंगे । और यह सबसे बड़ा Differentiation है जो हमारे उत्पाद को ख़ास बनाता है।
कोई मिलावट नहीं (No added Preservative)
जो भी जड़ी-बूटी (Herbs) हैं, उसमें कोई मिलावट नहीं करते । वो प्राकृतिक (Natural) रूप में मिश्रित करके आपतक पहुंचते हैं। इसमें कोई प्रेज़रवेटिव नहीं डाले जाते हैं और नाही कोई पदार्थ जोड़े जाते हैं ।
देसी और भारतीय पदार्थ (Indian Herbs)
सभी उत्पाद भारत की उपज से इस्तेमाल की हुई चीज़ो से बनते हैं । ये खाद्य में जो प्राणा होता है , उसे बनाये रखते हुए बिना कोई आधुनिक प्रक्रिया के ताज़े रूप में ग्राहक तक पहुंचाते हैं।
Periods Care Tea Product और अन्य कौन से उत्पाद PCOD में मदद देंगे, उसका पूरा science क्या है?
हमारे जो पुरानी जड़ी बूटियां हैं , वो uterus को मजबूद बनाती हैं। आजकल सबके मांसपेशियों (muscles) में वो ताकत नहीं पायी जाती , जो पुरातन जड़ीबूटी द्वारा मिल सकती हैं। खासकर लड़कियाँ जो बैठी रहती हैं और व्यायाम नहीं कर पाती हैं, उनके पेट के आस पास चर्बी बढ़ जाती उसके कारण गर्भाशय की ताकत काम हो जाती है। आयुर्वेद शाश्त्र में मूल्यवान जड़ी बूटियां हैं, उनका उपयोग करके हमारे उत्पाद बनाये गए हैं। इससे स्त्रियों को मासिक धर्म (Periods) के समय में होनेवाली विविध दुविधाएं जैसे के दर्द होना , हार्मोनल संतुलन समस्या (Hormonal Imbalance Issues) इत्यादि के लिए आयुर्वेद में कई इलाज हैं। इसमें कोई बड़ा Complex Science नहीं हैं। इस ही ज्ञान को इस्तेमाल करते हुए , हमने उत्पाद बनाये हैं, जो प्राकृतिक तरह से शारीरिक मदद दे सकते हैं।
Thyroid Care Tea और Diabetes care Tea किस तरह से बीमारी में लोगों को मदद देनेवाली हैं? उत्पाद को आम भाषा में कैसे समझाएंगे?
Thyroid Care Tea और Diabetes care Tea में उन जड़ी बूटियों का उपयोग किया गया हैं, जो T3 और T4 को संतुलित (balance) करती हैं। Diabetes Care Tea में भी Blood Sugar को नियंत्रित करने में मदद देती हैं। कड़वे बीज , हरीतकी , पनीर डोडी जैसे और भी जड़ी बूटी हैं , उससे बस सही मात्रा में एक रोजमर्रा उपयोग के गणित के साथ हमारे उत्पाद में इस्तेमाल किये जाते हैं।
एक प्रामाणिक उत्पाद की समझ के साथ साथ अप्रामाणिक उत्पादों के बीच ग्राहक आपके उत्पाद के पहचान कैसे करे?
आजकल का ग्राहक बहुत ही होशियार है। ग्राहक को आप कैसा भी उत्पाद में दो , अच्छी पैकेजिंग हो , बहुत सारे सामग्री (Ingredients) लिखे हों, उसके असर को देखकर ही ग्राहक वापस से वो प्रोडक्ट खरीदेगा। हमारे जो भी प्रोडक्ट हैं , वो दो ही चीज़ो में क्रिटिकल वैल्यू देते हैं। पहला की वो सहायक होते हैं , जिसके लिए उसने उत्पाद खरीदा है , उसमे उन्हें फर्क दिखे। ऐसे में उत्पाद खुद अनुभव देता है की उसका परिणाम क्या है। ये बिक्री अनुभव और रिजल्ट के ऊपर ही हों जाती है । मगर जो पहली बिक्री है वही बड़ा milestone होती है। हमें जानना रहता है की ग्राहक इ क्या कहा जाए जिससे जहाँ ग्राहक की खरीदारी बन सके।बादमें product efficacy के कारण ही ग्राहक खुद हमसे जुड़े रहेंगे। उसके लिए हम ग्राहकों के शब्द और रिव्यु (review) पेश करते हैं। क्योंकि ये उत्पाद का जीवन पे बहुत असर है , ग्राहक हमें खुदसे लिखते है की उनके जीवन में उत्पाद को लेकर क्या बदलाव महसूस हुए हैं। और हमारे बहुत से ग्राहक Word of Mouth से बनते हैं। भारत के ग्राहक भी अब काफी होशियार हैं, और वो जानते हैं कि किस तरह से प्रोडक्ट के असर को समझकर खरीदी करनी हैं।
यह भी पढ़ें:- Shark Tank India Belly Button Shaper Full Story By Pitcher Baldev Jumnami
आपका Hero Product क्या है और क्यों?
हमारे लिए तो सभी उत्पाद Hero Product हैं । लेकिन ग्राहकों की पसंद और बिक्री को देखें तो Periods Care Tea, Diabetes care Tea और Thyroid Care Tea सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इन उत्पादों के खरीदारी दोहराई (Repeat purchase) जाती हैं । और ये बाज़ार में ज्यादा मांग के कारण ज्यादा बनाये जाते हैं। इस उत्पाद के लिए ग्राहक हमें लिखते भी हैं , जो बहुत काम देखा जाता है। और वे बताते हैं कि उन्हें कितना और कैसे फर्क पड़ा।
Conclusion
Shark Tank India Pitcher Ridhima Arora Direct conversation से हमें उत्पादों की पूरी जानकारी मिली है। और भी कोई सवाल आप पिचर्स से जानना चाहे तो हमें लिख सकते हैं। न केवल Sawaal Jawaab for PCOD Cure हमने रिद्धिमा अरोरा (Ridhima Arora) से किये बल्कि और भी प्रोडक्ट के बारे में हमने इस Direct Conversation में जोड़े हैं । सभी जवाबों में एक Shark Tank India Entrepreneur वाला असल में जवाबदार व्यापारी नजर आता हैं। प्रोडक्ट और बिज़नेस को लेकर उनके सहज जवाब हमें उत्पाद कि सच्चाई बताता है।