Shark Tank India Season 5 Judge Peyush Bansal Complete Detail

WhatsApp Channel Join Now

Shark Tank India Season 5 Judge में Lenskart Founder Peyush Bansal फिर दिखेंगे । Purpose Driven Business Solution को लेकर उन्होंने only money making vision से ऊपर उठकर काम करने के बारे में चर्चा की है।

Technology Business के साथ साथ Business में majority stake लेनेवाली Business Deals ke लिए Shark Tank India Platform पर Debate करते हुए देखा गया है । इनके Business Investment के बाद Success Stories उनके अपने तरीके से जीतने की कुशलता को प्रदर्शित करती है।

Biography of Peyush Bansal Shark Tank India Judge, जानिए lenskart [ लेंसकार्ट ] के founder [ संस्थापक ] और CEO [ मुख्य कार्यकारी अधिकारी ] पियूष बंसल [ Peyush Bansal ] के बारे मे। पियूष बंसल की शिक्षा, और थोड़ा निजी जीवन के बारे मे।

पीयूष बंसल कौन हैं? | Who is Peyush Bansal ?

पीयूष बंसल इंडियन इंटरप्रेन्योर है। वह लेंसकार्ट आय वेअर के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर (सी.ई.ओ)और फाउंडर हैं। एक successful young startup बनाने के वजह से इन्हें लोग आज फेमस पर्सनालिटी में जानते हैं। आनेवाला कार्यक्रम शार्कटैंक इंडिया में ये “one of the shark’ , माने जज होंगे। हालांकि, लेंसकार्ट इनका पहला काम नहीं है और इनकी पहले से की गई मेहनत और काम भी इन्हें आज के मुकाम पर लाने योगदान देता है। इन्होंने पहले 2008 में वलयो टेक्नोलॉजी (valyoo technologies) नाम से काम किया। इसमें वह इंटरनेट के ज़रिए यूनाइटेड स्टेट्स में आई वियर बेचते थे।

Shark Tank India First Episode के बारे में पढ़ें

Shark Tank India Season 5 New Judge: Hardik Kothiya

National Startup Day 2026 पर Founders के लिए MGA Foundation की ओर से FREE Business Consultation

Lenskart Founder & CEO Peyush Bansal
Shark Tank India Season 5 Judge Peyush Bansal Complete Detail 5

अपने अनुभव और भारतीय जनता को समझते हुए, इन्होंने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से सेल करने का निर्णय किया। आज कम दाम में अच्छे क्वालिटी के चश्मे और अन्य प्रॉडक्ट भारत के आबादी में दिलाने का विज़न आज इनके बिज़नेस और भारत के यूजर पैटर्न में बदलाव का उदाहरण है। पहले तो चश्मे पहनना और इसपर खरिदने की पैटर्न अब बदल रही है। टेक्निकल ज़माने में बदलती लहर की तरह एक अच्छा ऑय वियर किफायती दाम में नवीन भारत के भविष्य के साथ बनती सोच है। पीयूष बंसल और भी ऐसे जज के साथ, शार्क टैंक इंडिया एक सोच बनकर ऐसे बड़े बिज़नेस आईडिया पर हर दृष्टि से सीखने का मौका है।

Lenskart Founder & CEO Peyush Bansal
Shark Tank India Season 5 Judge Peyush Bansal Complete Detail 6

Peyush Bansal Lenskart Owner, Founder & CEO

WhatsApp Channel Join Now

Peyush Bansal lenskart [लेंसकार्ट] के सीईओ और संस्थापक हैं। करीब नौ साल के कार्य अनुभव के साथ ई-कॉमर्स स्पेस में एक अनुभवी, बंसल ने वर्ष 2010 में लेंसकार्ट की स्थापना की।

Lenskart Founder & CEO Peyush Bansal
Shark Tank India Season 5 Judge Peyush Bansal Complete Detail 7

Peyush Bansal Shark Tank India Judge | Peyush Bansal Biography

Shark Tank India Judges मे एक Judge [न्यायाधीश] Peyush Bansal भी हैं। जहा वोह shark tank india के शो पर बिजनेस आइडिया या बिजनेस मे इनवेस्ट [निवेश] करेंगे।

जानिए Peyush Bansal ने Shark Tank India को ले कर क्या कहा एक वीडियो मे !

जानिए Shark Tank India Judges के बारे मे।

पीयूष बंसल ने क्या पढ़ाई की है? | Peyush Bansal Education

पीयूष बंसल का जन्म , दिल्ली मेट्रोपोलिटन सिटी में हुआ और स्कूल के शुरुवाती साल इन्होंने भारत से किया है। उसके बाद इन्होंने McGill University Montreal में पढ़ाई की जो Canadian province of Quebec में स्थित है।

स्पेशलाइजेशन में इन्होंने, मैकगिल विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग ऑनर्स, इलेक्ट्रिकल – आईटी, कंट्रोल एंड ऑटोमेशन साल 2002 से 2006 में पूरा किया।
(McGill University/ Bachelors of Engineering Honors, Electrical – IT, Control & Automation/ 2002-2006)

मास्टर में उन्होंने इंटरप्रेन्योर स्किल्स इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट , बैंगलोर से किया है।
(Indian Institute of Management-IIMB,Bangalore)

Peyush Bansal Motivational Story

Peyush Bansal Instagram, Twitter & LinkedIn Accounts

Peyush Bansal से Contact करने के लिए नीचे कुछ उनकी प्रोफाइल्स दो गऊ हैं जहा आप उनसे बात कर सकते हैं।

Instagram:- Peyush Bansal Instagram

Twitter:- Peyush Bansal Twitter

LinkedIn:- Peyush Bansal LinkedIn

FAQ’s of Peyush Bansal

Who is lenskart owner ?

Peyush Bansal lenskart के owner हैं।

How can I contact Peyush Bansal ?

अगर आपको पियूष बंसल जी से conatct करना हो तो आपकोनूपर दिए हुए उनके अकाउंट पर संदेश भेजना होगा।

Loading poll ...

Leave a Comment