Assembly Travel Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Assembly Business Luggage Brand को Face off Business Pitch के नए फॉर्मेट में Shark Tank India Season 3 में पहली बार इस तरह प्रस्तुत किया है। Similar Product को Business Pitchers का आमना सामना करते हुए इस सीजन में नए शार्क जज के साथ कुछ नया Investment Ask को प्रस्तुत किया है।

Assembly Luggage को Nasher Miles Luggage के साथ रखते हुए, जो बातचीत आज के एपिसोड होगी, उसे हम संक्षिप्त जानकरी के रूप में इस कंटेंट में प्रस्तुत करेंगे।

Assembly Vision

असेंबली बिज़नेस लगेज ब्रांड (Assembly Business Luggage Brand) ने बेहतर सुविधा को एक प्रामाणित मानक में Less is More के सिद्धांत पर सबके सुविधा के लिए योग्य प्रोडक्ट को प्रदान करना चाहते हैं।

Assembly Travel Shark Tank India
Assembly Travel Shark Tank India

Assembly Founder

Assembly Travel Founder – Aditya Khanna and Mohit Garg (आदित्य खन्ना और मोहित गर्ग)

आदित्य खन्ना (Aditya Khanna)के बारे में tracxn में बताया गया है कि 3 कंपनी के सह संस्थापक रह चुके हैं और 1 कंपनी कम एंजेल इन्वेस्टर भी रह चुके हैं। उन्होंने श्रीराम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स (Sriram College Of Commerce) से बैचलर ऑफ़ कॉमर्स (Bachelor Of Commerce) की पढ़ाई में ग्रेजुएशन किया है।

और नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी (Northwestern University) से मास्टर्स की पढ़ाई भी की है। उन्होंने कई तरह कंसल्टिंग और मानगीनत के अनुभव के साथ असेंबली बिज़नेस लगेज ब्रांड (Assembly Business Luggage Brand) में सह सह संथापक की भूमिका निभाई है।

मोहित गर्ग (Mohit Garg) ने जैन यूनिवर्सिटी (Jain University) से अपनी पढ़ाई पूरी की है। असेंबली बिज़नेस लगेज ब्रांड (Assembly Business Luggage Brand) से पहले उन्होंने नोवेक्स लगेज इंडिया (Novex luggage India) के व्यवसाय के संचालन का अनुभव जुटाया है।

Assembly Travel Shark Tank India
Assembly Travel Shark Tank India

About Assembly Travel Luggage

असेंबली बिज़नेस लगेज ब्रांड (Assembly Business Luggage Brand) को Less Is More की परिभाषा के साथ बिज़नेस पिचेर्स शार्क टैंक इंडिया पर प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने बताया कि मार्किट में कई तरह के पर्याय मिल जाते हैं, इसलिए वे सही समाधान को समझकर उस ही को लगों तक पहुंचाने में मान्यता रखते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उन्होंने शार्क टैंक इंडिया स्टेज पे अपने लिए Tagline – Bags/ Luggage Re-Imagining minimal yet functional travel luggage and accessories प्रस्तुत की है। उन्होंने कुछ महत्त्वपूर्ण बातों को अपने प्रोडक्ट में प्रदान किया है, जैसे noise-reducing wheels, gliding zippers जो उपयोगिता दिलाती है। वे Stable Trolley का अनुभव दिलाते हैं, जिससे Luggage को Comfortable Grip मिलती है।

Assembly Business Luggage Brand फंक्शनलिटी, गुड डिज़ाइन, और बजट फ्रेंडली सभी को High Earning but Not So Rich के लिए प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने लैपटॉप के लिए अलग चैम्बर और चार्जिंग करने पोर्ट स्पेस जैसे विविध सुविधा का कहायल रखते हुए प्रोडक्ट्स दिलाते हैं। अब ये प्रोडक्ट केवल उपयोगित नहीं रहा बल्कि लाइफस्टाइल प्रोडक्ट बन चूका है।

Assembly Travel Shark Tank India
Assembly Travel Shark Tank India

Assembly Travel Luggage Business Statistics

  • 2018 से बिज़नेस का काम शुरू किया गया था और 17 जुलाई 2021 में Dismantle Goods LLP नाम से असेंबली बिज़नेस लगेज ब्रांड (Assembly Business Luggage Brand) की व्यावसायिक प्रस्तुति शुरू की गयी थी।
  • अबतक 2 लाख ग्राहकों असेंबली बैग को बेचे गए हैं।
    Assembly’s Rating
    Samsonite – 9
    Nasher Miles – 6
    Assembly – 7
  • प्राइस ऑफ़ असेंबली केबिन लगेज ₹6000 है।
  • असेंबली प्रोडक्ट के 10 से 11 SKU हैं।
  • असेंबली सेल्स स्प्लिट (Assembly Sales Split)
  • मार्किट प्लेस – 50%
  • Own वेबसाइट – 40%
  • B2B -10%
  • अक्टूबर 2023 नेट सेल्स ₹2 करोड़ है।
  • असेंबली सेल्स (Assembly Sales)
  • FY 20 – 21 – ₹55 लाख
  • FY 21 – 22 – ₹2.2 करोड़
  • FY 22 – 23 – ₹11 करोड़
  • FY 23 – 24 (till oct) – ₹11.5 करोड़
  • FY 23 – 24 (Projected Sales) – ₹25 करोड़ से ₹30 करोड़
  • अक्टूबर 23 में Break Even होकर अब प्रोफिटेबिलिटी के लिए असेंबली ने पड़ाव पार किया है।
  • असेंबली यूनिट इकोनॉमिक्स (Assembly Unit Economics) [Selling Price – ₹100]
  • COGS -₹42
  • GST -₹15
  • Contribution Margin 2 – ₹15
  • Marketing Cost -₹20
  • Shipping Cost – ₹8
  • 90% मैन्युफैक्चरिंग को मोहित के फॅमिली बिज़नेस से आउटसोर्स किया जाता है, इसलिए उन्हें इंडियन उत्पादकता कि और अपनी खुदकी पकड़ मिलती है। जबकि अन्य बिज़नेस को चीन और अन्य मटेरियल पर निर्भर करना पड़ जाता है।
  • असेंबली (Assembly) का टारगेट है कि 18 से 24 महीने में ₹80 करोड़ वार्षिक आय कर लें।

Assembly Amount Raised

2022 में असेंबली (Assembly) ने ₹2.75 करोड़ रसिए किये थी, जिसकी Pre Money Valuation ₹15 करोड़ है।
अभी वह ₹15 करोड़ रेज कर रहें हैं, जिसकी Pre Money Valuation ₹70 करोड़ है।

Assembly Equity Structure

  • आदित्य खन्ना (Aditya Khanna) – 33.5%
  • मोहित गर्ग (Mohit Garg) -33.5%
  • Investors -23%
  • ESOP – 9%
  • अन्य – 1%

Assembly Business पर Shark Judges का Investment Guidance

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) और शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) को Assembly Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

सेंबली बिज़नेस लगेज ब्रांड (Assembly Business Luggage Brand) के लिए शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ने बताया कि आपका कमेटिशन लिगेसी ब्रांड्स हैं ही नहीं, लेकिन उनके जैसे ब्रांड मोकोबारा (MokoBara) जिसने उनके जितने समय से ही शुरू किया, वो भी उनसे आगे है, उसकी वजह क्या है।

इसकलिये बुसनेस्स पतीचेर बताते हैं कि कैपिटल इन्फ़ोसिओं से काफी बिज़नेस आगे आ सकता है, उन्होंने अबतक बाकी सारी प्रक्रिया पर अपने ध्यान दे रखा था और अब ब्रांडिंग एंड मार्केटिंग की और ध्यान देते हुए वे भी अच्छा कर पाएंगे।

सेंबली बिज़नेस लगेज ब्रांड (Assembly Business Luggage Brand) के लिए शार्क अमन को डिज़ाइन पहले से बहुत ही सरल लग रहा था और शार्क नमिता और शार्क रितेश ने भी कहा कि बहुत ही Subtle और Minimalistic है।

फाउंडर्स ने बताया कि Minimalistic Outside, Functional Inside ही उनका आईडिया है। शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को भी लग रहा था कि वह प्राइस के साथ बिज़नेस बनाने कि कोशिश में हैं, जिसके कारण उनके बिज़नेस कि खासियत के लिए बहुत जोखिम बना रहेगा।

Assembly Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 15
Assembly Shark Tank India Episode Air Date9 February 2024
Assembly Founder’s NameAditya Khanna and Mohit Garg (आदित्य खन्ना और मोहित गर्ग)
Assembly Ask in Shark Tank India₹85 लाख फॉर 1% इक्विटी
Assembly Deal in Shark Tank IndiaNo Deal
Assembly Investors From Shark Tank IndiaNo Deal
Assembly Official WebsiteAssembly
Assembly ReviewAssembly Review
Assembly Company Valuation₹85 करोड़

Must Read:

Nasher Miles Shark Tank India Business Complete Review

A Little Extra Shark Tank India Business Complete Review

Decode Age Shark Tank India Business Complete Review

Conclusion

Assembly Business Luggage Brand को Similar Product Match Off को Shark Tank India Season 3 के नए Business Pitch Format में बताया गया है। इंटरप्रेन्योर ने जिस तरह अपने व्यवसाय पर भरोसा बनाये रखा और साधान प्रदान किया है, इससे मार्किट के विविध दृष्टिकोण और प्रतिस्पर्धा को पहली बार हमें देखने मिला है।

लेकिन इस तरह का आमना सामना हमें बताता है कि न जानते हुए हमारे प्रोडक्ट मार्किट में कितने लोगों के जीतकर ग्राहक के सामने पहुँचता है। यदि आपको आज का यह Face Off रोचक लगा तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Is Assembly an Indian brand?

Yes, Assembly is an Indian Brand.

What suitcases were on Shark Tank?

Luggage is category that showed in Shark Tank India Season 3 Episode.

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Mamaearth Parent Honasa Consumer Shares में गिरावट! Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16?