Aman Gupta Shark Tank India Judges मे एक judge [ न्यायाधीश ] BoAt के संस्थापक [ Founder ] हैं। जो इस Shark Tank India Television Show मे हिस्सा लिए हुए लोगो मे इनवेस्ट [ निवेश ] करेंगे अगर उनका बिजनेस आइडिया मे कुछ अलग बात होगी। आइए जानते हैं Aman Gupta [ अमन गुप्ता ] के बारे मे।
अमन गुप्ता कौन है ? | Who Is Aman Gupta ?
अमन गुप्ता बोट लाइफस्टाइल( boAt Lifestyle) के को फाउंडर और स.एम.ओ (Co Founder and CMO) हैं। बोट इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस दिल्ली (boAtIndian School of Business, Delhi)में स्थित है। जनवरी 2016 में अमन गुप्ता और समीर मेहता ने बोट की शुरुवात की थी । आज पूरी दुनिया में सबसे बड़ी ऑडियो टेक एंड वीरबलेस ब्रांड (Audio tech & wearables brand) में से बोट पांचवा ब्रांड है, जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
Shark Tank India First Episode के बारे में पढ़ें
Aman Gupta Shark Tank India Judge
Shark Tank India Judges मे एक Judge [न्यायाधीश] Aman Gupta भी हैं। जहा वोह shark tank india के शो पर बिजनेस आइडिया या बिजनेस मे इनवेस्ट [निवेश] करेंगे।
अमन गुप्ता ने क्या पढाई की है? | Aman Gupta Education
1995 से 1998 तक अमन गुप्ता ने दिल्ली पब्लिक स्कूल – आर . के. पुरम स्कूल ऑफ़ कॉमर्स (Delhi Public School – R. K. Puram, SchoolCommerce) से पढाई की है। 1998 से 2001 दिल्ली विश्वविद्यालय मे बैचलर ऑफ कॉमर्स [ऑनर्स] (Bachelor of Commerce [Honors]) किया है। 1999 से 2002 , इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (The Institute of Chartered Accountants of India) से चार्टर्ड एकाउंटेंट(Chartered Accountant)कि पढाई की।
2010 से 2011 इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस(Indian School of Business) से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एम.बी.ए.) फिननेस अन्ड स्ट्रेटेजी (Master of Business Administration (M.B.A.)Finance and Strategy) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। साल 2011 में केल्लॉग ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट(Kellogg Graduate School of Management) से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एम.बी.ए.) इन जनरल मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग में एक्सचेंज स्टूडेंट(Master of Business Administration (MBA)General Management and Marketing as an Exchange Student at Kellogg) के तौर पे किया है।
अमन गुप्ता का वर्क एक्सपीरियंस क्या है? | Aman Gupta BoAt Founder
सबसे पहले 2003 से 2005 वो मोर्टगेजेस एट सिटीग्रुप (Mortgages at Citigroup) में रिटेल बैंकिंग (Retail Banking) का काम करते थे। उसके बाद 2005 से 2010 एडवांस्ड टेलेमेडीअ प्राइवेट लिमिटेड (Advanced Telemedia Pvt Ltd) के सी ई ओ और को फाउंडर (CEO & Co-Founder)रहे । ग्लोबल ब्रांड्स (global brands)जैसे बीट्स ऑडियो , सेन्हेइसेर , टेलेक्स (Beats Audio, Sennheiser, Telex) को सफलतापूर्वक लांच किया।
2011 से 2012 (के.पी .एम.जी) KPMG में सीनियर मैनेजमेंट कंसलटेंट (Senior Management Consultant) थे। इस अनुभव में उन्होंने बिज़नेस मॉडलिंग एंड फोरकास्टिंग (business modeling and forecasting ) में एक्सपोज़र लिय। इस जॉब में वह कोर टीम मेंबर ऑफ़ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट सेक्टर (Core Team Member of Media and Entertainment sector) के तौर पे थे। डिजिटल मीडिया एंड इ -कॉमर्स (Digital Media and E-Commerce) पे भी इनका इसमें अनुभव रहा।
2012 से 2013 हरमन इंटरनेशनल(HARMAN International) में सेल्स डायरेक्टर (Sales Director) थे। इस काम में वो बिज़नेस डेवलपमेंट और स्ट्रेटेजी (Business Development and strategy के लीड थे। इस काम में जे बी अल (JBL ) और हरमन कार्डों (Harman Kardon ) जैसे लाइफस्टाइल ब्रांड के लिए सेल्स हेड का उन्हें अनुभव मिला ।
2014 से सात साल अमन गुप्ता इमेजिन मार्केटिंग इंडिया (Imagine Marketing India) के को फाउंडर (Co-Founder) थे। इस लम्बे कार्य के दौरान इन्होने अर्थ -फ्रेंडली हेडफोन्स , एअर बड्स , ऑडियो सिस्टम्स एंड एक्सेसरीज (earth-friendly Headphones, Earbuds, Audio Systems & Accessories) में सफलता पूर्वक अनुभव लिया। 2020 में D2C कौंसिल ऑफ़ इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (D2C Council
Internet and Mobile Association of India )के चेयरमैन (Chairman) रहे।
आज की पॉपुलैरिटी और उनका सबसे सफल वर्क एक्सपीरियंस बोट लाइफस्टाइल (boAt Lifestyle) में रहा है। 2016 से अमन गुप्ता इस आर्गेनाईजेशन को सफलतापूर्वक लीड कर रहे है। यंग इंडिया के लिए को प्रेरक फाउंडर (Founder) एंड सी एम ओ(CMO ) का उदाहरण है।
Aman Gupta Linkedin Account
LinkedIn:- Aman Gupta