Undisclosed Artificial Intelligence (AI) Startup के लिए Former Twitter CEO Parag Agrawal ने Funding उठाई है। 2011 में Parag Agrawal ने Twitter Join किया था। 2021 में Parag Agrawal Twitter CEO बने।
इससे पहले एक Social Media Firm में Parag Agrawal ने Chief Technology Officer (CTO) की भूमिका का अनुभव लिया है। सारे अनुभव को सम्मलित कर, टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी बनाये रखनेवाले सभी प्रेरित लोगों की तरह Parag Agrawal ने भी AI Technology Startup प्रयोग करने Investment Fund लिया है।
Artificial Intelligence और Large language model पर Parag Agrawal के Startup Investment को मिला $30 Million Fund
AI company के साथ Startup Business बनाने $30 Million Investment लेकर Parag Agrawal ने Large Language Models पर विविध सलूशन के लिए आयोजना की है। लेकिन सी New Startup Business का नाम अबतक बाहर नहीं आया है।
इस अज्ञात बिज़नेस निवेश का उद्देश्य Artificial Intelligence Software जैसे समाधान प्रस्तुत करने की बात से सभी को इसपर दिलचस्पी बनी हुई है।
Parag Agrawal के AI company Investment में OpenAI को सहमति देनेवाले Khosla Ventures जैसे निवेशकों को अपने साथ शामिल किया है। इसके साथ Index Ventures और First Round Capital का भी निवेश प्राप्त कर, व्यवसाय ने अपने Startup Investment की जानकारी को जाहिर करने से रोका है।
हालांकि AI company बनाने के विचार कर इस व्यवसाय से उम्मीद है कि वह Large Language Models Software जैसे OpenAI’s ChatGPT Option को Technical Utility दिलाने के लिए काम करेंगे।
Must Read:
Zomato के Daily Pay Outs से Restaurant Partner को मिलेगा रोज मुनाफा!
Swiggy Uniform, Zomato Bag, Porter Helmet और Delivery Brands के विज्ञापन
Zee Entertainment ने Disney को $200 million Cricket Fee क्यों नहीं भरी?
Conclusion
Parag Agrawal के AI company Investment में कोई ऑफिसियल अपडेट नहीं बताया गया है, जिससे Company की Technical Strategy के बारे में कुछ समझा जा सके। लेकिन यह बात तय है कि advancing AI और implementing machine learning पर आनेवाले सभी बिज़नेस पर Investors भी अपने प्रयोग करने उत्सुक हैं।
इन बिज़नेस से Artificial Intelligence Technology Business का मार्किट पर प्रभाव को हर इंटरप्रेन्योर को अपने व्यवसाय के साथ जोड़कर समझने का प्रयास करना चाहिए।