Girgit Store Shark Tank India Season 2 Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Girgit Store Promo सोशल मीडिया में प्रस्तुत करते हुए, सब में उत्साह बनता दिखा। इस बिज़नेस में रंगबदलते प्रोडक्ट के बारे बताते हुए, उत्सुकता बनायी है कि वह किस तरह के प्रोडक्ट को प्रस्तुत करेंगे। हमनें नीऑन प्रोडक्ट को देखा है, जो अँधेरे में चमकते हैं। इसके आलावा हमनें लाइट वाले जूतों के बारे में भी देखा है। ऐसे प्रोडक्ट को लेकर बच्चे काफी उत्सुक रहते हैं। लेकिन Shark Tank India Season 2 Girgit Store ने सभी मार्किट सेगमेंट के प्रोडक्ट प्रस्तुत करते हुए, बिज़नेस के साथ कई और गाइडेंस पर रौशनी डाली है।

Girgit Store Shark Tank India Season 2 Complete Review
Girgit Store Shark Tank India Season 2 Complete Review

Shark Tank India Season 2 Girgit Store Vision

Girgit Store फैशन को टेक्नोलॉजी के रंग से जोड़कर, रंग बदलते प्रोडक्ट द्वारा कस्टमर को नए अनुभव को प्रदान करना चाहता है।

Girgit Store Shark Tank India EpisodeShark Tank India Season 2, Episode 3
Girgit Store Shark Tank India Episode Air Date4 January 2023
Girgit Store Founderपूजा बजाज शाह (Pooja Bajaj Shah)
Girgit Store Official WebsiteGirgit Store
Shark Tank India Season 2 Girgit Store Ask₹20 लाख फॉर 10% इक्विटी
Girgit Store Company Valuation₹2 करोड़

Girgit Store Founder

Shark Tank India Season 2 Girgit Store Founderपूजा बजाज शाह (Pooja Bajaj Shah) गिरगिट स्टोर की फाउंडर यहीं और वह मुंबई शहर से है।

About Girgit Store | Shark Tank India Season 2 Episode 3

2021 में पान्डेमिक में नए उजाले लाने के विचार से कुछ करना चाहती थी। वह नए अवतार बनाने के ख्याल से ३ महीने में Girgit Store Business की शुरुवात की। उन्होंने टेक्नोलॉजी के सहायता से ऐसे प्रोडक्ट डिज़ाइन किये जो कुदरत के संपर्क में आने से रंग परिवर्तन क्र देते हैं। इसलिए इसे गिरगिट नाम दिया गया है। यह सब प्रोडक्ट जब धुप, हवा या पानी के संपर्क में आते हैं, तो उनका रंग बदल जाता है। कुछ नए अनुभूति से अपने आप को प्रस्तुत करने का यह नया तरीके सभी उम्र, लिंग और मार्किट सेगमेंट के विचार से डेसिंग किया गए है।

About Girgit Store | Shark Tank India Season 2 Episode 3
About Girgit Store | Shark Tank India Season 2 Episode 3

यह सब प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्लेटफार्म वेबसाइट से आर्डर किया जा सकता है। भारत का पहला रंग बदलते प्रोडक्ट का ब्रांड (India’s First Colour Changing Product Brand) है, जो रंग बदलते जूते, शॉर्ट्स, मास्क्स, टी शर्ट, वाच स्ट्राप, बॉटल्स जैसे प्रोडक्ट को बनाते हैं।

Shark Tank India Season 2 Girgit Store Business Statistics

  • Girgit Store ने अबतक 3000 प्रोडक्ट बेचे हैं। उनके अबतक 1800 कस्टमर्स हैं।
  • Girgit Store Kids Shoes लगभग ₹2000 तक की किम्मत होती है और Girgit Store Adult Shoes लगभग ₹3000 तक होती है।
  • Girgit Store Total Sales ₹58 लाख हुई है।
  • गिरगिट स्टोर ग्रॉस मार्जिन ७९ प्रतिशत (Girgit Store Gross Margin – 79%) है।
  • गिरगिट स्टोर का पिछले महीने में अगस्त 2022 की सेल्स ₹8.5 लाख, जुलाई 2022 की सेल्स ₹7.5 लाख और जून 2022 की सेल्स ₹5 लाख हुई थी।

Girgit Store Shark Tank India Season Deal

Namita Thappar offer for Girgit Store

नमिता थापर ने ₹20 लाख फॉर 20% इक्विटी, वैल्यूएशन ₹1 करोड़ का पहला ऑफर दिया।

Business Pitcher Counter Offer

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

₹20 लाख फॉर 15% इक्विटी, वैल्यूएशन ₹1.33 करोड़

अंत में Girgit Store Business Deal नमिता थापर के ₹20 लाख फॉर 20% इक्विटी, वैल्यूएशन ₹1 करोड़ पर फाइनल होती है।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 Girgit Store जैसे प्रोड्कट को आप इस्तेमाल करेंगे या नहीं इसपर कमेंट जरूर करें। यह बहुत ही नई काटौग्री है, तो इसमें काफी प्रोजेक्शन डाटा और आंकलन चाहिए होगा। आपके नजरिये को शार्क्स के गाइडेंस में जोड़कर बिज़नेस स्टडी को और भी सटीक बनायें। बिज़नेस में करने से ज्यादा क्या नहीं करने के अनुभव शार्क टैंक इंडिया पर रिव्यु करते हुए कई बार हमें समझा है। हम काफी बिज़नेस के लिए आकर्षित होते रहते हैं, लेकिन हमारी पैशन और बिज़नेस व्यवहार में काफी स्टडी होती है। आज के इस बिज़नेस में हमनें बिज़नेस पिचर और शार्क्स के दृष्टिकोण से एक और अनुभव को जोड़ा है।

Shark Tank India Season 2 Girgit Store जैसा कोई छोटा मोटा बिज़नेस को अपने स्टडी में जोड़कर उसकी खासियत और खामियों के साथ अपने अंदर के इंटरप्रेन्योर को इस प्लेटफार्म पर जोड़ें, ऐसे सबके बिज़नेस स्टार्टअप कि बातचीत आपमें बैठे Startup Business बनाने के लिए तैयार करता रहेगा। इस तरह हिंदी में बिज़नेस रिव्यु करते हुए, भारत के कोने कोने से और भी ऐसे स्टार्टअप देखने मिले, ऐसी हमारी मनचाह है

Also Read:- Shark tank India Season 2 Episode 3 Startups

Haryanvi Stage OTT Platform Shark Tank India Complete Review

Atmosphere Studio Shark Tank India Complete Review

Must Read:- Shark tank India Season 2 Episode 1 & Episode 2 Startups

Dorje Teas Shark Tank India Business Complete Review

Hoovu Fresh Flowers Startup In Shark Tank India By Two Woman

Recode Studios Shark Tank India Season 2 Complete Review

Watchout Wearables Shark Tank India Season 2 Business Review

Shark Tank: Very Much India Handloom Saree Culture Complete Review

SoupX India Shark Tank India Season 2 Complete Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment