HaqDarshak Shark Tank India Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Week 2 Haq Darshak Business Pitching करते हुए प्रोमो में बताते हैं, जहाँ इंटरप्रेन्योर सफ़ेद बोर्ड पर आकड़े बताकर अपने बिज़नेस के निवेश की मांग कर रहे हैं। कानून में कई ऐसे प्रावधान होते हैं, जो जरुरतमंद और पीड़ित के जानकारी में कभी नहीं आ पाते हैं। लेकिन इन सुविधाओं की मदद से कई जीवन को ऊपर आनेका अवसर मिलता है। हक़दर्शक Business For Cause के साथ अपने विज़न में प्रॉफिट को प्रस्तुत करते हुए शार्क्स के गाइडेंस से पूरे समाज में क्रांति करने के दृष्टिकोण से Shark Tank India Season 2 Week 2 Business Pitching प्रस्तुत करते हैं।

HaqDarshak Shark Tank India Complete Review
HaqDarshak Shark Tank India Complete Review

HaqDarshak Vision

HaqDarshak सामाजिक परिवर्त के साथ प्रॉफिट बनानेवाला नई पीढ़ी का स्टार्टअप है।

HaqDarshak Shark Tank India Episode NumberHaqDarshak Shark Tank India Season 2 Episode 6
HaqDarshak Shark Tank India Episode Air Date9 January 2023
HaqDarshak Founder Nameअनिकेत दोएगा (Aniket Doega)
HaqDarshak Official WebsiteHaqDarshak Webiste
HaqDarshak Ask In Shark Tank India₹1 करोड़ फॉर 0.5% इक्विटी
HaqDarshak Shark Tank India Deal₹1 करोड़ फॉर 2% इक्विटी
HaqDarshak InvestorsNamita Thapar, Peyush Bansal, Aman Gupta
HaqDarshak Company Valuation₹50 Crore

About HaqDarshak | हक दर्शक Shark Tank India

HaqDarshak Business Government Welfare को डिजिटल और टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म की सहायता से सशक्त करने का प्रयास करते हैं। Tech Assistence Model का इस्तेमाल करके कमजोर समुदाय के हित में कल्याणकारी योजनाओं के आंकड़े HaqDarshak Platform पर सहभागिता के रूप में संग्रह करते हुए लोगों तक पहुँचायें जाते हैं।

HaqDarshak Shark Tank India Complete Review
HaqDarshak Shark Tank India Complete Review

इन सब लुप्त सेवाओं को वह पहले से आखिर तक उपलब्ध कराने के मकसद से अपनी और से डिजिटल माध्यम द्वारा सेवा और योजनाओं को बनाते हैं। वह एजेंट और डिस्कवरी इंजन में विकास करते हुए, इस बड़े जानकारी के गैप पर टेक्निक का इस्तेमाल करते हुए जनहित कार्य को एक व्यवसाय के रूप में कार्यरत करने के लिए प्रयासों को शरीक कर रहे हैं। वे नागरिक के साथ साथ MSME और अन्य संघठन का नेटवर्क बनाकर सबके लाभ की दिशा में अपने काम और योजना को बनाते हैं।

HaqDarshak Business Statistics

  • HaqDarshak ने 25 लाख से अधिक नागरिकों के जीवन में सुधार लाया है।
  • ₹4000 की वैल्यू का लाभ अबतक लोगों तक दिलाया गया है।
  • 26 हजार से अधिक HaqDarshak को ट्रैन किये गए हैं।
  • 24 से अधिक राज्य में HaqDarshak Operation कार्यरत हैं।
  • हजारों व्यवसाय को सकारात्मक बदलाव के साथ Haq Darshak की मदद से नेटवर्क बनाकर जानकारी का सेतु डिजिटल प्लेटफार्म निर्माण करते हुए प्रस्तुत किया है।
  • इस व्यवसाय से जुड़ने एक्युमेन(Acumen), उपाय सोशल वेंचर्स (Upaya Social Ventures), बियॉन्ड कैपिटल फंड(Beyond Capital Fund), दीपक नाइट्राइट(Deepak Nitrite) जैसे बड़े निवेशक जुड़े हैं।
  • Haq Darshak के ५० से अधिक सेंटर्स हैं। लगभग 200 एम्पलॉईस और 3000 से अधिक एक्टिव एजेंट्स हैं।
  • FY 2021 – 22 Sales ₹15.5 करोड़ हुई थी। FY 2022 – 23 प्रोजेक्टेड सेल्स ₹30 करोड़ है।
HaqDarshak Shark Tank India Complete Review
HaqDarshak Shark Tank India Complete Review

Shark Tank India Season 2 HaqDarshak Equity Split and Amounts Raised

  • Haq Darshak Business में ₹1.25 करोड़ रेज किया गए थे, जिसकी कंपनी वैल्यूएशन ₹10 करोड़ थी। पान्डेमिक के पहले और ₹6.6 करोड़ का अमाउंट रेज किया था, जिसकी कंपनी वैल्यूएशन ₹30 करोड़ की बनती है।
  • Haq Darshak Founder Aniket के पास 34% Equity है और 30% ESOP है। 30% इक्विटी इन्वेस्टर्स के पास है और 6% सीनियर मैनेजमेंट के पास है।
  • अभी जो राउंड चल रहा है, उसमे वे ₹25 से ₹26 करोड़ रेज करना चाहते हैं।
  • हक़ दर्शक EBITDA – 7 % है।

Shark Tank India Season 2 HaqDarshak Business Deal

शार्क अमन, शार्क नमिता और शार्क पीयूष ₹1 करोड़ फॉर 2% इक्विटी, ₹50 करोड़ कंपनी वैल्यूएशन पर हक़ दर्शक की फाइनल डील होती है।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 HaqDarshak भारत की लोकल भाषा में गवर्नमेंट की सेवा की रिपॉजिटरी को टेक्नोलॉजी और डिजिटल अस्सिटेंस के साथ बनाने का अनोखा माध्यम है। वकील और चार्टेड अकाउंटेंट की तरह यह बिज़नेस कानून कोउपलब्ध कराने एक नयी बिज़नेस की श्रृंखला का उदाहरण है।

इतने बड़े गवर्नमेंट की जानकारी का गैप पता करने के बाद इसे पीड़ित और जरूरतमंद तक पहुंचाने बहुत कस्टमर एक्वीजीशन कॉस्ट लगेगी। ऐसे पीड़ित लोग जो गवर्नमेंट के उपलब्ध कानून तक पहुँच नहीं पाते हैं, उनतक इस जानकारियों और सेवाओं को दिलाने के प्रयास की कॉस्ट को उनके फायदे तक बिज़नेस बनाने में कई बिज़नेस चैलेंज हैं।

Shark Tank India Season 2 Haq Darshak Services बहुत लाभकारी हैं, लेकिन इस सेवाओं को अबतक कोई नहीं चलाता था। इस नवीन विचार के साथ इस बिज़नेस को नई जनता के साथ बिज़नेस व्यवशार को चलाना होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

गवर्नमेंट के जटिल नियम और विविध जानकारियों को सुलझाकर भारत के कमजोर नागरिक दोनों की अक्षम श्रृंखला के सेतु के हितकारी प्रयास में शार्क्स के गाइडेंस के साथ बिज़नेस को अम्ल करने की सारी चर्चा आपके अंदर छिपे स्टार्टअप इंटरप्रेन्योर को आज काफी कुछ व्यावसायिक ज्ञान से स्टडी काने में रोचक अनुभ दे रहा होगा। इसके सुझाव में अपनी छोटी टिपणी जरूर जोड़ें।

Must Read:- Shark Tank India Season 2 Episode 6 Startups

TeaFit Shark Tank India Season 2 Complete Review

Bhaskar’s Puranpoli Ghar Shark Tank India Complete Review

Also Read: Shark Tank India Season 2, Episode 5 Startups

Organic Smokes Shark Tank India Complete Review

Flatheads Shark Tank India Complete Review

Winston India Shark Tank India Complete Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

2 thoughts on “HaqDarshak Shark Tank India Complete Review”

Leave a Comment