Homversity Shark Tank India Business ने Housing Need Network को बहुत ही अनोखे तरीके एक Tech Aggregation Business के रूप में बनाया है। उन्होंने अपने Online Website और Tech Application द्वारा Student और Work Porfessional को Hostel Booking करने का पर्याय देते हैं। उनके प्लेटफार्म पर Tenant Housing और Food Service के लिए भी सेवाएं जोड़ी गई हैं।
Homversity Business Vision
Homversity Business Vision है कि वह एकमात्र Hostel Booking Platform को विद्यार्थी और युवाओं के Managed Tech System के साथ अपने Website और Application Platform पर प्रस्तुत करे।
Homversity Founder
Homversity Founder – सौरव कुमार सिन्हा (Saurav Kumar Sinha)
Homversity Founder Saurav Kumar Sinha ने देहरादून में स्थित UPES – University of Tomorrow से Computer Science में Bachelor of Technology (B.Tech.) की है। उन्होंने Campus Ambassador में Volunteering Experience भी लिया है। उन्होंने Microsoft Technology Associate: IT Infrastructure का IBM से Licenses & certifications पूरा किया है।
About Homversity Shark Tank India Business
Homversity विद्यार्थी और युवा के लिए एक leading Tech Aggregating Solution के Business Model से Student Housing Standards & Accessibility को Redefine करना चाहते हैं। इस बिज़नेस का औपचारिक नाम Dwellerin Network Private लिमिटेड है।
इन्होंने कई स्तरों पर अपने प्रयत्नों से Student Housing Industry में एक Standardized Hostel Booking प्रदान करने की आयोजनाएं बनायी है।
Homversity – Hostel Booking Platform पर 100% Refund On Cancellation, Zero Brokerage और No Hidden Charges जैसी सेवा दी जाती है। Homversity पर Landlord को Paperless tenant check-in & KYC से जुड़ने के लिए सुविधा मिलती है।
और वक़्त पर Tenant Rent दिलवाकर उनके लिए Autopilot Revenue कमाने में मदद करता है।
Homversity Shark Tank India Business Statistics
- 2017 में Homversity को Dehradun के College Project के रूप में शुरू किया गया था।
- Homversity 30 से अधिक शहरों में उपस्थित है।
- 2200 से अधिक Hostel Homversity से जुडी हैं।
- 120k से अधिक Bed Homversity द्वारा उपलब्ध करवाए जा सकते हैं।
- उन्होंने कोई भी Hostel को Onboard करने 145 parameter दिए हैं जिनमें से कम से कम 70% जैसे कुछ मुख्य parameter सही होने के बाद ही Homversity Platform के साथ जुड़ सकते हैं।
- Homversity को Commission from Bookings,SaaS App, और अन्य Services के 3 माध्यम से आती है।
- Homversity Platform के माध्यम से Average Duration of Accomodation – 3 महीने का रहता है।
- Homversity Booking Sales 2023 – 2024 में ₹25 करोड़ से ₹30 करोड़ अनुमानित की गई है। और FY 2023 – 2024 की अगस्त तक की बुकिंग ₹3 करोड़ रह चुकी है और सितम्बर 2023 Booking ₹1 करोड़ रही है।
- Homversity 2024 – 2024 का Projected Revenue ₹5.6 करोड़ है।
- उनका Site Visit से Booking तक का Conversion Rate -10% है।
- Homversity का खर्च ₹8 लाख है, जिसमें ₹2 लाख की आय हो जाती है और ₹6 Cash Burn करना पड़ता है।
Homversity पर Shark Judges का Investment Guidance
Homversity Business जैसे शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) ने Search My Campus नाम का बिज़नेस शुरू किया था, जहाँ उनके रेटिंग से Hostel को Onboard कर सकें।
उनके लिए Advertisement ही Revenue Model था और इसलिए 10 से 15 साल तक वह बिज़नेस सलूशन बनता हुआ नहीं लग रहा था। Homversity ने इसको रेटिंग से बढ़कर सभी तरह की व्यवस्थाओं की जांच करके checklist के साथ इसपर काम किया है।
शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने उनसे Digital और Smart इस्तेमाल करने के लिए समझाने बिज़नेस पिचर से कहा तो फाउंडर बताया की वह एक Saas based Market Place बना रहे हैं।
इसलिए लोग Hostel की कई Services को Digitally Access कर पायेंगे। और सिर्फ Tech Aggregation बिज़नेस नहीं होगा, इसमें Food और Maintenance की और सेवाएं जोड़ी जा रही है, इसलिए यह Smart Option भी है।
Homversity Founder को शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने feedback दिया कि वह सुनते कम है और इसलिए उन्ही की तरह सौरव को भी दूसरों से सिखने और समझने दिक्क्त हो जाएगी। लेकिन शार्क विनीता को उनकी Energy बहुत अच्छी लगी।
इसपर आगे बढ़ते हुए शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) को ने बताया कि उनको ऐसे बिज़नेस से डर लगता है, जैसे OYO या कोई और ऐसा बिज़नेस मॉडल हो, जिसमें पैसे बनना कब शुरू होंगे एह तय करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन शार्क अमन के मुताबिक़ उनके Energy के वजह से वह कोई न कोई राह जरूर बना लेंगे।
Homversity Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 3 |
Homversity Shark Tank India Episode Air Date | 24 January 2024 |
Homversity Founder’s Name | सौरव कुमार सिन्हा (Saurav Kumar Sinha) |
Homversity Ask in Shark Tank India | ₹65 Lakhs For 2% Equity |
Homversity Deal in Shark Tank India | No Deal |
Homversity Investors From Shark Tank India | No Deal |
Homversity Official Website | Homversity |
Homversity Review | Homversity Review |
Homversity Company Valuation | ₹32.5 Crores |
Must Read:
Shark Vineeta Singh ने ली New Shark Ritesh Agrawal की Ragging!
The Cinnamon Kitchen Shark Tank India Business Complete Review
Conclusion
Homversity Business ने जिस तरह Hostel Tech Aggregation को OYO Hotel Booking की तरह विद्यार्थी और युवाओं की जरुरत का समाधान करने का प्रयास किया है, उससे Standard Housing Facility को युवा तक प्रदान कर पाएंगे।
पूरी बातचीत को देखने के बाद अगर आप इस Homversity Business Investment करना चाहेंगे या नहीं, इसपर कारण के साथ चर्चा करें। हम ऐसे ही आसान भाषा में बिज़नेस पर बात करते हुए अपना सिखेका का प्रयास जारी रखेंगे।