Hood Shark Tank India Season 2 Episode 40

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Hood Discover Truth Business के प्रोमो वीडियो में बिज़नेस पिचर बहुत ही अनोखी प्रस्तुति लेकर आते हैं। वे काले कपड़ो में खुद छिपे हुए आते हैं और कहते हैं – “यार ये शार्क टैंक न मुझे पूरी तरह से स्क्रिप्टेड लगता है, कैसे कोई 10 मिनट में डिसाइड कर सकता है ₹50 लाख का इन्वेस्टमेंट, ये पैसे अपनी जेब से देते है, या चैनल देता है, कौन है ये” और इन बातों से मंच पर रोचक वातावरण बन जाता है।

Hood Shark Tank India Season 2 Episode 40
Hood Shark Tank India Season 2 Episode 40

प्रोमो में Hood Application Founders बताते हैं -“Introducing Hood App, आप अपनी आइडेंटिटी बिना बताये कुछ भी शेयर कर सकते हैं।” शार्क अमन फाउंडर से बता रहे हैं कि आपने तो शार्क टैंक की बड़ी बजायी थी और सामने हमेशा कि तरह अपने डायलॉग से सभी को प्रभावित करते हुए कहते है कि- “आने दो, आपने वो कहावत सुनी है, every dog has its day,आज के डोबर मैन तो हम है” और मंच का पूरा माहौल बदल देते हैं।

फाउंडर निवेश में – 1.2 करोड़ फॉर 0.2% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹600 करोड़ मांगते हैं, जिसपर शार्क्स चौक जाते हैं। शार्क अनुपम बता रहे हैं – “कोई भी गवर्नमेंट इसे अनुमति नहीं देंगे।” वे जताते हैं कि बिज़नेस सिर्फ मार्केटिंग करवाने आये हैं और ₹1.2 करोड़ फॉर 0.2% इक्विटी इस जोक है। सारी बातचीत और बिज़नेस को इस पोस्ट में एपिसोड के साथ समझने का प्रयास करेंगे।

Hood Discover Truth Business Vision

Shark Tank India Season 2 Hood Discover Truth Application हर किसी के लिए निडर होकर सच बोलने और वास्तविकता की खोज करने का एक मंच है। यह व्यक्तिगत हुए बिना विचारों को निर्भयता से प्रस्तुत करने को प्रत्साहित करना चाहते हैं।

Hood Shark Tank India Episode DateShark Tank India Season 2, Week 8 Episode 40
Hood Shark Tank India Episode Air Date24 February 2023
Hood Founder NameJasveer Singh, Abhishek Asthana, Deepak Kumar
Hood Ask In Shark Tank India ₹1.2 करोड़ फॉर 0.2% इक्विटी
Hood Deal In Shark Tank India ₹60 लाख फॉर 0.54% इक्विटी & ₹60 लाख डेब्ट @12% इंटरेस्ट
Hood Company Valuation₹112 करोड़
Hood Investor NameAman Gupta, Peyush Bansal
Hood Official WebsiteHood Website
Hood Shark Tank India Season 2 Episode 40
Hood Shark Tank India Season 2 Episode 40

Hood Discover Truth Business Founder

  • Jasveer Singh सह संथापक और चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर है।
  • Abhishek Asthana सह संथापक हैं।
  • Deepak Kumar सह संथापक और चीफ टेक्नोलॉजी अफसर है।
Hood Shark Tank India Season 2 Episode 40
Hood Shark Tank India Season 2 Episode 40

About Hood Discover Truth Business

Shark Tank India Season 2 Hood Discover Truth ने एक नया कांसेप्ट बनाया है, जो pseudonymous social network बनता है। इस गुमनामी के साथ लोग अपने कंटेंट को बीए किसी भय और अवरोध के व्यक्त कर सकते हैं। इस बिज़नेस के हेडक्वार्टर गुडगाँव, हरयाणा में स्थित है। एप्लीकेशन सभी लोगों तक B2C मॉडल के रूप में प्रस्तुत होनेवाले हैं। अभी इस एप्लीकेशन को बीटा वर्शन पर बनाया गया है और कई अपडेट और बदलाव को शामिल करनेवाले हैं।

Hood Shark Tank India Season 2 Episode 40
Hood Shark Tank India Season 2 Episode 40

Shark Tank India Season 2 Hood Discover Truth Business का औपचारिक नाम Zorro Internet Private Limited है। इस प्लेटफॉर्म कई प्रख्यात निवेशजनक ने सहयोग दिया है, जैसे विजय शेखर शर्मा (संस्थापक और सीईओ, पेटीएम), आशीष हेमराजानी (संस्थापक और सीईओ, बुकमायशो), रितेश अग्रवाल (संस्थापक और सीईओ, ओयो रूम्स) और कुणाल शाह (संस्थापक और सीईओ, क्रेड) जिसके बारे इंटरनेट पर चर्चाओं के बाद लोगों कि दिलचस्पी और भी बढ़ गयी है।

Hood Discover Truth Application Steps to use

  • Hood Application को डाउनलोड करते ही, इस एप्लीकेशन जानकारों को प्लेस्टोर पर पढ़ सकते हैं।
  • एक गुमनाम व्यक्ति जैसे काले स्वरुप में detective-like glasses and a hat, pop up. होता है , जिसके आगे टैगलाइन है “Express Fearlessly”।
  • एक फोन नंबर, उसके बाद वन टाइम पासवर्ड के साथ आपका अकाउंट सेट हो जायेगा।
  • ऐप आपको खाता निर्माण के हिस्से के रूप में एक pseudonym देता है।
  • इसके बाद आपको अपनी रुचि रखने अवसर मिलता है। इनमें सैलरी कंपेरिज़न, बिहाइंड ब्रेकिंग न्यूज़ और शर्मनाक ऑफिस स्टोरीज़ सहित कई अन्य विषय शामिल हैं।
  • एप्लीकेशन के नीचे की पट्टी नेविगेट करने में मदद करती है। अधिक विषयों या अन्य बेनाम लोगों, को खोजने के लिए नए समूहों की खोज करने के लिए मैग्निफाइंग ग्लास पर क्लिक करके जुड़ सकते हैं और कंटेंट का उपभोग कर सकते हैं।
  • आप कई प्रकार के समूहों के माध्यम से स्क्रॉल कर सकते हैं। सामान्य श्रेणियों में कंपनियां, कॉलेज इत्यादि शामिल है।
  • एक मुद्दा है कि नियम के अंतर्गत में इसमें नंबर, कांटेक्ट लिस्ट और ट्विटर अकाउंट को सिंक्रोनाइजेशन करने के विषय पर कई बातचीत हो रही हैं। दूसरी ओर एप्लीकेशन का प्राथमिक मुद्दा गुमनामी रखते हुए किस तरह ग्राहक को उनके कंटेंट को प्रस्तुत करने दिए जाये।

Hood Discover Truth Business Funding

जनवरी 2022 में $3.2 million – ₹23 करोड़ कूल रक्क्म रेज किये गए थे, जिसकी वैल्यूएशन ₹112 करोड़ है।

Hood Discover Truth Business Statistics

  • नवंबर 2021 को हुड कि शुरुवात कि गयी थी।
  • Hood Business ने अबतक $3.2M फंड रेज किया गया था।
  • 5 लाख से अधिक यूजर Hood Application ने 45 दिन में बनाये हैं।
  • इन्होंने खुदको 5000 groups हैं, जिसमें 7.5 लाख Hood Total User हैं। Hood App के Monthly Active User 2.4 लाख हैं और Daily Active User 60 हजार हैं। इस डेली एक्टिव यूजर में से 10% यूजर माने 6000 लोग इसपर पोस्ट करते हैं। और इस 6000 के 30% माने 1800 new threads हर दिन बनते हैं।

Shark Tank India Season 2 Hood Discover Truth Business Deal

Shark Aman & Shark Peyush’s Offer
₹60 लाख फॉर 0.54% इक्विटी & ₹60 लाख डेब्ट @12% इंटरेस्ट, वैल्यूएशन – ₹112 करोड़ (Last Round)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बिज़नेस पिचर ऑफर स्वीकारते हैं और डील फाइनल करते हैं।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 Hood Discover Truth Business कि एक तरह प्रख्यात निवेशजनक हैं और एक जगह शार्क्स के कमेंट, जिसने इस बिज़नेस के लिए नए विचार से उत्सुकता सबमें बनायी होगी। लेकिन एक व्यावसायिक दृष्टि से इसमें से बिज़नेस के विषय को केस स्टडी रूप में समझें और आउट ऑफ़ बॉक्स बिज़नेस को मूल्यांकन करने के लिए ऐसे बिज़नेस के माध्यम से अवसर का लाभ लेते रहें।

Must Read:

Twisting Scoops Shark Tank India Season 2 Episode 40

Grow It Shark Tank India Season 2 Episode 40

Hood Shark Tank India Episode Date

Shark Tank India Season 2, Week 8 Episode 40

Hood Shark Tank India Episode Air Date

24 February 2023

Hood Founder Name

Jasveer Singh, Abhishek Asthana, Deepak Kumar

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment