Food Tech Business Swiggy के IPO के साथ इस Food Aggregator Business और Instamart में हो रहे बदलाव पर सभी Stakeholders की दिलचस्पी बनी हुई है। इसके अलावा ONDC की शय में उभरते e-commerce platforms के साथ Instamart की प्रतिस्पर्धा के कारण भी इस व्यवसाय पर दबाव भी बन रहा है।
Goverment backed Support से भी बेंगलौर स्थित Startup Business को Online Food Business बनाने कई तरह से सहयोग किया जा रहा है। इस पोस्ट में इंटरनेट पर हो रही swiggy के बारें में महटवायपूर्ण बातों को सरल भाषा में इस पोस्ट में जोड़ा गया है।
Swiggy के IPO के साथ Restaurant Food Aggregation के साथ Instamart पर भी हो रही हैं तैयारी!
Swiggy Eatlist Feature के बारे में Zomato History Delete Feature के साथ प्रदर्शित किया गया था। Zomato Intercity Legends और Blinkit की तरक्की के साथ सामने या रहा है, तो Zepto जैसे e-commerce ने भी Swiggy Instamart के सामने प्रतिस्पर्धा बढ़ दी है।
Food Tech Giant Zomato के founder Deepinder से रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में पूछा गया था ONDC उनके लिए खतरा हो सकता है या नहीं, तब उन्होंने बताया था की पता नहीं है। लेकिन ola और magicpin जैसे बिजनस प्लेयर के नई आयोजना से डिजिटल बिजनस पर विकार भी किया है।
IPO-bound Swiggy पर हो रही इंटरनेट की कुछ खास चर्चा को आप्तक प्रस्तु कर रहे हैं;
Swiggy अपने साथ जुड़े Food Restaurants को अपने व्यवसाय के online presence को बढ़ाने के लिए marketing service भी प्रदान करने की तैयारी कर रहा है।
इस सेवा में social media platforms पर प्रदर्शित करने के विचार से PAN-India में इस सेवा को प्रदान किया जायेगा।
इस विचार पर काम करने Facebook और Instagram के साथ WhatsApp के माध्यम से hyper-local traffic तक विज्ञापन किया जायेगा। इस सेवा में influencer marketing और paid advertisement को शामिल किया जायेगा, जिससे Food Restaurants को विविध Online Platform की मदद से Business Growth करने मौका मिल सके।
Swiggy Instamart को आगे बढ़ाने बड़े e-commerce business जैसे Amazon और Reliance पर अपनी नजर बनाये हुआ है। इसपर काम करने कुछ नए प्रोफेशनल नियुक्त किए गए हैं –
Swiggy Instamart में हिमवंत श्रीकृष्ण कुरनाला (Himavant Srikrishna Kurnala) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष (एसवीपी)[senior vice-president (SVP)] और उत्पाद प्रमुख (head of product ) के तौर पर नियुक्त किया गया है।
Swiggy Organic Segment के लिए मयंक राजवैद्य (Mayank Rajvaidya) फलों और सब्जियों के उपाध्यक्ष (वीपी)[(VP) of fruits and vegetables] के तौर पर नियुक्त किया गया है।
Swiggy FMCG category में मनु शशिधरन (Manu Sasidharan) को quick-commerce शाखा में एसोसिएट वाइस-प्रेसिडेंट (एवीपी) [ associate vice-president (AVP)]के तौर पर नियुक्त किया गया है।
Must Read:
Food Ordering Habits आपके Monthly Budget को हीला सकती हैं!
StartupTN CEO ने बताया की अधिकांश Startup Business Fundraise और Scale करने हिचकिचाते हैं!
Conclusion
Swiggy Food Tech Business की मुख्य बातों के साथ हमनें Tech Aggregator Market की बहुत सारी बातचीत प्रदर्शित की है। सभी मुद्दों पर खबर देखने के साथ Business Entrepreneur के नए कदम को समझने का प्रयास करें और डिजिटल बिजनस को बढ़ावा देने ONDC network और Startup Promotion की आयोजना पर भी खुदकों शिक्षित करें।
आनेवाले समय में Swiggy IPO के वजह से और भी व्यावसायिक बातों को हम आप के सामने प्रस्तुत करेंगे और मार्केट में इस तरह की बिजनस की बातों की तुलना के साथ मार्केट पर गहरी समझ बनाने सरल भाषा में बात करेंगे।