Shark Tank India Thursday episode आज रात ९ बजे दिखाएंगे KG Agrotech, TheSassBar and NuskhaKitchen Shark Tank India Pitch में बिज़नेस की पूरी जानकारी और डील के बिज़नेस आकड़े।
Shark Ghazal Alagh, co-founder and Chief Mama of MamaEarth आज शाम 7:30 बजे exclusive Instagram LIVE आनेवाली हैं । शार्क टैंक इंडिया में शार्क ग़ज़ल पहली बारी दिखेंगी। Mother Son Entrepreneurs को प्रोत्साहन देती हुए शार्क टैंक इंडिया टीज़र में दिख रही Mamaearth Founder ने खुद भी अपना business motherhood emotion में अपने बेटे के लिए product बनाते हुए शुरू किया था ।
Malegaon Farmer Jugaadu Kamlesh Pitching Information
Malegaon Farmer Jugaadu Kamlesh Pitching Hollywood , Bollywood , Tollywood aur Mollywood खुदके गांव मालेगाँव से आकर एक किसान के दर्द को जानते हुए उसके हल बनाये और “Necessity is the mother of invention ” इस कहावत को सिद्ध किया है।
KG Agrotech Founder कौन है ?
Kamlesh Nanasaheb Ghumare KGAgrotech Founder हैं।
Malegaon Farmer Jugaadu Kamlesh ने शार्क टैंक इंडिया में कितने रुपये का निवेश मांगते हैं ?
Rupees 30 lakhs for 10 percent equity Kamlesh Nanasaheb Ghumare KGAgrotech Founder ने शार्क टैंक इंडिया में Initial Ask के तौर पर निवेश मांगते हैं।
KG Agrotech की खाशियत क्या है ? What is the USP of KGAgrotech ?
कीटनाशक छिड़काव (pesticide spraying ), सीडिंग (seeding )और सामान ले जाने(luggage carrying ) के लिए बहुउद्देश्यीय साइकिल (multi purpose bicycle )KGAgrotech शार्क टैंक इंडिया में अपने बिज़नेस के तौर पर पिचिंग में निवेश के लिए लाते हैं।
The Sass Bar – A Vegan Luxury Soap
TheSassBar Founder कौन है ?
Rishika Nayak TheSassBar Founder हैं।
Founder Rishika Nayak ने TheSassBar के लिए शार्क टैंक इंडिया में कितने रुपये का निवेश मांगती हैं ?
Rupees 40 lakhs for 8 percent equity Founder Rishika Nayak ने TheSassBar के लिए शार्क टैंक इंडिया में Initial Ask के तौर पर निवेश मांगती हैं।
TheSassBar की खाशियत क्या है ? What is the USP of TheSassBar ?
TheSassBar एक टिकाऊ (sustainable ), पर्यावरण के अनुकूल (environmental friendly ), पैराबेन – मुक्त (paraben – free ), शाकाहारी लक्जरी साबुन (vegan luxury soap ) है।
Maa Bete ka Business Shark Tank India Ek Baar Aur !
Mother-son duo Alpana Tiwari & Viral Tiwari ने गर्भावस्था के लिए पारंपरिक खाद्य पदार्थ का उत्पाद लेकर business pitch शार्क टैंक इंडिया टीज़र वीडियो में पेश की है।
Nuskha Kitchen Founder कौन है ?
Alpana Tiwari and Viral Tiwari NuskhaKitchen Founder हैं।
Nuskha Kitchen Founder ने शार्क टैंक इंडिया में कितने रुपये का निवेश मांगती हैं ?
Rupees 20 lakhs for 10 percent equity Alpana Tiwari and Viral Tiwari NuskhaKitchen के लिए शार्क टैंक इंडिया में Initial Ask के तौर पर निवेश मांगते हैं।
Nuskha Kitchen की खासियत क्या है ? What is the USP of NuskhaKitchen ?
NuskhaKitchen हर्बल उत्पाद (herbal products ) बनाते हैं। उनके सभी उत्पाद ( product ) प्रमाणित गुणवत्ता (certified quality )और बिना किसी preservative के बनाये जाते हैं।
यह भी पढ़ें:- Nuskha Kitchen Shark Tank India
Conclusion
Maa Bete ka Business पौष्टिक और पारम्परिक खाना , Baap ke Pyaar me Malegaon Farmer Jugaadu Kamlesh की जुगाड़ू बाइसिकल या खाने जैसे दिखनेवाले साबुन में से आज रात Shark Tank India Ghazal Alagh Episode में कौन ले जायेगा डील ?
Womanpreneur Ghazal Alagh भी क्या देंगी Woman in Business को बढ़ावा ? Maa होते हुए Mamaearth की शुरुवात हुई है। एक माँ के साथ माँ के लिए उत्पाद बनानेवाले क्या आज ले जायेंगे डील। Shark Tank India में देखते हैं Start up India का नया नजरिए आज रात ९ बजे SONY TV पर !