Kiosk Kaffee Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Kiosk Kaffee Business के Shark Tank India Season 3 Promo Video में महंगीवाली कॉफी को किफायती दाम पर दिलाने के Coffee Chain को प्रस्तुत किया है। इसके स्वाद को लेकर शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) और शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) के अलग मंतव्य को प्रोमो में बताया गया है।

इस बिज़नेस पिच को देखते हुए आपको भी Theka Coffee की बिज़नेस पिच जरूर याद आ रही होगी, जिन्होंने Kiosk Coffee के Business Concept को शार्क टैंक इंडिया कार्यक्रम पर सिखाया था।

Kiosk Kaffee Vision

कीओस्क काफी विज़न (कीओस्क काफी विज़न) है कि वे India’s fastest growing Premium Cafe Coffee Chain बनने चाहते हैं, जो किफायती दाम पर विविध कॉफ़ी के प्रकार को लोगों तक प्रस्तुत करे।

Kiosk Kaffee Founder

Kiosk Kaffee Founder – संग्राम पाटिल, नीलेश पासालकर और सावन ओसवाल (Sangram Patil, Nilesh Pasalkar and Savan Oswal)

नीलेश पासालकर (Nilesh Pasalkar) ने एम आई टी स्कूल ऑफ़ बिज़नेस (MIT School of Business) से मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (Master of Business Administration) के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

सावन ओसवाल (Savan Oswal) ने बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (Bachelor of Engineering) और उसके बाद मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (Master of Business Administration) के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

उन्होंने कीओस्क काफी बिज़नेस (कीओस्क काफी बिज़नेस) से पहले तकनिकी क्षेत्र में काफी अनुभव जुटाया है, जिसमें उन्नत होकर उन्होंने नेतृत्व करने कि कुशलता भी सीखी है।

Kiosk Kaffee Shark Tank India
Kiosk Kaffee Shark Tank India

About Kiosk Kaffee

2020 में Kiosk Kaffee Coffee Cafe Chain को शुरू किया गया था जो coffees, premium snacks and merchandise in Kiosk, Cafe and Lounge models के रूप में अपने व्यवसाय को बढ़ा रहे हैं। उन्होंने 2 व्यक्ति और एक आउटलेट से शुरू किया था और 2 वर्ष में ₹1.5 करोड़ से ₹7 करोड़ व्यवसाय बना लिया था।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इसके गणित को देखे तो 400% Revenue Increase के साथ बिज़नेस का विस्तार देखा गया। इस वर्ष में 50 नए आउटलेट और आनेवाले वर्ष में 100 आउटलेट को खोलने के प्लान के साथ इस बिज़नेस ने ‘women in coffee’ के विषय में जुड़लार 100+ women employee को बिज़नेस में जोड़ा है।

व्यवसाय में सही मैनेजमेंट प्लान के साथ इस बिज़नेस आकड़ों और प्रोडक्ट दोनों को खरा साबित किया है।

Kiosk Kaffee Business पर कौनसे Shark Judges का Investment के लिए मौजूद हैं ?

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) शार्क अज़हर इक़बाल (Shark Azhar Iqubal) शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) को Kiosk Kaffee Business PromoVideo में मंच पर बताया गया है।

Must Read:

Allter Bamboo Diapers Shark Tank India Business Complete Review

Kiko Live Shark Tank India Business Complete Review

इस Medical Portable Device को Shark Tank India पर Premature Born Babies के लिए बिज़नेस पिच किया!

Conclusion

Kiosk Kaffee Business को Shark Tank India में देखते हुए, आजकल नए कॉफ़ी फ्लेवर बिज़नेस को मार्किट में भी देखने मिल रहा है।

हम चाहते हैं, मार्किट में Beverage Industry में आये ऐसे नए बिज़नेस के नाम को आप सब रिसर्च करके कमेंट में जरूर बतायें। आसान भाषा में व्यवसाय के बारे में समझने के लिए आपके इन नामों से काफी रोचकता बनी रहेग और कॉफ़ी में नए फ्लेवर को विविध स्थलों से जाने भी मिलेगा।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Mamaearth Parent Honasa Consumer Shares में गिरावट! Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16?