Hotel Chain पर Narendra Modi की इस बात से Ritesh Agarwal को OYO Room पर काम करने हुई आसानी!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

OYO Rooms CEO Ritesh Agarwal ने Hotel Chain पर Narendra Modi की बात से हुए प्रभाव के बारे में Ask The Shark की श्रृंखला में Shark Tank India Season 3 में अपने व्यक्तिगत बात को जोड़ते हुए समझाने के प्रयास किया था।

एपिसोड 24 में जब Host Rahul Dua ने ऑडियंस का सवाल रखा, तब Shark Judge ने अपने Startup Business की शुरुवात के वक़्त अपनी माँ की प्रतिक्रिया के बारे में बताया।

अपने इस सफर में जब प्रधान मंत्री ने Hotel Business पर अपनी सकारात्मकता जताई, उससे उनके Business के लिए उनकी माँ के विचार पर कैसे प्रभाव पड़ा, इससे Entrepreneurs प्रेरणा ले सकते हैं।

Oyo Room के Hotel Chain पर Narendra Modi के वाक्य ने Ritesh Agarwal को कैसे मदद की?

OYO Rooms Founder Ritesh Agarwal ने Hotel Chain बनाने की शुरुवात के बारे ऑडियंस के सवाल पर जवाब देते हुए बताया। Host Rahul Dua ने इंदौर से पंकज का सवाल पुछा कि – “नमस्ते रितेश, मेरा Dry Fruits का Business है, Shark Tank India के बाद मेरे सारे जान पहचानवाले, मेरा Business का ज्ञान देने लगे हैं।

अब Business पे ध्यान दूँ, या सबकी सुनूँ ? (I have a Dry-fruits Business. After Shark Tank India, people around me have started giving me a lot of advice related to Business. Now, should I focus on My Business or listen to what people have to say?)”

Ritesh Agarwal ने OYO Rooms के बारे में बताने से पहले उन्हें जवाब दिया कि – “देखिये, सबसे पहले तो पंकज जी आपको मेरी तरफ से नमस्ते। सबसे पहले तो भारत में Shark Tank ने एक तरीके से कहे तो क्रांति, revolution ले आये हैं।

जहाँ पे हर घर में जो बात चल रही है, Business के बारे में Investment के बारे में entrepreneurship के बारे में, तो please कोई भी Business Operator इसका benefit लीजिये, इससे तकलीफ लेने की जगह ! ” इस बातचीत में उन्होंने Business Founder Attitude की और पहले निर्देश किया।

फिर OYO Rooms के साथ Ritesh Agarwal’s Mother के बारे में Ritesh ने बताया कि – “क्योंकि मेरी mother मेरे से बड़ा परेशान रहती थी कि मैं college गया नहीं। बारवी के बाद ही company शुरू कर दी। तो हमेशा कहती थी, बेटा तुम्हारी शादी होगी कैसे ? तुम्हारे profile में क्या लिखा हुआ है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

2016 में जब पहली बार Startup India का उट्घाटन हुआ, तब माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि – मेरे को कई बार लगता है, कि मैं chaiwala बनने की जगह Hotel Chain का Idea क्यों नहीं सोचा! उन्होंने (Ritesh Agarwal’s Mother) वो देखा, उससे उनके दिमाग में Switch आया और उन्होंने कहा, देखिये अगर वो कह रहे हैं, तो शायद वो कुछ समझते हैं, जो मैं नहीं समझती हूँ। उसके बाद से उन्होंने मुझे तकलीफ नहीं दी कॉलेज जाने के मामले में !”

Narendra Modi की Hotel Chain पर इस बात का ज़िक्र करते हुए Ritesh Agarwal ने आगे बताया कि – “मेरा मानना है – Shark Tank उस ही Direction में इसे और आगे बढ़ा रहा है।

उस ही कारण आपको इस चीज़ का pride लेना चाहिए और इसका benefit लीजिये। तो मेरा एक छोटा सा जवाब है। अगर आपको लोग बिज़नेस का आईडिया देते हैं – आप कहिये कि आप 10 पैकेट या 10 प्रोडक्ट बेच दीजिये, फिर मैं आपके advice के बारे में सुनूँगा। Sale का sale और अगर advice पत्ते कि होगी तो advice मिल जायेगी।”

Must Read:

Shark Tank India Season 4 Online Registration Form अब सभी Startup Business Entrepreneurs के लिए Open हो चुकी हैं!

Mark Cuban ने Broadcast.com बेचने के बाद 300 कर्मचारियों को बनाया Crorepati!

Conclusion

Hotel Chain पर Narendra Modi ने जिस तरह 2016 में बात बताई थी, और Ritesh Agarwal ने इसपर इतना पहले भविष्य में OYO Room का Business Idea पर विश्वास जताया था, इससे दूरदर्शी खूबी के बारे में देखने मिल रहा है।

जब हम Business Market के रिसर्च में इतने डूब जायें और उसके बारे में भविष्य पर सही काम कर लेते हैं, तब हम सफल बिज़नेस बना पाते हैं। आपको भी अगर ऐसे Startup Business Story के बारे में मिलती बात को कमेंट में जोड़ना हो, तो हमें जरूर बतायें।

Loading poll ...

Leave a Comment